IBPS PO Reasoning Ability Quiz
Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में आठ सदस्य हैं. इस परिवार में तीन विवाहित युग्म और तीन पीढियां हैं. P, T का दादा है. V, Q की डॉटर इन लॉ है, जो O की माँ है. U, V का फादर इन लॉ है. O, R की पोती है. T अविवाहित नहीं है. S, U का ब्रदर इन लॉ है. R की केवल एक पुत्री है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन R का पोता है?(a) O
(b) T
(c) V
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन S की भतीजी है?
(a) Q
(b) R
(c) T
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन T का पिता है?
(a) Q
(b) S
(c) U
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (1-3):
S1. Ans.(b)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
Q4. एक परिवार में दो पीढियां और दो विवाहित युग्म हैं. A, B की सास है. D, C का पिता है. A का केवल एक पुत्र है. C, E का भतीजा/भांजा है. B, D से विवाहित नहीं है. E एक अविवाहित महिला है. तो निम्नलिखित में से कौन B का ससुर है?
(a) D
(b) A
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
S4. Ans.(a)
Sol.
Q5. एक लड़के का परिचय करवाते हुए एक लड़की ने कहा कि, यह मेरी माँ के भाई की इकलौती बहन का पुत्र है.” वह लड़का उस लड़की से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ससुर
(b) भाई
(c) कजिन
(d) भतीजा/भांजा
(e) पुत्र
S5.Ans.(b)
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
(i) ‘M @ N’ का अर्थ M, N का भाई है.
(ii) ‘M $ N’ का अर्थ M, N की माँ है.
(iii) ‘M &N’ का अर्थ M, N का पिता है.
(iv) ‘M %N’ का अर्थ M, N की पत्नी है.
(v) ‘M #N’ का अर्थ M, N का पुत्र है
Q6. यदि समीकरण ‘A%B#D&F@G’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन G की सिस्टर इन लॉ है?
(a) F
(b) D
(c) B
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
S6.Ans.(d)
Sol.
Q7. यदि समीकरण ‘H$K#M@N%O’ सत्य है, तो N, K से किस प्रकार संबंधति है?
(a) माँ
(b) पिता
(c) आंटी
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
S7. Ans.(c)
Sol.
Q8. यदि समीकरण ‘D&C#G$K%L@R’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन L का ससुर है?
(a) D
(b) K
(c) G
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
S8. Ans.(a)
Sol.
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
परिवार में आठ सदस्य हैं वे सभी छुट्टियों पर जा रहे हैं. परिवार में दो विवाहित युग्म हैं. C, B की माँ है. E, A की पुत्री है जो F की बहन है. C, G की इकलौती बहन है. H, C का पिता है. D, C की माँ है. A, G की पत्नी है.
Q9. निम्नलिखित में से कौन E का दादा है?
(a) B
(b) G
(c) C
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. F, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर इन लॉ
(b) माँ
(c) पुत्र
(d) भाई
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solutions (9-10):
S9. Ans. (d)
S10. Ans. (e)
Directions (11-15): नीचे दिया गया प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) A # B का अर्थ A, B का पुत्र है.
(ii) A @ B का अर्थ A, B की माँ है.
(iii) A $ B का अर्थ A, B का भाई है.
(iv) A * B का अर्थ A, B की पुत्री है.
(v) A % B का अर्थ A, B का पिता है
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा इस संबंध को दर्शाता है कि M, E का पति है?
(a) D$L*B$E%N#M
(b) E@B$N#M%D@L
(c) B@L$N#M@D%E
(d) B$N#M%D@L*E
(e) इनमें से कोई नहीं
S11.Ans(b)
Sol.
Q12. संबंध ‘Q@N$X%U#O*L%S’ में निम्नलिखित में से कौन S का भतीजा/भांजा है?
(a) Q
(b) U
(c) O
(d) L
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
S12.Ans(b)
Sol.
Q13. यदि समीकरण ‘X@S#K$Y%D@N*R’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) R, Y की पुत्री है
(b) K, Y की बहन है
(c) X, Y की सिस्टर इन लॉ है
(d) Y, S की आंटी है
(e) कोई सत्य नहीं है
S13.Ans(c)
Sol.
Q14. यदि समीकरण ‘Q*H%B#C*M$O%U’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) C, U का कजिन है
(b) O, C का अंकल है
(c) B, H की पुत्री है
(d) M, U का अंकल है
(e) सभी सत्य हैं
S14.Ans(c)
Sol.
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा यह संबंध दर्शाता है कि X, L का पोता है?
(a) J@K%X#D*L$P
(b) L$P % J@K*X#D
(c) J@K*L$P %X#D
(d) X$P %J@K*L#D
(e) इनमें से कोई नहीं
S15.Ans(a)
Sol.
You may also like to Read:
- Check the Study-related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2019
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam