Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के...

IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

यह समय आगामी IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. हाल ही में, पोर्ट ब्लेयर में भारत और किस देश के बीच समन्वयित पेट्रोल (कॉरपेट) का 29वां संस्करण शुरू हुआ.
(a) ओमान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) इंडोनेशिया
(e) श्री लंका


Q2. भारत की प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 के प्रावधानों के अनुसार____________ कोकी गई थी.
(a) 11 मई 1992
(b) 10 मई 1989
(c) 12 अप्रैल 1992
(d) 10 अप्रैल 1994
(e) 14 मार्च 1994

Q3. भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) डॉ राजीव लोखंडे
(b) प्रो आशुतोष शर्मा
(c) प्रो. कपिल मनोहर
(d) डॉ अमित रस्तोगी
(e) प्रो. अमोल अस्थाना

Q4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट के इंटीग्रेटीड केस मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ किया. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
(a) जगदीश सिंह खेहर
(b) मनोहर जे कानिया
(c) स्वप्निल सरोहा
(d) कमल नारायण
(e) सौरभ गंगवार


Q5. बंगाल में बैंकिंग संकट के बाद ________ वर्ष में पहली बार बैंकों के साथ जमा जमा बीमा की अवधारणा को ध्यान में रखा गया है.. 
(a) 1941
(b) 1933
(c) 1961
(d) 1948
(e) 1919

Q6. जमा बीमा निगम (डीआईसी) विधेयक 21 अगस्त, 1961 को संसद में पेश किया गया था. इसे संसद द्वारा पारित करने के बाद, विधेयक को 7 दिसंबर, 1961 को राष्ट्रपति की सहमति मिली और जमा बीमा अधिनियम, 1961, 01 जनवरी ______को लागू किया गया था-
(a) 1962
(b) 1975
(c) 1956
(d) 1949
(e) 1935

Q7. भारतीय रिज़र्व बैंक को 14 जनवरी 1971 को प्रवर्तित कर सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी को सीजीसीआई नामित किया गया था. CGCI में पहले “C” का क्या अर्थ है?
(a) Common
(b) Conclusion
(c) Corporation
(d) Concept
(e) Credit

Q8. हाल ही में, न्यू यॉर्क भारतीय फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ट निर्देशक और सर्वश्रेष्ट अभिनेता का पुरस्कार किसको दिया गया?
(a) प्रकाश झा
(b) रिया सेन
(c) अनुराग कश्यप
(d) कोंकोना सेन शर्मा
(e) किरण कुमारी

Q9. निम्नलिखित में से किन जहाजों को 30 से अधिक वर्षों तक सेवा के बाद हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा को निलंबित किया गया है?
(a) आईएनएस कारवार
(b) आईएनएस खुर्री
(c) आईएनएस काकीनाडा
(d) दोनों (a) और (c)
(e) दोनों (a) और (b)


Q10. भारतीय रेल ने हाल ही में 1,000 से अधिक ट्रेनों को बिना गार्ड के चलाने के लिए EoTT उपकरणों के अधिग्रहण के लिए 100 करोड़ रुपए के ग्लोबल टेंडर जारी करने का निर्णय लिया है. EoTT में ‘TT’ का क्या अर्थ है?
(a) Ticket Training
(b) Train Telemetry
(c) Train Telepathy
(d) Train Telecommunication
(e) Truncated Telepathy


Q11. सरकार ने सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव ____________  को एक शीर्ष स्तर नौकरशाही फेरबदल द्वारा अपने नए रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया है.
(a) पीयूष मिश्रा
(b) सत्यम बंसल
(c) सुप्रिया गंगवार
(d) संजय मित्रा
(e) महेश सेन

Q12. उत्तराखंड के राज्यपाल कौन है?
(a) ईएस लक्ष्मी नरसिम्हन (अतिरिक्त प्रभार)
(b) श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल
(c) राम नाइक
(d) कृष्ण कांत पॉल
(e) ताथगेट रॉय

Q13. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान कृषि और किसान कल्याण मंत्री कौन हैं?
(a) राधा मोहन सिंह
(b) कलराज मिश्र
(c) जुआल ओरम
(d) प्रकाश जावड़ेकर
(e) थवार चंद गहलोत

Q14. बोत्सवाना की राजधानी है –
(a) तेहरान
(b) नियामे
(c) बुजुंबुरा
(d) थिम्पू
(e) गबोरोने

Q15. डीआईसी विधेयक 21 अगस्त 1961 को संसद में पेश किया गया था. DIC में D का अर्थ क्या है?
(a) Distance
(b) Development
(c) Deposit
(d) Demand
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

You may also like to Read:
IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.