Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024...

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024: IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 17 अगस्त, शिफ्ट-4

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2024 देश-भर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए चुनौती बनी हुई है. 17 अगस्त 2024 को परीक्षा की शिफ्ट-4 आयोजित कर ली गई है. और इस लेख में शिफ्ट-4 का गहन विश्लेषण प्रदान किया गया है. यहां, हमने IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2024 देने वाले और आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा पैटर्न को समझने और प्रभावी ढंग से तैयारी करने में मदद करने के लिए कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और विस्तृत सेक्शन-वाइज विश्लेषण दिया है.

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 4th Shift, 17 August: Difficulty Level

17 अगस्त 2024 को IBPS RRB क्लर्क की शिफ्ट-4 की परीक्षा का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम था, जिसमें सेक्शन में प्रश्नों का संतुलित वितरण था. नीचे टेबल IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स की शिफ्ट-4 का सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर दिया है.

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 4th Shift, 17 August: Difficulty Level
Section Difficulty Level
Reasoning Ability Easy-Moderate
Quantitative Aptitude Easy-Moderate
Overall Easy to Moderate

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 4th Shift, 17 August: Good Attempts

उम्मीदवारों के साथ बातचीत और विशेषज्ञ विश्लेषण के बाद, 17 अगस्त 2024 को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क शिफ्ट-4 की परीक्षा के लिए अपेक्षित गुड एटेम्पट इस प्रकार हैं:

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 4th Shift, 17 August: Good Attempts
Section Good Attempts
Reasoning Ability 34-38
Quantitative Aptitude 31-35
Total 69-73

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 4th Shift, 17 August: Section-wise Analysis

IBPS RRB क्लर्क 2024 में दो – रीजनिंग और क्वांट सेक्शन हैं. प्रत्येक अनुभाग में 40 अंकों का समान महत्व होता है और परीक्षा में कुल 40 प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां 17 अगस्त 2024 को आयोजित IBPS RRB क्लर्क 2024 की शिफ्ट-4 में पूछे गए अनुभागों की डिटेल दी गई है-

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 4th Shift, 17 August: Reasoning Ability

रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन आसान से मध्यम कठिनाई का था। इसमें विभिन्न विषयों से कई तरह के प्रश्न शामिल थे, जिनमें उम्मीदवारों को तार्किक तर्क और समस्या-समाधान कौशल को प्रभावी ढंग से एटेम्पट करने की आवश्यकता थी.

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 4th Shift, 17 August: Reasoning Ability
Topics No. Of Questions
Uncertain Line 03
Circle (Seating Arrangement) (8 persons) 05
Floor & Float (3*2) 05
Comparison (based on weight) 02
Day Based (Monday-Sunday) 05
Inequality 04
Syllogism 04
Mix Series 05
Word Based Series (3 letters) 05
Meaningful Word 01
Pair Formation 01
Total 40

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 4th Shift, 17 August: Quantitative Aptitude

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन भी आसान से मध्यम स्तर का था. इसमें सीधे और जटिल सवालों का मिश्रण था, खासकर डेटा इंटरप्रिटेशन (DI) में, जिसमें अच्छी गणना की आवश्यकता थी.

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024 4th Shift, 17 August: Quantitative Aptitude
Topics No. Of Questions
Simplification 15
Missing Number Series 05
Arithmetic 10
Data Interpretation 10
Total 40

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2024 For Prelims

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2024 For Prelims
 Section No. of Questions Marks Duration
Reasoning Ability 40 40 25 minutes
Quantitative Aptitude 40 40 20 minutes
Total 80 80 45 minutes

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024: IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 17 अगस्त, शिफ्ट-4 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2024: IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 17 अगस्त, शिफ्ट-4 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण 2024, 17 अगस्त , शिफ्ट 4 की चर्चा उपरोक्त लेख में की गई है.