Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Exam Date 2025

IBPS RRB Exam Date 2025: IBPS RRB परीक्षा तिथि 2025 जारी, चेक करें PO, क्लर्क और स्केल 2 & 3 ऑफिसर्स एग्जाम डेट

आईबीपीएस कैलेंडर 2025 (IBPS Calendar 2025), IBPS आधिकारिक रूप से IBPS की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के विभिन्न पदों PO, क्लर्क और स्केल 2 & 3 ऑफिसर्स के लिए परीक्षा तिथि की विस्तृत जानकारी दी गई है. IBPS RRB ऑफिसर स्केल-I, ऑफिसर स्केल-II, ऑफिसर स्केल-III, और ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के पदों पर भर्तियां शामिल हैं.

IBPS RRB Exam Date 2025 Out

IBPS RRB परीक्षा तिथि 2025 के अनुसार, ऑफिसर स्केल-I (PO) परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) परीक्षा अगस्त -सितम्बर 2025 में आयोजित होगी. इसके अतिरिक्त, ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III के एकल परीक्षा तिथियां 13 सितम्बर 2025 को निर्धारित की गई. इन तिथियों का ध्यान रखते हुए उम्मीदवार अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से योजनाबद्ध कर सकते हैं. Adda247 आपको IBPS RRB परीक्षा 2025 से संबंधित PO, Clerk, और Scale-II व III की सभी अपडेटेड जानकारी प्रदान करेगा।

IBPS Exam Calendar 2025 Out: देखें Clerk, PO, SO, Officer Scale II, III एग्जाम डेट

IBPS RRB Exam Date 2025 for PO, Clerk and Scale 2 & 3: Important Dates

IBPS RRB PO और Clerk परीक्षा के लिए एक प्रभावी अध्ययन योजना तैयार करने के लिए, उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होनी चाहिए. नीचे दी गई तालिका में IBPS RRB 2025 परीक्षा से संबंधित सभी प्रमुख तिथियां दी गई हैं।

IBPS RRB Exam Date 2025

IBPS RRB Exam Date 2025
Activity Important Dates
IBPS RRB PO Prelims Exam Date 27 July, 02 & 03 August 2025
IBPS RRB PO (Mains) Exam 13 September 2025
IBPS RRB Officer Scale 2, 3 Exam 13 September 2025
IBPS RRB Clerk Prelims Exam Date 30 August, 06 & 07 September 2025
IBPS RRB Clerk (Mains) Exam 9 November 2025

Bank Mahapack

IBPS RRB PO Exam Date 2025

IBPS RRB PO परीक्षा कैलेंडर अनुसार 2025 के तहत, PO प्रीलिम्स परीक्षा 27 जुलाई, 02 और 03 अगस्त 2025 को आयोजित होगी. इसके सफल उम्मीदवारों के लिए IBPS RRB PO मेन परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण की तिथियों के साथ-साथ एडमिट कार्ड जारी होने और परिणाम घोषित होने की जानकारी भी रखनी चाहिए. यह तिथियां उम्मीदवारों को संगठित रहने और प्रत्येक चरण के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद करेंगी.

IBPS RRB Clerk Exam Date 2025

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 30 अगस्त, 06 और 07 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, और क्लर्क मेन परीक्षा 2025, 9 नवंबर 2025 को आयोजित होगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और परिणामों के जारी होने की तिथियों पर नजर रखनी चाहिए। इन तिथियों से उम्मीदवार अपनी तैयारी को प्रभावी ढंग से योजना बना सकते हैं.

IBPS RRB Scale-II & III Exam Date 2025

IBPS RRB स्केल-II और स्केल-III की परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी समय पर पूरी करें.

IBPS RRB Exam Date 2025: IBPS RRB परीक्षा तिथि 2025 जारी, चेक करें PO, क्लर्क और स्केल 2 & 3 ऑफिसर्स एग्जाम डेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 कब होगी हैं?

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 30 अगस्त, 06 और 07 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 कब होगी हैं?

IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 की तिथियां 27 जुलाई, 02 अगस्त और 03 अगस्त 2025 हैं.

IBPS RRB क्लर्क (मेन) परीक्षा 2025 कब आयोजित होगी?

IBPS RRB क्लर्क (मेन) परीक्षा 2025 9 नवंबर 2025 को आयोजित होगी.

IBPS RRB ऑफिसर स्केल-II और III की परीक्षा किस तिथि को आयोजित होगी?

IBPS RRB ऑफिसर स्केल-II और III के लिए एकल परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित होगी.