IBPS PO Reasoning Ability Quiz
आठ व्यक्ति मार्च से जून तक दो विभिन्न तिथियों 13 और 28 को सेमिनार में भाग लेने जाते हैं.
V और U के मध्य केवल तीन व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं, U उस महीने में जाता है जिसमें दिनों की संख्या एक सम संख्या हैं. P के बाद चार से अधिक व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं. P और T के मध्य केवल दो व्यक्ति सेमिनार में भाग लते हैं. T समान संख्या वाली तिथि पर सेमिनार में भाग लेता है. V, R के बाद सेमिनार में भाग लेता है लेकिन समान महीने में नहीं. Q और W समान तिथि पर लेकिन विभिन्न महीनों में सेमिनार में भाग लेते हैं. S और W के मध्य एक से अधिक व्यक्ति सेमिनार में भाग लेता है. U और T समान महीने में सेमिनार में भाग नहीं लेते हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन 28 मई को सेमिनार में भाग लेता है?
(a) T
(b) Q
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) अप्रैल
(b) जून
(c) मार्च
(d) मई
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
(a) W एक विषम संख्या वाली तिथि पर सेमिनार में भाग लेता है
(b) W उस महीने में सेमिनार में भाग लेता है जिसमें दिनों की संख्या एक सम संख्या है
(c) T और W के मध्य दो व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं
(d) Q, W के ठीक पहले सेमिनार में भाग लेता है
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) P- 13 मार्च
(b) Q- 28 मई
(c) U- 13 जून
(d) V- 28 अप्रैल
(e) S- 13 मई
एक कंपनी के छ: कर्मचारी विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं अर्थात CMD, MD, CEO, COO, SE, JE. दिए गए सभी पदनाम एक दिए गए क्रम में माने जाते हैं (जैसा कि CMD को सबसे वरिष्ठ माना जाता है और JE को सबसे न्यूनतम पद माना जाता है). उन सभी को विभिन्न पुस्तकें पसंद है.
तीन से अधिक व्यक्ति T से वरिष्ठ हैं. S, इग्नाइटेड माइंडस को पसंद करने वाले से वरिष्ठ है. Q उस व्यक्ति से जूनियर है जिसे अलकेमिस्ट पसंद है. U, P से जूनियर है लेकिन R से सीनियर है. वह व्यक्ति जो MD है उसे अलकेमिस्ट पसंद नहीं है. R, COO नहीं है. वह व्यक्ति जो CMD है उसे दी स्ट्रेंजरस पसंद है. वह व्यक्ति जिसे दी सीक्रेट पसंद है वह T से वरिष्ठ है. U न तो COO है और न ही MD है. S को न तो दी सीक्रेट न ही दी स्ट्रेंजरस पसंद है. R को न तो वॉर और पीस न ही इग्नाइटेड माइंडस पसंद है. एक व्यक्ति को हैमलेट पसंद है. वह व्यक्ति जिसे दी सीक्रेट पसंद है वह इग्नाइटेड माइंडस पसंद करने वाले से जूनियर नहीं हैं.
Q6. कंपनी में T का पदनाम क्या है?
(a) MD
(b) COO
(c) SE
(d) JE
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) अलकेमिस्ट
(b) हैमलेट
(c) दी सीक्रेट
(d) इग्नाइटेड माइंडस
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) T
(b) P
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) अलकेमिस्ट
(b) दी सीक्रेट
(c) इग्नाइटेड माइंडस
(d) वॉर एंड पीस
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) चार
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) कोई नहीं
आठ व्यक्ति दो समानांतर पंकियों में बैठे हैं जिसमें प्रत्येक पंक्ति में चार व्यक्ति बैठे हैं. पंक्ति 1 में A, B, C और D बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं जबकि पंक्ति 2 में P, Q, R और S बैठे हैं और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. इसलिए, दी गई बैठने की व्यवस्था में पंक्ति में बैठा प्रत्येक व्यक्ति दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है. उन सभी को विभिन्न पसंद रंग पसंद है.
B पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसे नारंगी रंग पसंद है. नारंगी रंग पसंद करने वाल व्यक्ति S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जिसे काला रंग पसंद है. A, ग्रे रंग पसंद करने वाले व्यक्ति एक ठीक दायें बैठा है. Tवह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह B के विपरीत बैठा है. P हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है लेकिन छोर पर नहीं. C को न तो ओलिव न ही नीला रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह दक्षिण की ओर उन्मुख है.
(a) B
(b) C
(c) D
(d) वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है
(e) वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग पसंद है
(a) Q और वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है
(b) R और वह व्यक्ति जिसे ओलिव रंग पसंद है
(c) S और वह व्यक्ति जिसे नारंगी रंग पसंद है
(d) D और वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है
(e) A और वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है
(a) वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है
(b) वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग पसंद है
(d) वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है
(e) D
(a) B
(b) C
(c) D
(d) A
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(a) R
(b) C
(c) D
(d) A
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता