IBPS RRB Clerk Mock Test 2021: जैसा कि आप सभी जानते है कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आगामी 8 और 14 अगस्त 2021 को IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2021 आयोजित करने जा रहा है. हमें उम्मीद है कि IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी अच्छे की होगी और अब वे इसे टॉप लेवल पर ले जाने में लगे होंगे. इस कड़ी Adda247, IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स के लिए लेकर आया हैं IBPS RRB Clerk Mock Test 2021, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मॉक टेस्ट एटेम्पट करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी को टेस्ट करने का तो मौका मिलेगा ही साथ ही उन्हें आगामी के परीक्षा, प्रश्नों का कठिनाई स्तर और प्रश्नों का पैटर्न आदि का भी सटीक आईडिया देगा.
IBPS RRB Clerk 2021 Admit Card Out
Attempt IBPS RRB Clerk Mock Test 2021
Adda247 जल्द ही IBPS RRB क्लर्क मॉक टेस्ट 2021 को लाइव करेगा. उम्मीदवारों अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी को टेस्ट करने के लिए इस मॉक टेस्ट को जरुर एटेम्पट करना चाहिए. जब तक मॉक टेस्ट लाइव नहीं होता है, तब तक उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे नीचे आर्टिकल में दिए गए IBPS Office Assistant के पिछले वर्ष के मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस कर सकते हैं.
IBPS RRB Clerk Previous Year Mocks
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क पिछले वर्ष के मॉक टेस्ट की मुफ्त पीडीएफ (IBPS RRB Clerk Previous Year Mock Tests Free PDF) डाउनलोड कर सकते हैं और उत्तरों को देखे बिना इनसे प्रैक्टिस कर सकते हैं. इससे उम्मीदवारों को प्रतिस्पर्धी माहौल में मॉक टेस्ट देने जैसा अनुभव होगा और उन्हें अपनी तैयारी का वास्तविक आईडिया मिल जाएगा. प्रश्नों को हल करने के बाद छात्र अपने उत्तरों का मिलान वास्तविक समाधानों से कर सकते हैं. इस तरह, उम्मीदवारों को अपने वीक और स्ट्रोंग एरिया का पता चल जाएगा, जिसमें वे परीक्षा से ठीक पहले सुधार सकते हैं, और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
नीचे दी गई टेबल में वर्ष 2017 से 2020 तक के सभी आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क पिछले वर्ष के मॉक टेस्ट (IBPS RRB Clerk Previous Year Mock tests) दिए गए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Free PDF डाउनलोड कर सकते हैं:
SNo |
Year |
Direct link |
1 |
IBPS RRB Clerk Prelims 2020 Memory Based Paper |
|
2 |
IBPS RRB Clerk Prelims 2019 Memory Based Paper |
|
3 |
IBPS RRB Clerk Prelims 2018 Memory Based Paper |
|
4 |
IBPS RRB Clerk Prelims 2017 Memory Based Paper |
IBPS RRB Clerk Prelims Exam Pattern 2021:
IBPS RRB क्लर्क मॉक टेस्ट 2021 को एटेम्पट करने से पहले उम्मीदवारों को IBPS RRB क्लर्क विस्तृत परीक्षा पैटर्न भी देख लेना चाहिए.
Subjects |
No. of |
Maximum Marks |
Duration |
Reasoning |
40 |
40 |
45 minutes |
Numerical |
40 |
40 |
|
Total |
80 |
80 |
Also check,