इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेक्शन (IBPS) ने 10 अगस्त को IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2024 सफलतापूर्वक आयोजित कर ली है, जिसके साथ ही IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की शुरुआत हो गई है. विभिन्न केंद्रों पर हजारों उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, पहले दिन की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार, कठिनाई का स्तर और समग्र परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी मिलती है.
वे उम्मीदवार जो 17 और 18 अगस्त 2024 को आगामी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले उनकी सहायता के लिए, Adda247 की टीम ने IBPS RRB क्लर्क मेमोरी बेस्ड पेपर 2024 तैयार किया है. IBPS RRB क्लर्क मेमोरी-बेस्ड पेपर 10 अगस्त 2024 को आयोजित पेपर के आधार पर प्रदान किए गए हैं. पहला IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर मुफ़्त है जबकि दूसरे को नीचे दिए गए उत्पाद का लाभ उठाने के बाद हल किया जा सकता है.
IBPS RRB Clerk Memory Based Paper 2024: Attempt Now
IBPS RRB क्लर्क मेमोरी बेस्ड पेपर 2024 17 और 18 अगस्त 2024 को आगामी शिफ्ट में अपनी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की प्रैक्टिस के लिए महत्वपूर्ण टूल है. पेपर का गहन विश्लेषण और अभ्यास करके, उम्मीदवार अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं, अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं और आगामी शिफ्ट में अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर 2024 प्रयास लिंक दिए गए लेख और Adda247 ऐप पर उपलब्ध कराया गया है.
IBPS RRB Clerk Memory Based Paper 2024: Attempt Now
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेमोरी बेस्ड पेपर 2024 लाइन लाइव है, उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से एटेम्पट कर सकते हैं. नीचे हमने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेमोरी बेस्ड पेपर 2024 के कुछ प्रश्न भी दिए है-
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
चौदह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं। A, B, C, D, E, F, G पंक्ति-1 में उत्तर की ओर मुख करके और P, Q, R, S, T, U, V पंक्ति-2 में दक्षिण की ओर मुख करके इस प्रकार बैठे हैं कि पंक्ति-1 में बैठे व्यक्ति पंक्ति-2 में बैठे व्यक्तियों की ओर उन्मुख हैं।
V, S का एकमात्र निकटतम पड़ोसी है। T, V के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। T और वह व्यक्ति जो F की ओर उन्मुख है, के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। B और C के ठीक बीच में A बैठा है तथा C, R के विकर्णतः विपरीत बैठा है। A, V की ओर उन्मुख नहीं है। P, D की ओर उन्मुख है। G, U के ठीक दायें बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है। E, T की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. B की ओर उन्मुख व्यक्ति के दाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) U
निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से एक जैसे हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) V
(b) A
(c) U
(d) G
(e) F
Q3. Q और R के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, ______ के बाईं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या के बराबर है।
(a) G
(b) D
(c) U
(d) C
(e) V
Q4. यदि U एक निश्चित तरीके से Q से संबंधित है और उसी तरह B, F से संबंधित है, तो A किससे संबंधित होगा?
(a) E
(b) D
(c) B
(d) F
(e) C
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) P sits diagonally opposite to F/ P, F के विकर्णत: विपरीत बैठा है
(b) More than one person sits between D and G/ D और G के बीच एक से अधिक व्यक्ति बैठे हैं
(c) P does not sit just left of U/ P, U के ठीक बाएं नहीं बैठा है
(d) F sits at one of the extreme ends/ F किसी एक छोर पर बैठा है
(e) None is true / कोई भी सत्य नहीं है
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 (All Shift) – देखें सभी शिफ्टों का कम्पलीट विश्लेषण
IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Paper 2024: Benefits
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए IBPS RRB क्लर्क मेमोरी बेस्ड पेपर 2024 को हल करें. यहाँ, हमने मेमोरी बेस्ड पेपर के फायदों के बारे में बताया है.
- परीक्षा की परिस्थितियों में अभ्यास करें: IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर 2024 को हल करते समय टाइमर की मदद से परीक्षा के माहौल का अनुकरण करें। इससे गति और सटीकता में सुधार करने में मदद मिलेगी.
- कमज़ोर क्षेत्रों की पहचान करें: IBPS RRB क्लर्क मेमोरी बेस्ड पेपर का उपयोग उन क्षेत्रों को इंगित करने के लिए करें जहाँ उम्मीदवार संघर्ष महसूस करते हैं, और परीक्षा से पहले उन विषयों को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करें.
- रणनीतिपूर्वक संशोधित करें: IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड पेपर 2024 में सबसे अधिक बार आने वाले प्रश्नों के प्रकारों पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि वे आगामी शिफ्ट में महत्वपूर्ण होने की संभावना है.