Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO prelims Exam Analysis...

IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020: विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts,13 सितम्बर, शिफ्ट-1

 

IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020: विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts,13 सितम्बर, शिफ्ट-1 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB PO Shift-1 Exam Analysis 2020 (13 September 2020)

आज 13 सितम्बर IBPS RRB PO शिफ्ट-1 समाप्त हो गई है. IBPS RRB PO 2020 परीक्षा के आयोजन का आज दूसरा और अंतिम दिन है. आज भी भी IBPS RRB PO prelims Exam को 5 शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा. जो स्टूडेंट्स आज इस परीक्षा में या आगे किसी अन्य बैंकिंग परीक्षा में बैठने वाले हैं उनकी मदद के लिए हम इस शिफ्ट का detailed exam analysis और good attempts यहाँ बताएँगे. इस शिफ्ट में बैठने वाले उम्मीदवारों के अनुसार IBPS RRB PO Prelims Shift-1 का समग्र स्तर ( overall level) आसान से माध्यम था और यह पिछली शिफ्ट्स के समान ही थी. इस परीक्षा में 2 सेक्शन थे – रीजनिंग एबिलिटी(Reasoning Ability) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड(Quantitative Aptitude). इस वर्ष की परीक्षा में और साथ ही दोनों वर्गों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. परीक्षा से पहले दिए गए निर्देश राज्य के अनुसार क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध थे.

Overall Analysis & Good Attempts for IBPS RRB PO Prelims 2020 Shift-1 of 13 September

13 सितम्बर 2020 शिफ्ट 1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार हम exam analysis और review प्रदान कर रहे हैं. इस शिफ्ट में औसत अच्छे प्रयास इस प्रकार हैं 

Subject Good Attempts
Reasoning Ability 28 – 33
Quantitative Aptitude 25 – 31
Total 54 – 59

IBPS RRB PO Prelims Memory Based Question Papers- Download Free Pdf for IBPS RRB Paper

Also Check,

IBPS RRB Officer Scale-I Prelims Exam’s Section-wise Analysis 2020

प्रत्येक अनुभाग में पूछे जाने वाले टॉपिक्स से प्रश्नों की संख्या और कठिनाई स्तर के साथ पूछे जाने वाले विषय के IBPS RRB PO शिफ्ट -1 विस्तृत विश्लेषण (13 सितंबर को आयोजित) निम्नलिखित हैं:


Reasoning Ability (Easy to Moderate)

इस शिफ्ट में पूछी गई पजल और बैठने की व्यवस्था इस प्रकार थी:

  • Box based puzzle
  • Floor + Flat Puzzle (10 floors, flat A and flat B)
  • Linear seating arrangement with uncertain number of people facing north
  • Linear seating arrangement with 9 people
  • Classification Puzzle (Colours and Department)

यहाँ उन टॉपिक्स का पूरा विवरण है, जो 13 सितम्बर 2020 पर आयोजित IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2020 शिफ्ट 1 में प्रश्न पूछे गए थे:

Topics No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 25
Easy to Moderate
Coding Decoding 5 Easy
Blood Relation 3 Easy
Alphabet based 1 Easy
Number based 1 Easy
Inequality 5 Easy
Total 40 Easy to Moderate



Quantitative Aptitude (Easy to Moderate) 

DI के तीन सेट थे- Tabular DI के 2 सेट, Caselet DI और एक Line Chart. आज आयोजित शिफ्ट -1 में इस खंड का स्तर मध्यम से आसान था और कल की परीक्षा से कोई बदलाव नहीं हुआ.

Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 15
Easy to Moderate
Wrong Number Series 5 Easy
Quadratic Equation 5 Easy to Moderate
Arithmetic Word Problems 15
Easy to Moderate
Total 40
Easy to Moderate

Arithmetic word problems में आयु, सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, समय और दूरी, नाव और धारा, कार्य और समय आदि के प्रश्न शामिल थे.

12 सितम्बर को आयोजित IBPS RRB PO prelims Exam के सभी शिफ्ट का विश्लेषण – 

Also Check,

Team Bankersadda wishes you all the best for upcoming exams !!!

Register with Adda247 for IBPS RRB Mains Preparation 2020

IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020: विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts,13 सितम्बर, शिफ्ट-1 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Shift-1 FAQs

Q. 13 सितंबर को आयोजित आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2020 परीक्षा शिफ्ट -1 के लिए अच्छे प्रयास क्या हैं?
Ans. औसत अच्छे प्रयास 54 से 59 हैं.

Q.13 सितंबर को आयोजितIBPS RRB PO Prelims Exam  Shift-1 में क्या बदलाव देखे गए?

Ans. आज की पहली शिफ्ट में कोई ख़ास बदलाव नहीं हुए थे.

Q.13 सितंबर को आयोजित परीक्षा की पहली शिफ्ट में कितनी पज़ल्स पूछी गईं?

Ans. पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के 5 सेट थे यानी 25 सवाल

IBPS RRB PO prelims Exam Analysis 2020: विस्तृत विश्लेषण और Good Attempts,13 सितम्बर, शिफ्ट-1 | Latest Hindi Banking jobs_4.1