Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और Clerk Mains...

IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न

प्रिय पाठको,

Computer Questions for IBPS RRB Mains 2017
आज लगभग सभी क्षेत्रो में कम्प्यूटर दक्षता महत्वपूर्ण है और कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है. IBPS RRB Mains 2017. मैन्स परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रश्नों का अभ्यास कीजिये.

Q1.  संचार चैनल नेटवर्क किसमें सभी मशीनों द्वारा साझा किया जाता है:
(a) ब्रॉडकास्ट नेटवर्क
(b) युनिकास्ट नेटवर्क
(c) मल्टीकास्ट नेटवर्क
(d) इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. ब्लूटूथ किसका एक उदाहरण है:
(a) पर्सनल एरिया नेटवर्क
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(c)वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(d) वाइड एरिया नेटवर्क
(e) सॉलिड स्टेट स्टोरेज

Q3. एक सिस्टम द्वारा प्रयुक्त प्रति परत एक प्रोटोकॉल, प्रोटोकॉल की एक सूची, को क्या कहा जाता है: 
(a) प्रोटोकॉल आर्किटेक्चर
(b) प्रोटोकॉल स्टैक
(c) प्रोटोकॉल सूट
(d) प्रोटोकॉल एप्लीकेशन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से किस परिदृश्यों में नेटवर्क जमान होता है?
(a) नोड समाप्ति के मामले में
(b) जब एक सिस्टम टर्मिनेट हो जाता है
(c) जब दो नोड्स के बीच संबंध समाप्त हो जाते हैं
(d) ट्रैफिक ओवरलोडिंग के मामले में
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से क्या नेटवर्क की भौतिक या तार्किक व्यवस्था को संदर्भित करता है?
(a) टोपोलॉजी
(b) रूटिंग
(c) नेटवर्किंग
(d) सबनेट्टिंग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q6. निम्नलिखित में से किस टोपोलॉजी में बहु कनेक्शन की आवश्यकता होती है?
(a) स्टार
(b) मेश
(c) रिंग
(d) बस
(e) ट्री

Q7. एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन __________ परत का कार्य है.
(a) ट्रांसपोर्ट
(b) सेशन
(c) एप्लीकेशन
(d) फिजिकल
(e) प्रेजेंटेशन

Q8. कौन सा भौतिक परत डिवाइस एक लैन खंड से आच्छादित क्षेत्र को विस्तारित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है?
1. स्विच
2. NIC
3. हब
4. रिपीटर
5. RJ45 ट्रांसरिसिवर
(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) 3 और 4
(d) 5 केवल
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से क्या राउटर के कार्य का वर्णन करता है?
(a) पैकेट स्विचन
(b) पैकेट फ़िल्टरिंग
(c) इंटरनेटवर्क संचार
(d) पथ चयन
(e) उपरोक्त सभी

Q10. __________ एक कंप्यूटर नेटवर्क है जो आमतौर पर एक शहर या एक बड़े परिसर में विस्तृत होता है.
(a) LAN
(b) DAN
(c) MAN
(d) WAN
(e) इनमे से कोई नहीं

Q11. MAN का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Micro area network
(b) Metropolitan area network
(c) Macro area network
(d) Mix area network
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. IPv6 एड्रेस का आकार कितना है?
(a) 32 बिट्स
(b) 128 बाइटस
(c) 64 बिट्स
(d) 128 बिट्स
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. P2P का क्या अर्थ है? 
(a) Peer To Peer
(b) Peek to peek
(c) Past to past
(d) Pair to pair
(e) उपरोक्त सभी

Q14. एक इंट्रानेट का क्या अर्थ है:
(a) एक संगठन का एक लैन
(b) एक संगठन की सभी शाखाओं को जोड़ने वाला एक वाइड एरिया नेटवर्क
(c) एक कॉर्पोरेट कंप्यूटर नेटवर्क
(d) एक संगठन के सभी कंप्यूटरों को जोड़ने और इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करने वाला एक नेटवर्क
(e) इनमे से कोई नहीं


Q15. कंप्यूटर नेटवर्क में फ़ायरवॉल क्या है?
(a) नेटवर्क की भौतिक सीमा
(b) कंप्यूटर नेटवर्क का एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) अनधिकृत पहुंच को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया एक सिस्टम
(d) एक वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
(e) इनमे से कोई नहीं

You may also like to read:
    IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1      IBPS RRB PO और Clerk Mains 2017 के लिए कंप्यूटर प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1