Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/ Clerk Mains 2022...

IBPS RRB PO/ Clerk Mains 2022 Quant क्विज : 28th September – Arithmetic

IBPS RRB PO/ Clerk Mains 2022 Quant क्विज : 28th September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_2.1TOPIC:  Arithmetic

Q1. एक टंकी को पहला नल 20 मिनट में और दूसरा नल 25 मिनट में भर सकता है। दोनों नलों को 5 मिनट के लिए खुला रखा जाता है और फिर दूसरा नल बंद कर दिया जाता है। टंकी कितने समय में पूरी तरह भर जाएगी? (मिनट में)

(a) 12

(b) 16

(c) 10

(d) 9

(e)15

 Q2. X पुरुष किसी कार्य को प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करते हुए 21 दिनों में कर सकते हैं। X पुरुषों द्वारा लिए गए दिनों की संख्या (x – 1) पुरुषों द्वारा दिन में 6 घंटे काम करने में लिए गए दिनों की संख्या का 70% है। X का मान ज्ञात कीजिए।

(a) 14

(b) 13

(c) 15

(d) 16

(e) 17

Q3.अभिषेक और अविनाश एक ही दिशा में क्रमश: 7 किमी प्रति घंटे और 11 किमी प्रति घंटे के साथ यात्रा करना शुरू करते हैं। पांच घंटे के बाद अविनाश अपनी गति को 1 किमी प्रति घंटे कम कर देता है और अभिषेक अपनी गति को दोगुना कर देता है और एक साथ गंतव्य पर पहुंचते हैं। पूरी यात्रा कितनी देर तक चलती है? (घंटे में)

(a) 9

(b) 12

(c) 15

(d) 10

(e) 5

Q4. दीपक एक वस्तु की कीमत को क्रय मूल्य से d% बढ़ाकर अंकित करता है, d/4% की छूट देता है और d/4% का लाभ प्राप्त करता है। यदि उसकी कीमत को क्रय मूल्य से d/2% बढ़ाकर अंकित करता और d/6% की छूट देता, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या होता?

(a) 250 %

(b) 100 %

(c) 300 %

(d) 150 %

(e) 33 ⅓ %

 Q5. एक दूधवाला पानी के साथ 36 लीटर शुद्ध दूध मिलाता है। अब मिश्रण में पानी का प्रतिशत 25% हो गया है। प्रारंभ में उपस्थित पानी की मात्रा ज्ञात कीजिए। (लीटर में)

(a) 10

(b) 18

(c) 20

(d) 12

(e) 24

Q6. कक्षा A में लड़कों का लड़की से अनुपात 5:4 है जबकि कक्षा B में लड़कियों का लड़कों से अनुपात 1:2 है। कक्षा A में कक्षा B की तुलना में छात्रों की संख्या दोगुनी है। यदि दोनों कक्षाओं को मिला दिया जाए तो लड़कों का लड़कियों से अनुपात क्या होगा?

(a) 14:13

(b) 13:14

(c) 16:11

(d) 11:16

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एक कंपनी में, पुरुष कर्मचारी कुल कर्मचारियों का 70% हैं। 40% पुरुष कंपनी के साथ 2 साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं, बाकी उसके बाद शामिल हुए। कंपनी में कुल 55% कर्मचारी 2 साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं। पिछले 2 वर्षों में कंपनी में शामिल होने वाली महिलाओं का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

(a) 12 %

(b) 3 %

(c) 32 %

(d) 45 %

(e) 13.5 %

Q8. पिता और माता की वर्तमान आयु का अनुपात 8:7 है जबकि पिता और पुत्र की वर्तमान आयु 5:1 है। 4 वर्ष पहले, पिता की आयु का पुत्री की आयु से अनुपात 12:1 था। पुत्र और पुत्री की वर्तमान आयु का योग पिता और माता की आयु के योग का 20% है। माता की वर्तमान आयु का उसकी पुत्री की वर्तमान आयु से अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 5:2

