Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Pre Shift 3...

IBPS RRB Clerk Pre Shift 3 Exam : 19 सितम्बर, शिफ्ट -3 : कैसी रही परीक्षा?

IBPS RRB Clerk Pre Shift 3 Exam : 19 सितम्बर, शिफ्ट -3 : कैसी रही परीक्षा? | Latest Hindi Banking jobs_2.1



How was Your IBPS RRB Clerk Pre Shift 3 Exam on 19th Sept ?

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Shift-2 : आज 19 सितंबर को IBPS RRB Clerk प्रीलिम्स परीक्षा  का पहला दिन है. IBPS RRB Clerk Prelims Exam की तीसरी शिफ्टअब समाप्त हो गई है. हमें उम्मीद है कि परीक्षा में उपस्थित हुए सभी छात्रों ने परीक्षा में अच्छा perform किया होगा. इस महामारी की स्थिति में IBPS RRB क्लर्क की पहली परीक्षा है जो लंबे इंतजार के बाद आयोजित की गई थी, हर कोई परीक्षा के बारे में उत्साहित है. आगामी शिफ्ट या कल जो इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वह इस शिफ्ट के परीक्षा स्तर(level of the exam) को जानने के लिए उत्सुक होंगे. ऐसे में जो उम्मीदवार इस शिफ्ट में उपस्थित हुए हैं वह हमारे साथ 19 सितंबर को आयोजित IBPS RRB Clerk Prelims Exam Shift-3 की जानकारी साझा कर सकते हैं – How was your IBPS RRB Clerk Prelims Exam Shift-32 on 19th September?”



 19 सितंबर को  IBPS RRB Clerk prelims 2020 की पहली और दूसरी शिफ्ट का एनालिसिस 



You can answer these Questions about IBPS RRB Clerk Prelims Exam :

  • आपने कितने प्रश्नों का प्रयास किया है?
  • प्रश्नों का स्तर क्या था?
  • रीजनिंग सेक्शन में आपने कितने प्रश्न किए?
  • क्वांट सेक्शन में आपने कितने प्रश्न लिए?
  • रीजनिंग सेक्शन में पज़ल्स के प्रश्नों की संख्या और कठिनाई के स्तर?
  • Syllogism, Direction Sense, Coding-Decoding, Blood Relation, और अन्य विषयों में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और उनके कठिनाई स्तर?
  • क्वांट सेक्शन में आपके द्वारा कितने प्रश्न किए गए?
  • डेटा इंटरप्रिटेशन से पूछे गए प्रश्नों की संख्या और उनके कठिनाई स्तर ?
  • Number series, Approximation, Arithmetic और अन्य विषयों से पूछे गए प्रश्नों की संख्या और उनकी कठिनाई स्तर ?

     

    छात्र हमें blogger@adda247.com पर मेल कर सकते हैं या अपने परीक्षा अनुभव के बारे में नीचे comment section में comment कर सकते हैं. यदि आपके पास IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के संबंध में कोई प्रश्न हैं तो आप यहां पूछ सकते हैं, हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी.


    आगामी शिफ्ट परीक्षा विश्लेषण के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें, जैसे ही परीक्षा समाप्त होगी. हम आपको IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का विश्लेषण प्रदान करेंगे ताकि आप परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ उपस्थित हो सकें.  



    Mail us on blogger@adda247.com to share your IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis.

    Register with Adda247 for IBPS RRB Main Exam Preparation

IBPS RRB Clerk Pre Shift 3 Exam : 19 सितम्बर, शिफ्ट -3 : कैसी रही परीक्षा? | Latest Hindi Banking jobs_3.1