Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Cut Off 2019...

IBPS RRB Clerk Cut Off 2019 : अपेक्षित प्रीलिम्स कट ऑफ

IBPS RRB Clerk Cut Off 2019 : Expected Prelims Cut Off

IBPS RRB Clerk Prelims Cut Off 2019 (Expected) 

IBPS RRB क्लर्क 2019 प्रीलिम्स का पहला दिन समाप्त हो गया है. परीक्षा आज 17 अगस्त 2019 को दो शिफ्टों में यानी 1आयोजित की गई थी.IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट का परीक्षा स्तर अब तक का आसान स्तर रहा है. पिछले कुछ वर्षों से आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क के परीक्षा पैटर्न के संदर्भ में कोई नया पैटर्न प्रश्न प्रस्तुत नहीं किया गया था यानी आईबीपीएस ने यथास्थिति का पालन कर रहा है. आप परीक्षा के कठिनाई स्तर के बारे में जानने के लिए IBPS RRB Clerk Shift-1 Exam Analysis को देख सकते हैं. अब समय है आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2019 कट ऑफ की जांच करने का .



यदि आप IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में आज यानी 17 अगस्त 2019 को उपस्थित हुए हैं तो आप blogger@adda247.com पर हमारे साथ प्रश्नों को साझा कर सकते हैं. परीक्षा की दोनों पारियों के खत्म होने के बाद अब उम्मीदवार यह जांचने के लिए उत्सुक हैं कि IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2019 की कट ऑफ क्या हो सकती है? इस साल आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक में 3650+ रिक्तियां हैं.

Overall Exam Analysis: IBPS RRB Clerk Prelims 2019

यहां आज आयोजित आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2019 की दोनों पारियों के कुल बेहतर प्रयास दिए गए हैं.


17th August 2019 Shift – 1

Subject
Good Attempts
Reasoning Ability
34-38
Numerical Ability
31-35
Total
69-75


17th August 2019 Shift – 2

Subject
Good Attempts
Reasoning Ability
32-35
Numerical Ability
29-33
Total
70-74

IBPS RRB Clerk Prelims 2018 Cut-off

IBPS RRB क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा में केवल 2 खंड होते हैं- रीजनिंग और क्वांट. निम्न तालिका  में आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स 2018 परीक्षा के लिए समग्र राज्यवार कट-ऑफ दी गई है:

राज्य कट ऑफ
उत्तर प्रदेश 70.75
हरयाणा 76.25
मध्य प्रदेश 70.50
हिमाचल प्रदेश 77.50
पंजाब 74.75
राजस्थान 73.00
बिहार 70.25
बिहार 71.25
गुजरात 69.75
आंध्र प्रदेश 72.50
पश्चिम बंगाल 75.25
छत्तीसगढ़ 67.75
त्रिपुरा 48.75
महाराष्ट्र 69.75
केरल 73.50
तेलंगाना 67.75
कर्नाटक 66.25
जम्मू और कश्मीर 70.00
असम 67.50
झारखंड 69.75
तमिलनाडु 61.75

Mail us your your attempts in IBPS RRB Clerk Prelims 2019 at  blogger@adda247.comYour efforts will be appreciated.



All the Best BA’ains for tomorrow!
IBPS RRB Clerk Cut Off 2019 : अपेक्षित प्रीलिम्स कट ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_5.1