Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022...

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 10th August – Coding decoding and Puzzle

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 10th August – Coding decoding and Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic –  Coding decoding and Puzzle

Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।

कूट भाषा में,

‘Meeting among high authority’ को ‘git   fat   rat   sit’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Authority plans meeting among’ को ‘sit   sno   fat   git’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Pollution increase meeting authority’ को ‘mat   sit   git   ate’ के रूप में लिखा जाता है,

‘High meeting increase inquiry’ को ‘git   fry   rat   ate’ के रूप में लिखा जाता है.

Q1. ‘high authority’ के लिए क्या कूट होगा?

(a) mat   git

(b) rat   sit

(c) fat   rat

(d) git    rat

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द को ‘ate’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) Increase

(b) Authority

(c) Meeting

(d) Pollution

(e) या तो Increase या Pollution

Q3. ‘plans’ के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कूट है?

(a) mat

(b) git

(c) rat

(d) sit

(e) None of these

Q4. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘git’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) Inquiry

(b) Authority

(c) Meeting

(d) Pollution

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q5. ‘plans pollution inquiry’ के लिए क्या कूट होगा?

(a) sno   mat   fry

(b) sno   fry   sit

(c) fry   mat   ate

(d) git   rat    sno

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।

एक निश्चित कूट भाषा में:

“Laptop and gadgets expensive” को “lk, ji, ui, mk” के रूप में कूटबद्ध किया गया है, 

“Expensive are not costly” को “ji, ni, bi, di” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

“Laptop are cheap product” को “mk, bi, gi, si” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

“Gadgets product always costly” को “ui, si, di, vi” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

Q6. ‘cheap product’ के लिए क्या कूट है?

(a) di   gi

(b) gi   ni

(c) gi   si

(d) di   si

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. ‘costly’ के लिए निम्नलिखित में से क्या कूट है?

(a) ni

(b) bi

(c) di

(d) vi

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q8. ___________ को ‘ji vi’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है.

(a) Cheap expensive

(b) Always cheap

(c) Expensive costly

(d) Always expensive

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘gi’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) Laptop

(b) Are

(c) Cheap

(d) Product

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘gadgets’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) lk

(b) bi

(c) ui

(d) vi

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

एक अलमारी में सात शेल्फ A, B, C, D, E, F और G एक के ऊपर एक हैं। सबसे नीचे वाले शेल्फ की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी शेल्फ की संख्या 7 है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।

शेल्फ G शीर्ष दो शेल्फ में से एक है। शेल्फ़ B, शेल्फ़ C के ठीक ऊपर है। न तो शेल्फ़ C और न ही शेल्फ़ E सबसे नीचे वाली शेल्फ़ है। शेल्फ़ G और शेल्फ़ D के बीच दो शेल्फ़ हैं। शेल्फ़ D और शेल्फ़ A के बीच तीन शेल्फ़ हैं।

Q11. सबसे नीचे कौन सा शेल्फ है?

(a) B

(b) A

(c) F

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. शेल्फ D के ठीक नीचे निम्न में से कौन-सी शेल्फ है?

(a) F

(b) E

(c) B

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. शेल्फ A और शेल्फ B के मध्य कितनी शेल्फ हैं?

(a) एक 

(b) दो 

(c) तीन 

(d) तीन से अधिक 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सी शेल्फ शीर्ष पर है?

(a) F

(b) E

(c) G

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) शेल्फ F, शेल्फ E के ठीक नीचे है

(b) शेल्फ A शेल्फ G के ठीक ऊपर है

(c) शेल्फ G शेल्फ A के ठीक ऊपर है

(d) शेल्फ D शेल्फ E के ठीक ऊपर है

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 10th August – Coding decoding and Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 10th August – Coding decoding and Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 10th August – Coding decoding and Puzzle | Latest Hindi Banking jobs_8.1