जैसा कि आप सभी छात्र जानते है कि IBPS RRB की औपचारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है. ऐसे में आपको परीक्षा के लिए अपनी कमर कस लेनी चाहिए. चाहे कुछ भी हो जाएँ आपको इस बार अपने सभी सपनो को पूरा करना है. एक बात हमेशा ध्यान रखिये कि इस दुनिया में हमेशा सफल इंसान ही मिसाल बनता है, कोई भी आपकी असफलता के प्रति सांत्वना नहीं रखेगा, इसलिए अपने बारे में स्वयंम सोचिये और अपने मजबूत पक्षों और कमजोर पक्षों की पहचान कीजिये, साथ ही अपने मजबूत पक्ष को ओर मजबूत कीजिये और कमजोर पक्ष पर भी अधिक से अधिक ध्यान देनें का प्रयास कीजिये…
हर छात्र का कोई न कोई कमजोर विषय होता है किसी का इंग्लिश है, तो किसी का रीजनिंग, वही किसी का गणित है, परन्तु एक विषय ऐसा है जिस पर हम सभी छात्रों कि पकड़ मजबूत होती है. हम आपसे हिंदी के बारें में बात कर रहे है. यह ऐसा विषय है जिसमें लगभग हर छात्र सहज महसूस करता है. साथ ही यह ऐसा विषय है जो आपको IBPS RRB में सफलता सुनिश्चित करने में आपकी सहायता कर सकता है.
जैसा आप सभी जानते है IBPS RRB में कट-ऑफ बहुत अधिक देखी जाती है और अन्य विषय में अच्छा स्कोर करना बेहद कठिन है परन्तु केवल इस विषय में आप थोड़ी सी मेहनत करके अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते है. परन्तु यह भी सच है कि छात्र इस विषय को हल्के में लेते है और यह उनकी सबसे बड़ी भूल है, हिंदी विषय के भी कुछ आधारभूत नियम होते है और प्रश्नों को हल करने के लिए उन नियमों का अनुसरण करना बेहद आवश्यक है. इसलिए छात्रों से निवेदन है कि सफलता का सुनिश्चित करने के लिए वह हिंदी विषय को हल्के में न ले. उन नियमों पर जरुर ध्यान दें जिसके माध्यम से आप प्रश्नों का सही और सटीक उत्तर दे सके. यह विषय आपके जीवन का गेम चेंजर हो सकता है, और यह ही ऐसा विषय है जिसमे अच्छा स्कोर करके आप अपना नाम मेरिट सूची में ला सकते है.
यह उन छात्रों के लिए भी सुनेहरा अवसर है जिनकी इंग्लिश कमजोर है या जो हिंदी विषय से सम्बंधित है. आपके सपनो सच करने में हिंदी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. बस आपको इस विषय पर थोडा ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है.
आपका साथ देने के लिए ही BANKERS ADDA HINDI ने हिंदी प्रश्नोतरी की शुरुआत की है. यह प्रश्नोतरी बिलकुल नए पैटर्न पर आधारित होगी और यह आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव भी प्रदान करेगी. यह प्रश्नोतरी हम आपको निरंतर प्रदान करने का प्रयास करेंगे.. साथ ही आप टेस्ट सीरीज से भी मोक टेस्ट दें सकते है जिस से आपको अपने स्तर के बारें में ज्ञान होगा. और हम जल्द ही हिंदी में भी e-book लांच करने वाले है जिससे आपको सभी विषय के लिए हिंदी में सामग्री उपलब्ध होगी. तो मित्रो आप सब भी तैयार हो जाइये और अपनी कमर कस लीजिये… अपने मन में ठान लीजिये कि इस बार आपको IBPS RRB में अपनी सफलता सुनिश्चित करनी है.
तम-जला हर लेगी हिंदी, नया उजाला देगी हिंदी
विश्व-ग्राम में सबल सूत्र बन, सौख्य निराला देगी हिंदी….