IBPS RRB New Exam Date 2025 Out: इंतज़ार हुआ खत्म! आईबीपीएस ने आखिरकार RRB 2025 परीक्षा की नई तिथियां जारी कर दी हैं। नवीनतम आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, अब RRB PO (Officer Scale-I), RRB Clerk (Office Assistant), Officer Scale-II और Officer Scale-III पदों की परीक्षाएं नवंबर 2025 से दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि मेंस परीक्षा दिसंबर 2025 और फरवरी 2026 में संपन्न होगी। यह बड़ी अपडेट फिलहाल गूगल पर तेजी से ट्रेंड कर रही है, क्योंकि लाखों उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
IBPS RRB भर्ती देश की सबसे लोकप्रिय बैंकिंग परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। ऐसे में नई परीक्षा तिथियों की घोषणा से अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति दोबारा तय करने में बड़ी मदद मिलेगी। बता दें कि इस भर्ती के तहत प्रारंभिक (Prelims) और मुख्य (Mains) परीक्षा के साथ-साथ Officer Scale-I उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू राउंड भी आयोजित किया जाएगा।
IBPS RRB Exam Date 2025 Out
IBPS RRB परीक्षा तिथि 2025 के अनुसार, ऑफिसर स्केल-I (PO) परीक्षा नवम्बर 2025 में आयोजित की जाएगी. वहीं ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) परीक्षा दिसम्बर 2025 में आयोजित होगी. इसके अतिरिक्त, ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III के एकल परीक्षा तिथियां 28 दिसम्बर 2025 को निर्धारित की गई. इन तिथियों का ध्यान रखते हुए उम्मीदवार अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से योजनाबद्ध कर सकते हैं.
IBPS RRB Exam Date 2025 for PO, Clerk and Scale 2 & 3: Important Dates
IBPS RRB PO और Clerk परीक्षा के लिए एक प्रभावी अध्ययन योजना तैयार करने के लिए, उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होनी चाहिए. नीचे दी गई तालिका में IBPS RRB 2025 परीक्षा से संबंधित सभी प्रमुख तिथियां दी गई हैं।
IBPS RRB Exam Date 2025 | |
Activity | Important Dates |
---|---|
IBPS RRB PO Prelims Exam Date | 22, 23 नवम्बर 2025 |
IBPS RRB PO (Mains) Exam | 28 दिसम्बर 2025 |
IBPS RRB Officer Scale 2, 3 Exam | 28 दिसम्बर 2025 |
IBPS RRB Clerk Prelims Exam Date | 6, 7, 13, 14 दिसम्बर 2025 |
IBPS RRB Clerk (Mains) Exam | 1 फरवरी 2026 |
IBPS RRB PO Exam Date 2025
IBPS RRB PO परीक्षा कैलेंडर अनुसार 2025 के तहत, PO प्रीलिम्स परीक्षा 22, 23 नवम्बर 2025 को आयोजित होगी. इसके सफल उम्मीदवारों के लिए IBPS RRB PO मेन परीक्षा 28 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण की तिथियों के साथ-साथ एडमिट कार्ड जारी होने और परिणाम घोषित होने की जानकारी भी रखनी चाहिए. यह तिथियां उम्मीदवारों को संगठित रहने और प्रत्येक चरण के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करेंगी.
IBPS RRB Clerk Exam Date 2025
IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 6, 7, 13, 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी, और क्लर्क मेन परीक्षा 2025, 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और परिणामों के जारी होने की तिथियों पर नजर रखनी चाहिए। इन तिथियों से उम्मीदवार अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से योजना बना सकते हैं.
IBPS RRB Scale-II & III Exam Date 2025
IBPS RRB स्केल-II और स्केल-III की परीक्षा 28 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी समय पर पूरी करें.
इन्हे भो पढ़ें:-