Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB के रीजनिंग सेक्शन में...

IBPS RRB के रीजनिंग सेक्शन में कैसे लायें Good Marks..?

IBPS RRB के रीजनिंग सेक्शन में कैसे लायें Good Marks..? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How to Get Good Marks in Reasoning Section of IBPS RRB?

IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा में, केवल दो सेक्शन होते हैं – रीजनिंग सेक्शन और क्वांट सेक्शन. इसलिए आपको दोनों सेक्शन्स में अच्छा स्कोर करना होगा. क्योंकि, यही सेक्शन आपको मेंस में भी क्रैक करने होंगे. हम आपको कहना चाहेंगे कि रीजनिंग सेक्शन में अच्छा स्कोर करना ज्यादा ज़रूरी है, क्योंकि यह कम समय में आपको ज्यादा मार्क्स दिला सकता है. यह केवल आपके लॉजिक पर ही depend करता है.  रीजनिंग सेक्शन में 40 अंकों के 40 प्रश्न होते हैं। कई छात्रों के मन में यह सवाल है कि वे IBPS RRB के रीजनिंग सेक्शन में अच्छे अंक कैसे ला सकते हैं? हम आपको सबसे अच्छी Strategy देंगे ताकि आप रीजनिंग सेक्शन में Maximum marks ला सकें। रीजनिंग सेक्शन थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप सही से Practice करते हैं तो आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में, हम चर्चा करेंगे कि आप IBPS RRB परीक्षा के रीजनिंग सेक्शन में अच्छे अंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं।  

IBPS RRB परीक्षा में रीज़निंग में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करें? (How to get good marks in Reasoning in IBPS RRB Exam?)


आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा में तार्किक क्षमता यानी reasoning section  एक महत्वपूर्ण सेक्शन्स में से एक होता है। आमतौर पर, रीजनिंग में 35+ स्कोर करना IBPS RRB परीक्षा में एक अच्छा स्कोर है, यह आपके total marks को भी बढ़ाता है।

1. सबसे पहले आपको , रीजनिंग सेक्शन के महत्वपूर्ण विषयों या important topics को जानना चाहिए और उनकी  level of difficulty को समझना चाहिए। 

 

रीजनिंग के सबसे अपेक्षित विषय हैं (The most expected topics of reasoning are : )

  1. बैठक व्यवस्था और पज़ल्स (Seating Arrangement and Puzzles)
  2. रक्त संबंध (Blood Relations)
  3. असमानता प्रश्न (Inequality Questions)
  4. कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  5. दिशा ज्ञान और  रैंकिंग(Direction Sense & Ranking)
  6. न्याय वाक्य(Syllogism)
  7. अक्षरांकीय श्रृंखला (Alphanumeric Series)
  8. इनपुट आउटपुट (Input-Output)


ऊपर दिए गये इन topics से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए छात्रों को इन विषयों को अच्छी तरह से कवर करने की आवश्यकता है ताकि आप परीक्षा को क्रैक कर सकें।

2. अच्छी तैयारी के लिए आपके लिए सबसे ज्यादा ज़रुरी है – best study material का होना.  रीजनिंग सेक्शन के लिए प्रैक्टिस करने और तैयारी करने के लिए सबसे अच्छी स्टडी मटीरियल चुनें क्योंकि बेस्ट स्टडी मटीरियल आपके कॉन्सेप्ट्स को क्लियर कर सकता है और आप IBPS RRB Exam केstandards को अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर सकते हैं। Adda247 की best online live classes में से एक रीजनिंग विषय के लिए डिज़ाइन किए गए Special live classes  हैं, जहां आप best faculty के साथ अपने  concepts को clear  कर सकते हैं, और टेस्ट सीरीज़ में, आपको परीक्षा के लिए अभ्यास ( practice ) के लिए ढेरों प्रश्न मिलेंगे, जिनसे आप टेस्ट सीरीज़ की मदद से अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्र का विश्लेषण (analyze your strong and weak area ) कर सकते हैं।


 

3. पज़ल्स और बैठक व्यवस्था

बैंकिंग परीक्षाओं में रीजनिंग सेक्शन का पज़ल्स और बैठक व्यवस्था महत्वपूर्ण टॉपिक्स है. बैठक व्यवस्था कई प्रकार की होती है जैसे: रैखिक(linear), गोलाकार(circular), त्रिकोणीय(triangular), आयताकार(rectangular) और कभी-कभी हेक्सागोनल भी, पज़ल्स में फ्लोर, टेबुलर रूप, रक्त संबंध, आदि और कई variables परीक्षा के कठिनाई स्तर को बढ़ाने के लिए शामिल किये जाते हैं. IBPS RRB परीक्षा में पज़ल्स और  बैठक व्यवस्था से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं, 35 में से 15 से अधिक प्रश्न इस टॉपिक से हो सकते हैं.


4. कोडिंग डिकोडिंग : यह तार्किक क्षमता का एक आसन टॉपिक माना जा सकता है, इसलिए इसके प्रश्नों को परीक्षा में कभी भी न छोड़ें. इससे  3-5 प्रश्न हो सकते है  इसका अभ्यास करने के लिए अगर आप ट्रिक्स सीखना चाहते हैं तो adda247 app अभी डाउनलोड करें.


5. रक्त -सम्बन्ध : इस  परीक्षा में रक्त संबंध से 1-3 प्रश्न पूछे जा सकते हैं. यह एक आसान टॉपिक है अगर आपने अपने concepts क्लियर कर लिए है तो इस टॉपिक के सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत ही कम समय में दे सकते हैं. रक्त सम्बन्ध से सम्बंधित कभी-कभी पजल या बैठने की व्यवस्था से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं. इसके लिए एक बार अपना concept क्लियर कर लें. 

6. असमानता : यह टॉपिक अधिक से अधिक आपके प्रैक्टिस की मांग करता है. IBPS RRB परीक्षा के लिए यह टॉपिक   भी imporatant है.इसके प्रश्न कई प्रकार से पूछे जा सकते है पर अगर आपने अच्छे से तैयारी की है तो आप आसानी से उत्तर दे सकते हैं. इस टॉपिक से 3-5 प्रश्न हो सकते हैं. 

7. डाटा पर्याप्तता : डाटा पर्याप्तता पर आधारित प्रश्नों में 2 या 3 कथन हो सकते हैं, जो प्रश्नों के कठिनाई स्तर पर आधारित होते हैं.  इस विषय पर कुल 3-5 प्रश्न होंगे, जिसे आप आसानी से हल कर सकते हैं.



8. दिशा ज्ञान : विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से अभ्यास करें. इसके लिए आप Adda247 या bankersadda की भी मदद ले सकते हैं.  इसके3-5  प्रश्न परीक्षा में हो सकते हैं. इसलिए अच्छी तरह से अभ्यास करें कि सभी प्रकार के प्रश्नों को आप हल कर सकें.


Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates


Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020


 

IBPS RRB के रीजनिंग सेक्शन में कैसे लायें Good Marks..? | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB के रीजनिंग सेक्शन में कैसे लायें Good Marks..? | Latest Hindi Banking jobs_5.1