Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और Clerk Mains...

IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न

प्रिय पाठको,

Computer Questions for IBPS RRB Mains 2017
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. IBPS RRB Mains 2017. मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.

Q1. EBCDIC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Extended Binary Coded Decimal Interchange Code
(b) Enlarged Binary Code Digital Interchange Code
(c) Extended Bilingual Coded Decimal Interchange Code
(d) Encoded Bilingual Coded Division Interchange Code
(e) उपरोक्त में से कोई भी सही नहीं है



Q2. __________ पोर्ट विशेष प्रकार के संगीत वाद्ययंत्रों को ध्वनि कार्ड से जोड़ता है.
(a) MIDI
(b) CPU
(c) USB
(d) BUS
(e) OCR

Q3. उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर स्थापित कौन सा प्रोग्राम नेटवर्क पर अनुरोध करने या भेजने में सहायता करता है
(a) Paint
(b) File Manager
(c) Browser
(d) Word
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q4. ________ अप्रसारित वस्तुओं का एक संग्रह है.
(a) information
(b) data
(c) memory
(d) reports
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. किस प्रकार की प्रणाली खुद को नए परिस्थितियों में सीख और समायोजित कर सकती है?
(a) डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(b) एक्सपर्ट सिस्टम
(c) ज्योग्राफिकल सिस्टम
(d) न्यूरल नेटवर्क
(e) फ़ाइल बेस्ड सिस्टम

Q6. WORM का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Write Once Read Many
(b) Wanted Once Read Memory
(c) Wanted Original Read Memory
(d) Write Original Read Memory
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन ट्रांजिस्टर के आविष्कारक थे?
(a) वाल्टर हौसर ब्रेटेन
(b) जॉन विलियम
(c) जॉन बार्डिन
(d) चार्ल्स बैबेज
(e) दोनों (a) और (c)

Q8. __________ का अर्थ है कि डेटाबेस में मौजूद डेटा सही, सुसंगत और विश्वसनीय है.
(a) डाटा रिडनडेंसी
(b) डाटा इंटरग्रिटी
(c) डाटा रिलाएब्लिटी
(d) डाटा कंसिस्टेंसी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. डाटाबेस भाषा की सुविधा है जो हमें डेटाबेस में कुछ अभिलेखों तक पहुंचने की अनुमति देती है, जिसे __________ कहा जाता है
(a) Query
(b) Forms
(c) Reports
(d) Tables
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से क्या समस्त कार्य नहीं है?
(a) MIN
(b) MAX
(c) AVG
(d) COUNT
(e) इनमे से कोई नहीं

Q11. किसी रिलेशन के प्रत्येक एट्रिब्यूट के लिए, अनुमत मानों के एक सेट को उस एट्रिब्यूट का __________ कहा जाता है.
(a) Domain
(b) Relation
(c) Set
(d) Schema
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. __________ ऑपरेशन दो ‘समान रूप से संरचित’ तालिकाओं के एक सेट यूनियन का प्रदर्शन करता है.
(a) यूनियन
(b) जॉइन
(c) प्रोडक्ट
(d) इंटरसेक्ट
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. एक ट्यूपल क्या है?
(a) पंक्ति
(b) प्रोजेक्शन
(c) फील्ड
(d) यूनियन
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. रिलेशनल डेटाबेस में, एक फील्ड क्या है:
(a) लेबल
(b) सूचना की तालिका
(c) संबंधित रिकॉर्ड का समूह
(d) जानकारी की श्रेणी
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. मैक्रोज़ Excel 2016 में किस टैब में उपलब्ध है?
(a) Insert
(b) Format
(c) View
(d) Data
(e) Home


CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1