इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) जल्द ही IBPS RRB Notification 2025 जारी करने वाला है। IBPS कैलेंडर के मुताबिक, नोटिफिकेशन सितम्बर 2025 के पहले हफ्ते में जारी होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I (PO), ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III के हजारों पदों पर भर्ती होने जा रही है।
आपको बता दें कि IBPS ने पहले ही RRB PO और Clerk Exam Dates 2025 घोषित कर दी हैं। इस बार परीक्षाएं नवम्बर से फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी।
IBPS RRB को लेकर उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि यह परीक्षा बैंकिंग करियर में एंट्री का सुनहरा मौका देती है।
कितनी होंगी वैकेंसी?
पिछले साल (2024) IBPS RRB में लगभग 9,000+ वैकेंसी निकली थीं। इस बार भी आंकड़ा इसी रेंज में या उससे ज्यादा रहने की संभावना है। अनुमान है कि –
- ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) → 4500+ पद
- ऑफिसर स्केल-I (PO) → 4000+ पद
- ऑफिसर स्केल-II और III → 1000+ पद
यानी कुल मिलाकर 9,500+ से अधिक भर्ती की उम्मीद जताई जा रही है।
IBPS RRB 2025 Exam Schedule (Official)
Activity | Exam Date |
---|---|
IBPS RRB PO Prelims Exam Date | 22, 23 नवम्बर 2025 |
IBPS RRB PO (Mains) Exam Date | 28 दिसम्बर 2025 |
IBPS RRB Officer Scale 2, 3 Exam | 28 दिसम्बर 2025 |
IBPS RRB Clerk Prelims Exam Date | 6, 7, 13, 14 दिसम्बर 2025 |
IBPS RRB Clerk (Mains) Exam Date | 1 फरवरी 2026 |
एलिजिबिलिटी (Eligibility Criteria)
शैक्षणिक योग्यता →
-
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा →
- ऑफिस असिस्टेंट: 18 से 28 वर्ष
- ऑफिसर स्केल-I: 18 से 30 वर्ष
- ऑफिसर स्केल-II: 21 से 32 वर्ष
- ऑफिसर स्केल-III: 21 से 40 वर्ष
आरक्षण नियम केंद्र सरकार के अनुसार लागू होंगे।
IBPS RRB भर्ती प्रक्रिया (Selection Process)
- ऑफिस असिस्टेंट (Clerk) – Prelims + Mains + Provisional Allotment
- ऑफिसर स्केल-I (PO) – Prelims + Mains + Interview
- ऑफिसर स्केल-II और III – Single Exam + Interview
कैसे करना होगा आवेदन (How to Apply)
- आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- “IBPS RRB Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और डिटेल्स भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस पे करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।