IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Question Papers- Download Free PDF in Hindi
IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Question Papers PDF:- IBPS कल IBPS RRB PRELIMS 2020 को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, उम्मीद है आप सभी उम्मीदवार जो कल यानी 26 सितम्बर को इस परीक्षा में बैठने वाले हैं वो भी पूरी तरह से तैयार होंगे. कल इस परीक्षा का आखरी दिन है. इस्ससे पहले IBPS RRB OFFICE ASSISTANT 2020 PRELIMS परीक्षा का आयोजन 19 और 20 सितम्बर को किया जा चुका है, हम यहाँ 19 सितम्बर को आयोजित IBPS RRB CLERK 2020 के आधार पर तैयार IBPS RRBOFFICE ASSISTANT Memory Based Question Papers ले कर आये हैं. जिससे परीक्षा से पहले उम्मीदवार इसका प्रयास कर सकें. यह आपकी तैयारी को दो कदम आगे बड़ा देगा. कल आखरी दिन है जिसमें 5 शिफ्टें होंगी. कल की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को इस मेमोरी बेस्ड पेपर का अभ्यास जरुर करना चाहिए, इसके साथ ही हम दोनों दिनों का IBPS RRB clerk Prelims Exam Analysis 2020 और IBPS RRB Clerk Expected Cut off 2020 के लिंक भी दे रहे हैं, जिससे परीक्षा से पहले यह समझने में मदद मिले कि आपको कितने प्रश्नों का एक्यूरेसी से साथ प्रयास करना होगा :
- IBPS RRB Clerk Prelims 2020 Memory Based Mock Test : 26 सितम्बर की परीक्षा के लिए करें प्रैक्टिस
- IBPS RRB clerk Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (19 और 20 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts
- IBPS RRB Clerk Cut off 2020: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अपेक्षित कट ऑफ
हम यहाँ आपके लिए आज यानी 19 सितम्बर की IBPS RRB Clerk Prelims exam पहली शिफ्ट की परीक्षा के आधार पर IBPS RRB Clerk Prelims Memory Based Question Papers लेकर आये हैं, Download Free PDF. आप नीचे दिए गये लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ताकि आप आगामी परीक्षा के लिए इससे प्रैक्टिस कर सकें. हम जानते हैं कि सिलेक्शन पाना आपके लिए कितना ज़रूरी है , इसलिए हमारे एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स के द्वारा दिए गये Analysis and Reviews की मदद से हमने इसे तैयार किया है :
Download free Memory Based Questions PDF for IBPS RRB Clerk Prelims 2020 (हिंदी में)- प्रश्न
हम यहाँ आपको दोनों विषयों के मेमोरी-बेस्ड पीडीएफ ( memory-based PDF ) यानी रीज़निंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड(Reasoning Ability and Quantitative Aptitude) दे रहे हैं। आज हुई परीक्षा का रिवीजन ज़रूर करें ताकि आप परीक्षा के लेवल को समझ सकें।
Practice with,
- IBPS RRB Clerk Prelims Online Coaching Classes for 3 Memory Based Mock Test & Live Discussion | Bilingual
- IBPS RRB Clerk Prelims Online Coaching Classes for Memory Based Mock Test & Live Discussion | Bilingual