(b) 8:1

(c) 4:1

(d) 5:1

(e) 5:3

Q9. 6 सेमी x 4 सेमी x 6 सेमी के एक ठोस घनाभ में से समान भुजा वाले 3 घनों को काटा जाता है। प्रक्रिया के बाद बचे हुए घनाभ पदार्थ की मात्रा ज्ञात कीजिए। (घन की अधिकतम संभव भुजा है) (सेमी3 में)

(a) 144

(b) 120

(c) 24

(d) 80

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. अजय ने R% चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करने वाली एक योजना में P रुपये की राशि का निवेश किया और पाया कि यह 30 वर्षों में 32P रुपये हो गई। समान दर से समान राशि 12 वर्षों में कितनी हो जाएगी?

(a) 3.2P रुपये

(b) 3.6P रुपये

(c) इनमें से कोई नहीं

(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(e) 4P रुपये

Q11.  मोहन ने 80 रुपये प्रति किलो और 120 रुपये प्रति किलो के दो प्रकार के गेहूं को 1: 3 के अनुपात में मिलाया और इस मिश्रण को 143 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेच दिया। मोहन का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

(a) 25%

(b) 30%

(c) 35%

(d) 40%

(e) 20%

Q12. गुरदीप छाबड़ा 26 वर्षों के कार्य अनुभव के साथ ‘Adda 247’ में शामिल हुए, जिसके कारण ‘Adda 247’ के सभी कर्मचारियों के औसत कार्य अनुभव में एक वर्ष की वृद्धि हुई। यदि प्रारंभ में, ‘Adda 247’ के सभी कर्मचारियों का औसत कार्य अनुभव पाँच वर्ष था, तो ‘Adda 247’ में कर्मचारियों की नई संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 23

(b) 19

(c) 25

(d) 21

(e) 27

Q13. यदि एक वृत्ताकार प्लॉट की बाड़ लगाने की कुल लागत 2816 रुपये है, तो एक वर्गाकार प्लॉट की बाड़ लगाने की लागत क्या होगी, जिसकी भुजा, दिए गये 98.56 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल वाले वृत्ताकार प्लॉट की त्रिज्या से 6.4 मीटर अधिक है। (माने कि वृत्ताकार प्लॉट और वर्गाकार प्लॉट की बाड़ लगाने की प्रति मीटर लागत समान है)

(a) 3860 रुपये

(b) 3820 रुपये

(c) 3840 रुपये

(d) 3800 रुपये

(e) 3880 रुपये

Q14. राम और श्याम एक साझेदारी व्यवसाय में 3:4 के अनुपात में निवेश करते हैं और राम को 5100 रुपये के कुल लाभ में से 2700 रुपये के लाभ के हिस्से के रूप में प्राप्त होता है, तो श्याम के निवेश की अवधि का राम के निवेश की अवधि से अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 3 : 4

(b) 3 : 5

(c) 2 : 3

(d) 1 : 2

(e) 3 : 2

Q15. एक लकड़ी के विक्रेता के पास मेजों की संख्या है जो कुर्सियों की संख्या से 25% अधिक है। प्रत्येक मेज 250 रुपये और प्रत्येक कुर्सी 240 रुपये की दर से क्रमशः 60% मेज और 50% कुर्सियाँ बेची जाती हैं। यदि बेची गई मेजों की संख्या बेची गई कुर्सी की संख्या से 30 अधिक है, तो बेची गई मेजों और बेची गई कुर्सियों के कुल विक्रय मूल्य (रु. में) के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।

(a) 8200

(b) 8100

(c) 9100

(d) 8400

(e) 8500

Solutions:

IBPS RRB PO/ Clerk Mains 2022 Quant क्विज : 28th September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO/ Clerk Mains 2022 Quant क्विज : 28th September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO/ Clerk Mains 2022 Quant क्विज : 28th September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRB PO/ Clerk Mains 2022 Quant क्विज : 28th September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS RRB PO/ Clerk Mains 2022 Quant क्विज : 28th September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS RRB PO/ Clerk Mains 2022 Quant क्विज : 28th September – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_10.1