Latest Hindi Banking jobs   »   आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड...

IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Mock 2023: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 – Attempt Now

IBPS RRB Clerk Memory Based Paper 2023

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS RRB Clerk Prelims Exam) 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को निर्धारित की है. आज 19 अगस्त 2023 को अंतिम दिन परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस शिफ्ट में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण करने के बाद, Adda247 की टीम ने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 (IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Mock 2023) तैयारी किया है. आगामी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को मॉक का प्रयास अवश्य करना चाहिए क्योंकि यह उनकी अंतिम समय की तैयारी में एक बहुत ही फायदेमंद उपकरण होगा. इस पोस्ट में आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 के साथ-साथ अभी प्रयास लिंक के बारे में पूरी जानकारी शामिल है.

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023, Shift 1 IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023, Shift 2
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023, Shift 3 IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023– Shift 4
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023– Shift 1 IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023 Shift 2
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023– Shift 3 IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023– Shift
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2023, Shift 1, 19 August  

IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Mock 2023: Attempt Now

IBPS RRB क्लर्क मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 (IBPS RRB Clerk Memory Based Mock 2023) प्रीलिम्स परीक्षा के लिए पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न और पेपर के कठिनाई स्तर की जानकारी प्रदान करता है जिसकी उम्मीदवार उम्मीद कर सकते हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मॉक का प्रयास करें, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक तैयारी दोनों को लाभ होगा. IBPS RRB क्लर्क मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 (IBPS RRB Clerk Memory Based Mock 2023) हमारे Adda247 ऐप के माध्यम से शाम 07 बजे और free PDF के माध्यम से भी उपलब्ध होगा. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर 2023 को हल करके, उम्मीदवार प्रभावी ढंग से अपने प्रदर्शन का आकलन कर सकते हैं और अपनी गति और सटीकता का आकलन कर सकते हैं. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 में भाग लेने का सीधा लिंक नीचे दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, हम प्रत्येक प्रश्न और समाधान के लिए मेमोरी-आधारित पेपर के मुफ्त पीडीएफ संस्करण को डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग लिंक प्रदान किया हैं.

IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Mock 2023(Link Active)

 

जब तक हम आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 (IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Mock 2023) प्रदान नहीं करते, तब तक उम्मीदवार रीजनिंग एबिलिटी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Directions (1-5): Study the following information carefully and answer the questions given below:
Certain numbers of persons sit in a row face north direction. E sits 2 nd to the right of F. Two persons sit between G and E. D sits immediate right of G. The numbers of persons sit to the left of D is same as to right of C. Four persons sit between D and H who does not sit near F. C sits 2 nd to the left of H. B sits 2 nd from the extreme end but not sit near E. No one sits left of F. A sits 2 nd to the left of G.
Q1. Who sits 3 rd to the right of D?
(a) G
(b) E
(c) A
(d) C
(e) H
Q2. How many persons sit in the row?
(a) 21
(b) 17
(c) 19
(d) 18
(e) 16
Q3. How many persons sit between C and A?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) More than 4
Q4. Four of the following five are alike in a certain way and hence form a group. Which of the following does not belong to that group?
(a) E
(b) G
(c) A
(d) F
(e) D
Q5. What is the position of E with respect to D?
(a) 3 rd to the right
(b) 4 th to the left
(c) Immediate right
(d) 2 nd to the left
(e) None of these

pdpCourseImg

IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Mock 2023: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 – Attempt Now | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

मैं IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 कहां एटेम्पट कर सकता हूं?

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 2023 को इस पोस्ट में दिए गए लिंक से एटेम्पट किया जा सकता है.