IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2025 कल से देशभर के विभिन्न केंद्रों पर शुरू हो रही है, जिससे लाखों बैंकिंग अभ्यर्थियों में उत्साह और हलचल बढ़ गई है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और संस्थान ने परीक्षा दिवस के लिए सभी दिशानिर्देश भी साझा किए हैं।
उम्मीदवारों को अपने रिपोर्टिंग टाइम, वैध फोटो आईडी और जरूरी दस्तावेजों के साथ समय से पहले केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है। इस साल प्रतियोगिता और भी कड़ी होने की उम्मीद है, इसलिए अभ्यर्थियों को अपने अंतिम समय के रिवीजन पर ध्यान केंद्रित करते हुए शांत मन से परीक्षा देने की तैयारी करनी चाहिए।
IBPS RRB क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 जारी, अभी करें डाउनलोड
IBPS RRB परीक्षा तिथि 2025 – PO, क्लर्क और स्केल 2 और 3 – महत्वपूर्ण तिथियां
IBPS RRB PO और Clerk परीक्षा के लिए एक प्रभावी अध्ययन योजना तैयार करने के लिए, उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होनी चाहिए. नीचे दी गई तालिका में IBPS RRB 2025 परीक्षा से संबंधित सभी प्रमुख तिथियां दी गई हैं।
| IBPS RRB Exam Date 2025 | |
| Activity | Important Dates |
|---|---|
| IBPS RRB Clerk Prelims Exam Date | 6, 7, 13, 14 दिसम्बर 2025 |
| IBPS RRB PO (Mains) Exam | 28 दिसम्बर 2025 |
| IBPS RRB Officer Scale 2, 3 Exam | 28 दिसम्बर 2025 |
| IBPS RRB Clerk (Mains) Exam | 01 फरवरी 2026 |
IBPS RRB Clerk परीक्षा तिथि 2025
IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 6, 7, 13, 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी, और क्लर्क मेन परीक्षा 2025, 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और परिणामों के जारी होने की तिथियों पर नजर रखनी चाहिए। इन तिथियों से उम्मीदवार अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से योजना बना सकते हैं.
IBPS RRB Scale-II & III परीक्षा तिथि 2025
IBPS RRB स्केल-II और स्केल-III की परीक्षा 28 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी समय पर पूरी करें.
IBPS RRB PO प्रीलिम्स तिथि 2025
IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 हाल ही मे 22, 23 नवम्बर 2025 को आयोजित की गई है. इसके सफल उम्मीदवारों के लिए IBPS RRB PO मेन परीक्षा 28 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण की तिथियों के साथ-साथ एडमिट कार्ड जारी होने और परिणाम घोषित होने की जानकारी भी रखनी चाहिए. यह तिथियां उम्मीदवारों को संगठित रहने और प्रत्येक चरण के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करेंगी.



RRB Section Controller Exam Date 2025 जा...
Bank Exam Alert 2026: जानिए कब आएगा कौन-...
UP Home Guard Exam Date 2025-26 नोटिस Ou...


