Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता...

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 15 अक्टूबर 2019

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 15 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019  है? यदि हाँ,  तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं उनमें से कुछ केंद्र की ओर जबकि कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न खाना पसंद है. 
B को मोमोस पसंद है और वह G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D और G के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं और उनमें से किसी को न तो चॉकलेट न ही आइसक्रीम पसंद है. C को सैंडविच पसंद है और वह D के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो आइसक्रीम पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है वह H के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. E, B का निकटतम पडोसी नहीं है लेकिन वह C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.  G, E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. C और A समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. D बाहर की ओर उन्मुख है. F को बर्गर पसंद नहीं है और वह E के ठीक बाएं बैठा है. A, C का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसे बर्गर पसंद है वह H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. H को आइसक्रीम और पिज़्ज़ा पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे पिज़्ज़ा पसंद है वह केंद्र की ओर उन्मुख है. G के निकटतम पड़ोसियों का मुख एक दूसरे के विपरीत दिशा की ओर है. E को या तो चॉकलेट या पास्ता पसंद है. वह व्यक्ति जिसे ब्राउनी पसंद है वह चॉकलेट पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जिसे पास्ता पसंद है वह आइसक्रीम पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.


Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को बर्गर पसंद हैं?
(a) B
(b) E
(c) F
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को पिज़्ज़ा पसंद हैं?
(a) C
(b) F
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) वह व्यक्ति जिसे मोमोस पसंद हैं
(c) A
(d) वह व्यक्ति जिसे ब्राउनी पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. G को निम्नलिखित में से कौन सा खाद्य पर्दार्थ पसंद है?
(a) पास्ता
(b) पिज़्ज़ा
(c) चॉकलेट
(d) ब्राउनी
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति F के बाएं से तीसरे बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) C
(b) A
(c) E
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं


Solution (1-5):


IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 15 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


































S1. Ans.(d)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(d)


Directions (6-10):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट :51 watch 11 Pretty 21 New 10 Lord 41
चरण I: Lord watch 11 Pretty 21 New 10 41 51
चरण II: Lord New watch 11 Pretty 10 21 41 51
चरण III: Lord New Pretty watch 10 11 21 41 51
चरण IV: Lord New Pretty watch 1 4 9 25 36
चरण IV उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट:Zapak 13 hit 15 vision 16 Far 22 kilo 18 yard 12


Q6.चरण III में ‘vision’ का स्थान क्या है?
(a) बाएं से छठा
(b) दायें से पांचवां
(c) बाएं से चौथा
(d) दायें से छठा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7.निम्नलिखित में से कौन सा चरण V में दायें से सातवें स्थान पर होगा?
(a) zapak
(b) yard 
(c) 13
(d) 15 
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8.  उपरोक्त इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9.  निम्नलिखित में से कौन सा चरण निम्नलिखित आउटपुट होगा? `Far hit kilo vision yard zapak 12 13 15 16 18 22′ 
(a) III
(b) IV 
(c) VI
(d) V 
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. यदि एक इनपुट का चरण III निम्नलिखित है, तो इनपुट क्या है?
`Lord cute junk 15 18 punch gun 23 28 35′ 
(a) Lord cute 15 18 cute punch gun 35 28 23 
(b) 35 Lord cute 15 18 punch gun 23 28 junk 
(c) cute junk Lord 15 18 punch gun 23 28 35 
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Direction (6-10):
Sol.Students let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to solve it. As a first step let’s first understand the logic behind the Output. If you will see the final output you will observe the following: The machine arranges the words and the numbers in each step. As for words, 
(a) The words are arranged in alphabetical order from left to right
(b) The numbers are arranged in descending order from right to left. 
(c) However after arranging all the numbers, square of the sum of both the digits of the number is written in last step.
Input: Zapak 13 hit 15 vision 16 Far 22 kilo 18 yard 12.
Step I: Far zapak 13 hit 15 vision 16 kilo 18 yard 12 22
Step II: Far hit zapak 13 15 vision 16 kilo yard 12 18 22
Step III: Far hit kilo zapak 13 15 vision yard 12 16 18 22
Step IV: Far hit kilo vision zapak 13 yard 12 15 16 18 22
Step V: Far hit kilo vision yard zapak 12 13 15 16 18 22
Step VI: Far hit kilo vision yard zapak 9 16 36 49 81 16.


