Topic – Practice Set
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं, कुछ का मुख उत्तर की ओर है, और कुछ का मुख दक्षिण की ओर है। जिनका मुख उत्तर की ओर है उन्हें रंग पसंद है और जिनका मुख दक्षिण की ओर है उन्हें फल पसंद हैं। A और कीवी पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य चार से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। D, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। H और C, जिसे नीला रंग पसंद है, के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। G, E के दायें से चौथे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। वह व्यक्ति जिसे आम पसंद है वह G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। H न तो A का और न ही D का निकटतम पड़ोसी है। A को हरा रंग पसंद है। वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह अंगूर पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। E को कीवी पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। B, सेब पसंद करने वाले के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सफ़ेद रंग पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) A
(c) वह व्यक्ति जिसे अंगूर पसंद हैं
(d) वह व्यक्ति जिसे कीवी पसंद है
(e) B
Q2. G और पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) दो
Q3. F के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) F को अंगूर पसंद है
(b) D, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है
(c) F और C के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं
(d) F को सफेद रंग पसंद है
(e) सभी सत्य हैं
Q4. H के सन्दर्भ में C का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) ठीक दायें
(d) बायें से दूसरा
(e) ठीक बायें
Q5. निम्नलिखित में से किसे सेब पसंद है?
(a) E
(b) H
(c) D
(d) G
(e) A
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके साथ दो कथन I और II दिए गये हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए:
(a) कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) या तो कथन I या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों का डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) दोनों कथनों I और II का डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q6. J, K, L और M में से कौन सबसे पहले ऑफिस पहुंचा है?
I. J, L के बाद और M से पहले ऑफिस पहुंचा है, लेकिन ऑफिस पहुंचने वालो में अंतिम से दूसरे स्थान पर नही रहता है
II. K, M के बाद ऑफिस पहुंचा है
Q7. A, B, C, D और E में से प्रत्येक की ऊंचाई अलग-अलग है, निम्नलिखित में से दूसरा सबसे छोटा कौन है?
I. D, A और B से लम्बा है
II. E, C से छोटा है और D से लंबा है
Q8. एक परिवार में पांच व्यक्ति यानी P, Q, R, S और T हैं। S, P से किस प्रकार संबंधित है?
I. T, P का कजिन है और Q, जिसका विवाह S के साथ हुआ है, का पुत्र है
II. R, P का पिता है और S का भाई है। Q, S की पत्नी है
Q9. A, B, C, D, E और F केंद्र की ओर मुख करके एक वृत्त में बैठे हैं, निम्नलिखित में से कौन D के ठीक दायें बैठा है?
I. A का मुख B की ओर है। B और D के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है।
II. D, A, जो C के ठीक बायें बैठा है, के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q10. सात डिब्बे एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा डिब्बा H के ठीक ऊपर रखा गया है?
I. डिब्बा B और F, जो डिब्बा L के ठीक ऊपर रखा गया है, के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं।
II. डिब्बा L और डिब्बा H के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा L, डिब्बा H के नीचे रखा गया है।
Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
“Quad Core processor clocks” को ‘&5Z &5V $9V &8L’ के रूप में लिखा जाता है
“Massive internal memory” को ‘$7Z &8Z &7V’ के रूप में लिखा जाता है
“Which makes multitasking” को ‘$7R $6Z &11Z’ के रूप में लिखा जाता है
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘Snapdragon’ के लिए कूट क्या है?
(a) &10L
(b) $10Z
(c) $ 7Z
(d) &10Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘shade owners’ के लिए क्या कूट है?
(a) $6Z $7V
(b) $6Z &7V
(c) &6Z $7V
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में कूट ‘&8R’ का क्या अर्थ है?
(a) yellow
(b) in
(c) blue
(d) Bright
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘blue heaven love’ के लिए कूट क्या है?
(a) &5V &6Z &5V
(b) $5V &8Z $5V
(c) &8Z $5V $5V
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘&8L &6L &5V’ निम्न में से किसके लिए कूट है?
(a) Cloths colour blue
(b) Shade in blue
(c) Is in blue
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions