Q1. हाल ही के सार्वजनिक मामलों के सूचकांक (पीएआई) 2017 की सूची में निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य शासन में सबसे ऊपर है?
(a) कर्नाटक
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) महाराष्ट्र
(e) केरल
Q2. हाल ही में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति चार दिवसीय राज्य यात्रा पर भारत आए थे. फिलिस्तीन के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) अजलायन शेख
(b) ज़हूर गौलीम मका
(c) महमूद ज़ालिमान
(d) महमूद अब्बास
(e) महकमा ख़जान
Q3. निम्न में से किस टेनिस खिलाड़ी ने डोमिनिक थियम को हराकर अपना पांचवां मैड्रिड ओपन खिताब 2017 जीता और विश्व के टॉप चार में प्रवेश किया?
(a) राफेल नडाल
(b) नोवाक जोकोविच
(c) रोजर फेडरर
(d) एंडी मरे
(e) आंद्रे आगासी
Q4. निम्नलिखित में से किस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर ने ब्रिटिश जिओलॉजिकल सर्विसेज के साथ सहयोग किया है?
(a) अजमगढ़
(b) वाराणसी
(c) मुजफ्फरपुर
(d) झारग्राम
(e) छपरा
Q5. मुद्रा(MUDRA) का उद्देश्य विभिन्न फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस जैसे गैर-कॉरपोरेट लघु व्यवसाय क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.
(a) बैंकों
(b) एनबीएफसी
(c) एमएफआई
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. मुद्रा लिमिटेड के रूप में एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी मुद्रा बैंक ……….. की सहायक कंपनी के रूप में स्थापित की गई है?
(a) SIDBI
(b) IDBI
(c) RBI
(d) NABARD
(e) SBI
Q7. किस साल में एशिया का पहला निर्यात प्रोसेसिंग ज़ोन (ईपीजेड) स्थापित किया गया था?
(a) 1959
(b) 1971
(c) 1965
(d) 1956
(e) 1975
Q8. निम्नलिखित में से किस भारतीय पहलवान ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में थेमेन के 65 किलो फ्री स्टाइल वर्ग में कोरिया के ली सैंग-चूल को हराकर स्वर्ण पदक जीता?
(a) सुशील कुमार
(b) योगेश्वर दत्त
(c) बजरंग पुनिया
(d) साक्षी मलिक
(e) नरसिंह यादव
Q9. हाल ही के सार्वजनिक मामलों के सूचकांक (पीएआई) 2017 की सूची में निम्न में से कौन सा भारतीय राज्य शासन में सबसे नीचे है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) बिहार
(e) मध्य प्रदेश
Q10. निम्नलिखित में से विदेश मंत्रालय के विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार को शामिल करने के लिए पहले आउटरीच कार्यक्रम ‘विदेश संपर्क’ की मेजबानी किस भारतीय राज्य ने की?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) तेलंगाना
Q11. केरल के वर्तमान राज्यपाल कौन है?
(a) ईएसएल नरसिम्हा
(b) पी. आर. रंगसामी
(c) रामेश्वर ठाकुर
(d) पलानीसामी सतशिवम
(e) सुशिल कुमार शिंदे
Q12. निम्नलिखित में से साइलेंट वैली नेशनल पार्क किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम
(e) मेघालय
Q13. विश्व पर्यावरण दिवस को निम्नलिखित में से किस तारीख पर मनाया जाता है?
(a) 10 जून
(b) 22 जून
(c) 18 जून
(d) 4 जून
(e) 5 जून
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा G7 का सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) जर्मनी
(d) रूस
(e) कनाडा
Q15. IBA का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Indian Banks’ Allocation
(b) Indian Banks’ Association
(c) Institute Banks’ Association
(d) Indian Banks’ Assembly
(e) Indian Billing Association