Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Exam Date 2025

IBPS RRB New Exam Date 2025 Out: IBPS RRB परीक्षा तिथि जारी, देखें PO, क्लर्क और स्केल 2 और 3 ऑफिसर्स एग्जाम डेट

IBPS RRB New Exam Date 2025 Out: आईबीपीएस ने आधिकारिक नोटिस जारी कर संशोधित IBPS RRB 2025 परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। इस बार RRB PO (Officer Scale-I), RRB Clerk (Office Assistant), Officer Scale-II और Officer Scale-III पदों के लिए नई तिथियां तय की गई हैं। संशोधित शेड्यूल के अनुसार, IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर 2025 से दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जबकि मेंस परीक्षा दिसंबर 2025 और फरवरी 2026 में होगी। यह अपडेट उन लाखों उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।

IBPS भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, और इसलिए परीक्षा तिथियों की पहले से जानकारी होना अभ्यर्थियों को तैयारी की दिशा तय करने में मदद करता है। IBPS RRB 2025 परीक्षा के तहत प्रारंभिक (Prelims) और मुख्य (Mains) परीक्षाएं निर्धारित हैं, साथ ही Officer Scale-I के लिए इंटरव्यू चरण भी आयोजित किया जाएगा।

IBPS RRB Notification 2025 PDF – Check Now

IBPS RRB Exam Date 2025 Out

IBPS RRB परीक्षा तिथि 2025 के अनुसार, ऑफिसर स्केल-I (PO) परीक्षा नवम्बर 2025 में आयोजित की जाएगी. वहीं ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) परीक्षा दिसम्बर 2025 में आयोजित होगी. इसके अतिरिक्त, ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III के एकल परीक्षा तिथियां 28 दिसम्बर 2025 को निर्धारित की गई. इन तिथियों का ध्यान रखते हुए उम्मीदवार अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से योजनाबद्ध कर सकते हैं.

IBPS RRB Vacancy 2025 Out: PO और Clerk पदों पर 13,217 भर्तियाँ, देखें State Wise और Category Wise लिस्ट

Click Here to IBPS RRB Apply Online 2025 for 13000+ Vacancies

IBPS RRB Exam Date 2025 for PO, Clerk and Scale 2 & 3: Important Dates

IBPS RRB PO और Clerk परीक्षा के लिए एक प्रभावी अध्ययन योजना तैयार करने के लिए, उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होनी चाहिए. नीचे दी गई तालिका में IBPS RRB 2025 परीक्षा से संबंधित सभी प्रमुख तिथियां दी गई हैं।

IBPS RRB Exam Date 2025
Activity Important Dates
IBPS RRB PO Prelims Exam Date 22, 23 नवम्बर 2025
IBPS RRB PO (Mains) Exam 28 दिसम्बर 2025
IBPS RRB Officer Scale 2, 3 Exam 28 दिसम्बर 2025
IBPS RRB Clerk Prelims Exam Date 6, 7, 13, 14 दिसम्बर 2025
IBPS RRB Clerk (Mains) Exam 1 फरवरी 2026

Bank Mahapack

IBPS RRB PO Exam Date 2025

IBPS RRB PO परीक्षा कैलेंडर अनुसार 2025 के तहत, PO प्रीलिम्स परीक्षा 22, 23 नवम्बर 2025 को आयोजित होगी. इसके सफल उम्मीदवारों के लिए IBPS RRB PO मेन परीक्षा 28 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण की तिथियों के साथ-साथ एडमिट कार्ड जारी होने और परिणाम घोषित होने की जानकारी भी रखनी चाहिए. यह तिथियां उम्मीदवारों को संगठित रहने और प्रत्येक चरण के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करेंगी.

IBPS RRB Clerk Exam Date 2025

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 6, 7, 13, 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी, और क्लर्क मेन परीक्षा 2025, 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और परिणामों के जारी होने की तिथियों पर नजर रखनी चाहिए। इन तिथियों से उम्मीदवार अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से योजना बना सकते हैं.

IBPS RRB Scale-II & III Exam Date 2025

IBPS RRB स्केल-II और स्केल-III की परीक्षा 28 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी समय पर पूरी करें.

Related Posts 

IBPS RRB PO Previous Year Papers IBPS RRB Clerk Previous Year Papers
IBPS RRB PO Syllabus IBPS RRB Clerk Syllabus
IBPS RRB PO Salary IBPS RRB Clerk Salary
IBPS RRB PO Eligibility IBPS RRB Clerk Eligibility Criteria
IBPS RRB PO Cut Off IBPS RRB Clerk Cut Off
prime_image

FAQs

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 कब होगी हैं?

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 6, 7, 13, 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी.

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 कब होगी हैं?

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 की तिथियां 22, 23 नवम्बर 2025 हैं.

IBPS RRB क्लर्क (मेन) परीक्षा 2025 कब आयोजित होगी?

IBPS RRB क्लर्क (मेन) परीक्षा 2025 1 फरवरी 2026 को आयोजित होगी.

IBPS RRB ऑफिसर स्केल-II और III की परीक्षा किस तिथि को आयोजित होगी?

IBPS RRB ऑफिसर स्केल-II और III के लिए एकल परीक्षा 28 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी.

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: