TOPIC: Data
Interpretation
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक शहर में तीन स्कूल अर्थात् : A, B और C हैं। प्रत्येक स्कूल में विद्यार्थियों को केवल हिंदी, केवल अंग्रेजी और दोनों भाषाएं ज्ञात हैं।
स्कूल A में विद्यार्थियों की कुल संख्या 1600 है। स्कूल C में केवल हिंदी जानने वाले विद्यार्थियों की संख्या, स्कूल A में कुल विद्यार्थियों का 40% है और स्कूल A में केवल एक भाषा जानने वाले कुल विद्यार्थी, समान स्कूल में दोनों भाषा जानने वाले विद्यार्थियों के बराबर हैं तथा स्कूल A में केवल हिन्दी जानने वाले विद्यार्थियों का, केवल अंग्रेजी जानने वाले विद्यार्थियों से अनुपात 2: 3 है। सभी स्कूलों में केवल हिन्दी जानने वाले विद्यार्थी, स्कूल A के कुल विद्यार्थियों के बराबर हैं, उन विद्यार्थियों को छोड़कर जो केवल अंग्रेजी जानते हैं। स्कूल B में केवल अंग्रेजी जानने वाले विद्यार्थियों का, स्कूल C में केवल अंग्रेजी जानने वाले विद्यार्थियों से अनुपात 1: 4 है और सभी स्कूलों में केवल अंग्रेजी जानने वाले विद्यार्थियों का औसत 460 है। स्कूल C में दोनों भाषा जानने वाले विद्यार्थी, स्कूल A में केवल हिन्दी जानने वाले विद्यार्थियों का आधा हैं। स्कूल B में कुल विद्यार्थी, केवल हिन्दी जानने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थियों का 3/4 हैं।
Q1. स्कूल A में कुल विद्यार्थी जो केवल एक भाषा जानते हैं, स्कूल B में कुल विद्यार्थियों, जो दोनों भाषाएँ जानते हैं, से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 45%
Q2. स्कूल B और C में मिलाकर केवल अंग्रेजी जानने वाले कुल विद्यार्थियों का, स्कूल B में कुल विद्यार्थियों से अनुपात कितना है?
(a) 3 : 2
(b) 7 : 5
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 5 : 3
(e) 15 : 14
Q3. सभी स्कूलों में केवल अंग्रेजी जानने वाले विद्यार्थियों के औसत एवं स्कूल B और C में मिलाकर केवल एक भाषा जानने वाले विद्यार्थियों के 3/4 का योग कितना है?
(a) 1735
(b) 1335
(c) 1220
(d) 1525
(e) 1785
Q4. स्कूल B में कुल विद्यार्थियों का 40%, स्कूल A में केवल हिन्दी जानने वाले विद्यार्थियों के आधे से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 140%
(b) 110%
(c) 90%
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 130%
Q5. सभी तीन स्कूलों में कुल विद्यार्थियों के औसत एवं स्कूल B और C में दोनों भाषायें जानने वाले विद्यार्थियों के औसत का अंतर कितना है?
(a) 920
(b) 840
(c) 890
(d) 990
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. जनवरी में एक अन्य व्यक्ति अनुराग द्वारा बनाए गए प्रश्नों की संख्या, जनवरी में अभी द्वारा बनाए गए कुल प्रश्नों और जून में सतीश द्वारा बनाए गए कुल प्रश्नों का औसत है। जनवरी में अनुराग द्वारा और फरवरी में अभि द्वारा बनाए गए कुल प्रश्नों का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 481
(b) 357
(c) 383
(d) 327
(e)428
Q7. मई, जून और जुलाई में मिलाकर अभि द्वारा बनाए गए प्रश्नों का औसत 680 है। तो, जुलाई में अभि द्वारा बनाए गए प्रश्नों की संख्या, फ़रवरी में सतीश द्वारा बनाए गए प्रश्नों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 60%
(b) 65%
(c) 82%
(d) 70%
(e) 55%
Q8. यदि मार्च में सतीश द्वारा बनाए गए प्रश्नों की कुल संख्या का 3/4 अभि द्वारा जांच किए जाते हैं और शेष बिना जांच किए रह जाते हैं, तो बिना जांच किए प्रश्नों का जनवरी और फरवरी में अभि द्वारा बनाए गए प्रश्नों के औसत से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 9 : 7
(b) 13 : 9
(c) 9 : 11
(d) 13 : 11
(e)11 : 9
Q9. मार्च और अप्रैल में अभि द्वारा बनाए गए प्रश्नों की औसत संख्या, मई और जून में दोनों के द्वारा बनाए गए कुल प्रश्नों का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 12%
(b) 23%
(c) 32%
(d) 15%
(e) 27%
Q10. जनवरी, अप्रैल और जून में सतीश द्वारा बनाए गए प्रश्नों की औसत संख्या क्या है?
(a) 1280
(b)1066
(c) 1340
(d) 1156
(e) 1032
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material