Dear Aspirants,
Reasoning Questions for IBPS Exam 2019:
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है। परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।
Directions (1-5):दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं जबकि चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं। वह जो कोने में बैठे हैं केंद्र की ओर उन्मुख हैं और जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं बाहर की ओर उन्मुख हैं लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हों। F, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C बाहर की ओर उन्मुख है। H, A के ठीक दाएं ओर बैठा है। F, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, A के ठीक बाएं ओर बैठा है। D, H का निकटतम पड़ोसी नहीं है। F और A के मध्य केवल दो मित्र बैठे हैं।
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं जबकि चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं। वह जो कोने में बैठे हैं केंद्र की ओर उन्मुख हैं और जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं बाहर की ओर उन्मुख हैं लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हों। F, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C बाहर की ओर उन्मुख है। H, A के ठीक दाएं ओर बैठा है। F, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, A के ठीक बाएं ओर बैठा है। D, H का निकटतम पड़ोसी नहीं है। F और A के मध्य केवल दो मित्र बैठे हैं।
Q1. निम्नलिखित में से कौन मेज़ के कोने पर बैठा है?
C
D
G
B
इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन D के विपरीत बैठा है?
G
F
C
B
A
Q3. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक बाएं ओर बैठा है?
A
E
C
D
इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
A
H
B
E
F
Q5. निम्नलिखित में से कौन H के विकर्णत: सम्मुख बैठा है?
E
B
F
A
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं:
‘M × N’ का अर्थ है ‘M, N की माता है’।
‘M – N’ का अर्थ है ‘M, N का भाई है’।
‘M + N’ का अर्थ है ‘M, N की बहन है’।
‘M ÷ N’ का अर्थ है ‘M, N का पिता है’।
‘M × N’ का अर्थ है ‘M, N की माता है’।
‘M – N’ का अर्थ है ‘M, N का भाई है’।
‘M + N’ का अर्थ है ‘M, N की बहन है’।
‘M ÷ N’ का अर्थ है ‘M, N का पिता है’।
Q6. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘R’, T का अंकल है’?
R – M × T
R + M × T
T × M – R
T + M ÷ R
इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि व्यंजक M - Q – D ÷ F + C है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
C, F की पुत्री है
F, Q की नीस है
C, F की बहन है
D, M का पिता है
इनमें से कोई नहीं
Q8. व्यंजक A ×B – D ÷ F + C है, तो F, A से किस प्रकार सम्बन्धित है?
पुत्री
ग्रैंडसन
पुत्र
ग्रैंडडॉटर
इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि व्यंजक M × N + R ÷ T है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
R, M का पुत्र है
N, T की आंट है
M, T की ग्रैंडमदर है
T, N की बहन है
इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किस का अर्थ है ‘Y’, T का पुत्र है’?
Y ÷ Q – T + R
T ÷ Q – Y - R
T × M – R + Y
T + M ÷ Y + R
इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों >, ≥, ≤, < और = का नीचे दिए गए उदाहरण के साथ निम्नलिखित अर्थ में उपयोग किया गया है-
‘P≥Q’ का अर्थ है ‘‘P न तो Q से बड़ा है और न ही बराबर’।
‘P=Q’ का अर्थ है‘ ‘P न तो Q से छोटा है न ही बराबर है’।
‘P≤Q’ का अर्थ है ‘P न तो Q से छोटा है और न ही बड़ा है Q’
‘P<Q’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है’।
‘P>Q’ का अर्थ है ‘‘P, Q से बड़ा नहीं है’।
‘P≥Q’ का अर्थ है ‘‘P न तो Q से बड़ा है और न ही बराबर’।
‘P=Q’ का अर्थ है‘ ‘P न तो Q से छोटा है न ही बराबर है’।
‘P≤Q’ का अर्थ है ‘P न तो Q से छोटा है और न ही बड़ा है Q’
‘P<Q’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है’।
‘P>Q’ का अर्थ है ‘‘P, Q से बड़ा नहीं है’।
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए,ज्ञात कीजिये कि कौन सा/से निष्कर्ष/ निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार उत्तर दीजिए।
Q11. कथन : A ≥ B = M, B ≤ T
निष्कर्ष : I. T = M
II. A ≥ T
कोई सत्य नहीं है
केवल I
दोनों I और II
या तो I या II
इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन : A < B, B ≤ M, K = M
निष्कर्ष : I. K = B
II. M > A
केवल I
केवल II
दोनों I और II
या तो I या II
इनमें से कोई नहीं
Q13. कथन : K < S, S = T, T > Z, R = T
निष्कर्ष : I. K = R
II. T ≥ K
दोनों I और II
केवल II
केवल I
न तो I और न ही II
इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन : M < Z, M ≤ Q, R ≥ Z, Q = S
निष्कर्ष : I. R ≥ Q
II. Q ≥ Z
दोनों I और II
केवल II
केवल I
या तो I या II
इनमें से कोई नहीं
Q15. कथन : A = B, B > R, R ≤ M
निष्कर्ष : I. A < M
II. A ≥ M
दोनों I और II
केवल II
केवल I
या तो I या II
इनमें से कोई नहीं