प्रिय छात्रों,
आज हमने कुछ आयु संबंधित प्रश्नों को शामिल किया हैं और आपको इसे 13-14 मिनट के भीतर करने का प्रयास करना होगा.यदि आप इसे निर्धारित समय में पूरा करने में असफल रहते हैं,फिर दुबारा से पूर्ण बल के साथ प्रयास करें.ये संख्यात्मक अभियोग्यता के प्रश्न IBPS RRB परीक्षा, IBPS PO और IBPS Clerk जैसी परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण हैं
Q1. A की आयु B की आयु की 1/6 है. 10 वर्ष के बाद B की आयु C की आयु की दोगुनी होगी. यदि 8 वर्ष पहले C का आठवां जन्मदिन मनाया गया, तो A की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 5 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. सचिन 10 वर्ष पहले अजय की आयु का दोगुना है. यदि 10 वर्ष बाद सचिन की आयु 40 वर्ष होगी तो अजय की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 20 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. छात्रों के दो समूह, जिनकी औसत आयु 20 साल और 30 वर्ष है, मिलकर एक तीसरा समूह बनाते है, जिसकी औसत आयु 23 वर्ष है. पहले समूह में छात्रों की संख्या का दूसरे समूह में छात्रों की संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 5 : 2
(b)2 : 5
(c)7 : 3
(d)5 : 3
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. बहन की आयु उसके भाई की आयु की 3 गुनी है. 5 वर्ष बाद बहन की आयु अपने भाई की दो गुनी हो जाएगी. कितने वर्ष पहले, बहन की आयु उसके भाई की आयु की 6 गुना थी?
(a) 1 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. एक कक्षा की औसत आयु 15.8 वर्ष है. कक्षा में लड़कों की औसत आयु 16.4 वर्ष है और लड़कियों की औसत आयु 15.4वर्ष है. कक्षा में लड़को की संख्या का लड़कियों की संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 1 : 2
(b) 3 : 4
(c) 2 : 3
(d) 5: 6
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. एक पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की दोगुनी है 20 वर्ष पूर्व, वह अपने पुत्र से बारह बार बड़ा था .उनकी वर्तमान आयु कितनी हैं?
(a) 24, 12
(b) 44, 22
(c) 48, 24
(d) 40, 26
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. यदि डेनिस की वर्तमान आयु उसके पिता केथ की वर्तमान आयु की एक तिहाई है, और 5 वर्ष पूर्व उसके पिता की आयु की एक चौथाई थी, तो 5 वर्ष बाद उसके पिता केथ की आयु कितनी होगी?
(a) 25 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 50 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. A, B और C की कुल आयु 185 वर्ष है. B की आयु A की आहू की दोगुनी है और C,A की तुलना में 17 वर्ष बड़ा है, तो फिर A, B और C की क्रमश: आयु कितनी हैं
(a) 40, 86 और 59 वर्ष
(b) 42, 84 और 59 वर्ष
(c) 40, 80 और 65 वर्ष
(d) 70, 54 और 45 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. सरीता और गौरी की वर्तमान आयु का गुणनफल 320 है. आठ वर्ष बाद, सरिता की आयु गौरी की आयु की तीन गुनी होगी. गौरी के जन्म के समय सरिता की आयु कितनी थी?
(a) 40 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 48 वर्ष
(d) 36 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. 3 वर्ष पहले एक पति, पत्नी और पुत्र की औसत आयु 27 वर्ष थी और 5 वर्ष पहले उसकी पत्नी और पुत्र की औसत आयु 20 वर्ष थी. पति की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 35 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. एक वयस्क कक्षा की औसत आयु 40 वर्ष है. 12 नये छात्र जिनकी औसत आयु 32 वर्षहै, कक्षा में शामिल हो जाते हैं, जिससे कक्षा की औसत आयु 4 वर्ष कम हो जाती है. कक्षा में छात्रों की मूल संख्या कितनी थी:
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. एक आदमी की आयु उसके बेटे की आयु की 3 गुनी है. 15 वर्ष पूर्व, आदमी की आयु उसके बेटे की आयु की 9 गुनी थी. 15 वर्ष बाद आदमी की आयु कितनी होगी?
(a) 45 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 75 वर्ष
(d) 65 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. A और B की आयु का अनुपात 4: 5 है. यदि B की वर्तमान आयु और 5 वर्ष बाद A की आयु के बीच का अंतर 3 वर्ष है, तो A और B की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 68 वर्ष
(b) 72 वर्ष
(c) 76 वर्ष
(d) 64 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. एक आदमी की आयु, 10 साल पहले उसकी आयु,की 125% है, लेकिन 10 वर्ष बाद उसकी आयु की 83 1/3% है. उसकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 45 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(c) 55 वर्ष
(d) 60 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. यदि श्याम की वर्तमान आयु से 6 वर्ष घटाए जाते हैं और शेष को 18 से विभाजित किया जाता है, तो उसकेपोते अनुप की वर्तमान आयु प्राप्त होती है. यदि अनूप महेश से 2 वर्ष छोटा है, जिसकी आयु 5 वर्ष है, तो श्याम की आयु कितनी है?
(a) 48 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 84 वर्ष
(d) 96 वर्ष
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
CRACK IBPS PO 2017