S6. Ans.(d)
S7. Ans.(a)
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(d)


Direction (11-13):दिए गये प्रश्नों में प्रतीकों  #, &, @ और $ को निम्न अर्थों के रूप में प्रयोग किया गया है, जैसा नीचे उदाहरण में दिया गया है. दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये  :
नोट :  जो निर्देश दिए गये हैं, वे सही दिशा के सूचक हैं.
P#Q  –  P, Q की दक्षिण दिशा में है.
P@Q  –  P, Q की उत्त्तर दिशा में है.
P&Q  – P, Q की पूर्व दिशा में है.
P$Q  –  P, Q की पश्चिम दिशा में है.
बिंदु A, बिंदु B की @10 मीटर है। बिंदु E, बिंदु Dकी&6मीटर है। बिंदु G, बिंदु F की $10मीटर है। बिंदु C, बिंदु B की &20मीटर है. बिंदु E,बिंदु F की # 5मीटर है। बिंदु D, बिंदु C की @5 मीटर है।


Q11. B के सन्दर्भ में बिंदु F की दिशा क्या है?
(a) #@
(b) @&
(c) $#
(d) @$
(e) &# 


Q12. यदि बिंदु P, बिंदु B से &8 मी है, तो बिंदु P और D के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 16 मी
(b) 25 मी
(c) 12 मी
(d) 13 मी
(e) 18 मी 
Q13. A के सन्दर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
(a) $@
(b) $&
(c) #&
(d) @$
(e) #@


Solution (11-13):


IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 15 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1




















S11. Ans.(b)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(c)


Direction (14-15): निम्नलिखित निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उतर दीजिए।
महत्वपूर्ण प्रश्नों के विषय में निर्णय करने में, यह अपेक्षित है कि अभ्यर्थी ‘प्रबल’ और ‘कमजोर’ तर्क जो प्रश्न से सम्बन्धित है, उनके मध्य निर्णय लेने में सक्षम हो। कमजोर तर्क प्रश्न के तुच्छ पहलुओं से संभवत प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित नहीं हो सकते हैं। नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न के बाद दो तर्क I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कौन सा तर्क ‘प्रबल’ है और कौन सा ‘कमजोर’। अपना उत्तर दीजिए :


Q14. कथन: क्या केवल प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों(NGOs) को ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्यक्रम (PDS) के तहत जनता को वस्तु वितरित करने के लिए अधिकृत किया जाना चाहिए?   
तर्क:
I.हां, यह कदम कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उपयोगी होगा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वस्तुओं की आपूर्ति की कालाबाजारी जैसी विभिन्न समस्याओं पर नजर रखी जा सकेगी। 
II.हाँ, गैर सरकारी संगठनों ने कई अवसरों पर सरकार की मदद की है।  
(a) यदि केवल तर्क I प्रबल है 
(b) यदि केवल तर्क II प्रबल है 
(c) यदि या तर्क I या तर्क II प्रबल है 
(d) यदि न तो तर्क I और न तर्क II प्रबल है 
(e) यदि तर्क I और II  दोनों प्रबल हैं


Q15. कथन: क्या केंद्र सरकार के कर्मचारियों का अवकाश कम किया जाना चाहिए? 
तर्क: 
I.हां, कार्यदिवसों की संख्या में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य को गति मिलेगी, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को उचित समय में इन कर्मचारियों से सर्विस मिल पाएगी। 
II.हां, छुट्टियाँ कर्मचारियों को आलसी बनाती हैं और लंबे समय तक काम करने की कर्मचारियों की क्षमता को कम कर देती हैं।
(a) यदि केवल तर्क I प्रबल है 
(b) यदि केवल तर्क II प्रबल है 
(c) यदि या तर्क I या तर्क II प्रबल है 
(d) यदि न तो तर्क I और न तर्क II प्रबल है 
(e) यदि तर्क I और II  दोनों प्रबल हैं


Solution (14-15):
S14. Ans.(a) 
Sol. Only I is strong because it will make the PDS programme more meaningful and purposeful. II is weak because it adds nothing substantial to the statement.
S15. Ans.(a) 
Sol. II is weak argument because it wrongly assumes that vacation makes employees lazy and less hardworking. I is strong because lesser vacation ensures higher working days. And no doubt increase in the number of working days will reduce the work pending.


How to Prepare for RRB PO Mains 2019 | Exam pattern | Last Year analysis:

You may also like to Read: