IBPS RRB Clerk Reserve List 2020 Out: Check Your Result Here
IBPS ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर IBPS RRB क्लर्क के लिए Result जारी कर दिया है. यह reserve list फिलहाल केवल तेलंगाना राज्य के लिए जारी की गयी है. सम्बन्धित उम्मीदवार इस लिस्ट को 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2020 तक देख सकते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मेदवार नीचे दिए गये लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस रिजल्ट में आपको अगले चरण के लिए क्वालिफाइंग स्टेटस को दिखाया जाएगा (The result will show the qualifying status of the candidate for the next round.)
Click here to check the IBPS RRB Clerk 2020
How to check the result of IBPS RRB Clerk Reserve List 2020 | कैसे देखें IBPS RRB क्लर्क रिज़र्व लिस्ट कैसे देखें
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित विवरण जानना चाहिए:
- पंजीकरण संख्या या रोल नंबर
- जन्म तिथि / पासवर्ड
Steps to check the result | रिजल्टदेखने के लिए स्टेप्स:
- ऊपर दिए गए Official Result Link पर क्लिक करें।
- 2020 में अपने IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स की जांच करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। अपना IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परिणाम (IBPS RRB Clerk prelims result) डाउनलोड करें।
- future reference के लिए एक प्रिंटआउट लें।