Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और Clerk Mains...

IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न

प्रिय पाठको,
Computer Questions for IBPS RRB Mains 2017
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. IBPS RRB Mains 2017. मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.


Q1. निम्नलिखित में से कौन सा हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर का संयोजन, कंप्यूटिंग उपकरणों के बीच सूचना साझा करने की सुविधा देता है?
(a) नेटवर्क
(b) पेरिफेरल
(c) एक्सपेंशन बोर्ड
(d) डिजिटल डिवाइस
(e) RFID


Q2. कोडित प्रविष्टियां जो कंप्यूटर सिस्टम तक पहुंच प्राप्त करने के लिए उपयोग की जाती हैं उन्हें ___________ कहा जाता है. 
(a) एंट्री कोड
(b) पासवर्ड
(c) सिक्यूरिटी कमांड
(d) कोड वर्ड्स
(e) एन्क्रिप्शन

Q3. क्लाइंट-सर्वर सिस्टम में किस तरह के कंप्यूटर(अधिकतर समय) क्लाइंट कंप्यूटर होते हैं?
(a) मेनफ्रेम
(b) ALU
(c) माइक्रो कंप्यूटर
(d) CPU
(e) सुपर कंप्यूटर

Q4. एक डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट की पंक्तियों के बीच ऊर्ध्वाधर स्थान की मात्रा को ______ कहा जाता है:
(a) डबल-स्पेस
(b) लाइन स्पेस
(c) सिंगल स्पेस
(d) वर्टीकल स्पेसिंग
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. एम्बेडेड सिस्टम क्या है?
(a) मेल द्वारा आने वाला प्रोग्राम.
(b) प्रोग्राम जो कंप्यूटर का स्थायी हिस्सा है
(c) कंप्यूटर जो एक बड़ा कंप्यूटर का हिस्सा है
(d) कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर सिस्टम जिसने एक बड़े मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल सिस्टम के भीतर फ़ंक्शन समर्पित किया है.
(e) प्रोग्राम जो किसी अन्य सिस्टम का हिस्सा है.

Q6. संभावित अशुद्धि और उनके कारणों का पता लगाने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रोग्राम को आप क्या कहते हैं?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सटेंशन
(b) कुकीज़
(c) डायग्नोस्टिक सॉफ्टवेयर
(d) बूट डिस्केट
(e) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर

Q7. सॉफ़्टवेयर या हार्डवेयर में एक त्रुटि को बग कहा जाता है इसके लिए वैकल्पिक कंप्यूटर शब्दजाल क्या है?
(a) लीच
(b) स्क्विड
(c) स्लग
(d) ग्लीत्च
(e) कोड

Q8. पर्सनल कंप्यूटर मुख्य सर्किट बोर्ड पर कई चिप्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे प्रमुख बोर्ड के लिए आम नाम क्या है जिसमें प्रमुख घटक हैं?
(a) डॉटरबोर्ड
(b) मदरबोर्ड
(c) फादरबोर्ड
(d) ब्रेडबोर्ड
(e) चिपबोर्ड

Q9. निम्नलिखित में से क्या OOP सिद्धांत है?
(a) स्ट्रक्चरड प्रोग्रामिंग
(b) प्रोसडूरल प्रोग्रामिंग
(c) इनहेरिटेंस
(d) लिंकिंग
(e) SQL


Q10. ……………. एक उपयोगकर्ता को पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है जो किसी वेबसाइट पर वापस आ जाता है.
(a) कुकीज़
(b) प्लग-इंस
(c) स्क्रिप्ट्स
(d) ASPs
(e) HTTP

Q11. पुन: प्रयोज्य ऑप्टिकल भंडारण के लिए आम तौर पर संक्षिप्त शब्द क्या होगा – 
(a) CD
(b) DVD
(c) ROM
(d) RW
(e) RAM

Q12. निम्नलिखित में से क्या सबसे छोटा भंडारण है?
(a) मेगाबाइट
(b) गीगाबाइट
(c) टेराबाइट
(d) किलोबाइट
(e) बिट

Q13. निम्नलिखित में से क्या कैथोड रे ट्यूब के साथ सबसे उपयुक्त रूप से संबंधित है?
(a) कीबोर्ड
(b) माउस
(c) मॉनिटर
(d) मदरबोर्ड
(e) इनपुट डिवाइस

Q14. बिट्स को किस ओएसआई मॉडल की परत पर फ़्रेम में पैक किया जाता है?
(a) डेटा लिंक
(b) ट्रांसपोर्ट
(c) फिजिकल
(d) प्रेजेंटेशन
(e) एप्लीकेशन

Q15. ओएसआई मॉडल में ऊपर से नीचे की परतें हैं:
(a) एप्लीकेशन, प्रेजेंटेशन, सेशन, ट्रांसपोर्ट, नेटवर्क, डेटा लिंक, फिजिकल
(b) सेशन, प्रेजेंटेशन, डाटा लिंक,ट्रांसपोर्ट, MAC, नेटवर्क, फिजिकल
(c) फिजिकल, डाटा लिंक, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट, सेशन, प्रेजेंटेशन, एप्लीकेशन
(d) प्रेजेंटेशन, एप्लीकेशन, सेशन, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट, डाटा लिंक, फिजिकल
(e) एप्लीकेशन, एन्क्रिप्शन, नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट, लॉजिक लिंक कण्ट्रोल, फिजिकल

You may also like to read:
    IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1      IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1