Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस परीक्षा के...

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा के बाद IBPS RRB क्लर्क से अपेक्षाएं

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा के बाद IBPS RRB क्लर्क से अपेक्षाएं | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS RRB PO Mains परीक्षा अब समाप्त हो चुकी है. परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर आसान रहा और परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं देखा गया.अब आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क के लिए तैयारी करने का समय है, जो 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है. आप सभी के पास अपनी तैयारी में सुधार लाने के लिए और IBPS RRB परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट देने के लिए केवल एक सप्ताह शेष हैं. छात्रों, हम आशा करते हैं कि आप आगामी IBPS RRB परीक्षा 2019 के लिए अर्क प्राप्त करने के लिए Bankersadda पर विस्तृत IBPS RRB PO मुख्य विश्लेषण का अध्यन किया होगा. जैसा की परीक्षा मध्यम स्तर की थी तो आप IBPS RRB Clerk मुख्य परीक्षा से भी ऐसी उम्मीद रख सकते हैं, और RRB मुख्य परीक्षा 2019 में समान पैटर्न के पूछे जाने की उम्मीद है.
RRB PO मुख्य में समग्र प्रयास के बारे में उल्लेख करते हुए, छात्रों ने आसानी से 109-123 के आसपास प्रयास करने में कामयाब रहे, जिसे अच्छा प्रयास माना जा रहा है. आइए हम IBPS RRB PO Mains विश्लेषण पर एक नज़र डालें ताकि हम RRB क्लर्क के बारे में चर्चा कर सकें.
IBPS RRB PO मेंस परीक्षा के बाद IBPS RRB क्लर्क से अपेक्षाएं | Latest Hindi Banking jobs_3.1

संख्यात्मक अभियोग्यता खंड की बाते करते हैं  तो इसमें कोई बदलाव नहीं देखे गए अधिकतम प्रश्न डाटा इंटरप्रिटेशन से पूछे गए थे. इसलिए यदि आप आरआरबी क्लर्क के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप डीआई को विविध अध्याय के रूप में भी रिवाइस कर सकते हैं. अंकगणित भाग से भी प्रश्न पूछे गए थेपर भी प्रश्न थे. आप आरआरबी क्लर्क मुख्य परीक्षा में स्तर मध्यम होने की उम्मीद कर सकते हैं, मुख्य परीक्षा निर्णायक कारक है क्योंकि आरआरबी क्लर्क परीक्षा में कोई इंटरव्यू नहीं होता है.
तार्किक क्षमता खंड की , बात करते हैं तो आपको सबसे अधिक पजल और बैठने की व्यवस्था का अध्यन करना चाहिए. क्योंकि अधिकतम प्रश्न केवल इस भाग से पूछे गए थे. आप अन्य विविध विषयों जैसे रक्त संबंध, सिलोग और मशीन इनपुट-आउटपुट आदि की अपेक्षा कर सकते हैं. लेकिन अपना ध्यान पजल की और अधिक केन्द्रित करने की कोशिश करें. पजल का स्तर आसान-मध्यम हो सकता है या कुछ पजल थोड़ी जटिल भी सकती हैं. लेकिन थोड़े से अभ्यास के बाद वह सभी आसानी से हल करने लायक होंगे.
कंप्यूटर ज्ञान अनुभाग IBPS RRB क्लर्क परीक्षा में आसान स्तर का होगा. आपको इसके लिए केवल आधारभूत टॉपिक का अध्यन करने की आवश्यकता है. IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न नीचे साझा किये गए हैं आप सभी इसी प्रकार के प्रश्नों की अपेक्षा कर सकते हैं

DBMS का पूर्ण रूप?
1 GB में कितने KB होते हैं?
इन्टरनेट में शामिल IP एड्रेस
सॉफ्टवेर/हार्डवेयर
इनपुट/आउटपुट

अंग्रेजी भाषा अनुभाग आसान-मध्यम हो सकता है यदि हम RRB PO मुख्य परीक्षा के विश्लेषण पर नज़र डालते हैं तो यह देखा जा सकता है कि Reading comprehension और error detection, word usage, cloze test, match the column आदि जैसे विषयों से अधिक प्रश्न पूछे गए थे. इन विषयों को क्लर्क परीक्षा के अनुसार भी तैयार करें.

जैसा की वे उम्मीदवारों के पास हिंदी और अंग्रेजी भाषा में विकल्प है, और अधिकतम उम्मीदवारों  हिंदी भाषा का चयन करेंगे. इस खंड का स्तर आसान-मध्यम रहेगा यदि आप हिंदी भाषा में अच्छे हैं, तो आप आसानी से प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं.

सामन्य जागरूकता खंड की बात करते हैं, तो RRB क्लर्क मुख्य के लिए पिछले 4-5 महीनों के करंट अफेयर्स तैयार करें. RRB PO मुख्य परीक्षा में भी बैंकिंग से कुछ प्रश्न पूछे जा सकते हैं. बजट और स्टैटिक अवेयरनेस से कोई सवाल नहीं था. IBPS RRB PO Mains 2019 परीक्षा में सामान्य जागरूकता (GA) प्रश्न .
आप सभी को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं.

IBPS RRB PO 2019 Interview/Phase III Study Material!

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा के बाद IBPS RRB क्लर्क से अपेक्षाएं | Latest Hindi Banking jobs_4.1