IBPS PO Mains Quantitative Quiz
संख्यात्मक योग्यता आपके प्रदर्शन को और बेहतर बना सकती है। आपको केवल बेसिक्स को स्पष्ट करने और अधिक से अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। संख्यात्मक योग्यता एक ऐसा विषय है जो आपको अपना स्कोर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। हर साल IBPS
संख्यात्मक योग्यता पर प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के साथ आता है, जिससे छात्रों के लिए परीक्षा हॉल में डिकोड करना मुश्किल हो जाता है। नियमित रूप से मॉक और क्विज़ प्रदान करना आपको पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में मदद करेगा। Adda 247 अभ्यास के लिए आपको दैनिक क्विज़ प्रदान करता है क्योंकि 31 नवंबर को IBPS PO मेन्स निर्धारित है। यहाँ
8 नवंबर , 2019 की IBPS PO मेंस की संख्यात्मक योग्यता प्रश्नोत्तरी दी गई है:
Directions (1 – 5): नीचे दिए गये प्रश्नों में दी गई श्रंखला में एक संख्या गलत है. गलत संख्या ज्ञात कीजिये, उसे (A) के स्थान पर रखें और प्रश्न में दिए गये समान पैटर्न के साथ एक श्रंखला का निर्माण करें और ज्ञात करें की (E) के स्थान पर क्या आना चाहिए.
Q1. 1231, 1374, 1554, 1824, 2147, 2546
(A) , (B) , (C) , (D) , (E)
(a) 2430
(b) 2280
(c) 2670
(d) 2470
(e) 2350
Q2. 5539, 5536, 5528, 5506, 5314, 2242
(A) , (B) , (C) , (D) , (E)
(a) 4238
(b) 5303
(c) 6529
(d) 2341
(e) 2639
Q3. 1240, 1492, 1756, 2032, 2328, 2620
(A) , (B) , (C) , (D) , (E)
(a) 8340
(b) 2538
(c) 5204
(d) 2650
(e) 3408
Q4. 3760, 3763, 3749, 3777, 3721, 3833
(A) , (B) , (C) , (D) , (E)
(a) 3725
(b) 3526
(c) 3628
(d) 3927
(e) 4272
Q5. 1256, 1258, 1260, 1278, 1326, 1426
(A) , (B) , (C) , (D) , (E)
(a) 1762
(b) 1544
(c) 1328
(d) 1620
(e) 1840
Q7. मनीष ने ऋण के रूप में आईसीआईसीआई बैंक से 75660 रुपये की राशि उधार ली. उसने वादा किया कि वह इसे 3 बराबर किश्तों में वापस करेगा. यदि ब्याज की दर सालाना 5% प्रतिवर्ष है, तो उसकी किस्त का ज्ञात कीजिये?
(a) 25734 रूपये
(b) 28726 रूपये
(c) 27783 रूपये
(d) 22768 रूपये
(e) 24284 रूपये
Q8. एक कॉलेज में A, B, C, D, E और F छ: छात्र हैं और सभी छात्रों का औसत भार B, C और E के औसत भार के 8/9 गुना है. A और B का औसत भार 40कि.ग्रा है. यदि A का भार C और E से क्रमश: 7कि.ग्रा और 13कि.ग्रा से कम है और B, A से 10कि.ग्रा भारी है, तो कॉलेज में सभी छात्रों का औसत भार ज्ञात कीजिये?
(a) 50 कि.ग्रा
(b) 45 कि.ग्रा
(c) 55 कि.ग्रा
(d) 48 कि.ग्रा
(e) 40 कि.ग्रा
Q9. एक ट्रेन 16 घंटे में अपनी वास्तविक गति के साथ एक निश्चित दूरी तय करता है. यह अपनी वास्तविक गति के 80% गति के साथ 1/2 दूरी तय करता है और शेष की 1/2 दूरी अपनी वास्तविक गति से 50% अधिक गति से तय करता है. यदि पूरी यात्रा को तय करने में लगने वाले समय में 25/6% से वृद्धि होती है तो शेष 640कि.मी की दूरी को तय करने में ट्रेन की गति ज्ञात कीजिये.
(a) 2 सेकंड कि.मी/घंटा
(b) 3 सेकंड कि.मी/घंटा
(c) सेकंड कि.मी/घंटा
(d) 1.5 सेकंड कि.मी/घंटा
(e) 2.5 सेकंड कि.मी/घंटा
Q10. धारा की गति 3 कि.मी/घंटा है और स्थिर पानी में नाव की गति धारा के प्रतिकूल नाव की गति से 50% अधिक है. एक नाव धारा के प्रतिकूल 135कि.मी की दूरी तय करती है और वापस आते समय एक अन्य इंजन इसमें जोड़ा जाता है जो गति को ‘x’ कि.मी/घंटा से बढ़ा देता है. यदि नाव संपूर्ण यात्रा 15 घंटे में पूरी करती है, तो ‘x’ का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 25 कि.मी/घंटा
(b) 12 कि.मी/घंटा
(c) 15 कि.मी/घंटा
(d) 24 कि.मी/घंटा
(e) 30 कि.मी/घंटा
Q11. मात्रा I: ‘A’ का लाभ हिस्सा.
A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. ‘A’ पूरे वर्ष के लिए 4000 रूपये निवेश करता है, ‘B’ पहले 6000 रूपये निवेश करता है और 4 महीने के अंत में इसे 8000 रूपये तक बढ़ा देता है, जबकि C पहले 8000 रूपये का निवेश करता है लेकिन 9 महीने के अंत में 2000 रूपये निकाल लेता है. कुल वार्षिक लाभ 56, 500रूपये है.
मात्रा II: राशि जिसे वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज की 20% दर पर 3 वर्ष के लिए दिया जाता है, वह 9100 रूपये का कुल ब्याज प्रदान करती है
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा I < मात्रा II
(d) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
(e) मात्रा I ≤ मात्रा II
Q12. 8 पुरुष और 4 महीने एक कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं. एक दिन में एक पुरुष द्वारा किया गया कार्य एक दिन में महिला द्वारा किये गए कार्य के दोगुना है. * पुरुष और 4 महिलायें एकसाथ कार्य करना शुरू करती हैं और 2 दिन बाद 4 पुरुष कार्य छोड़ देते हैं और उनके साथ 4 नई महिलायें जुडती है.
मात्रा I: शेष कार्य को पूरा करने में लगने वाले दिनों की संख्या
मात्रा II: 5 दिन
(a) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं है
(b) मात्रा I ≥ मात्रा II
(c) मात्रा I < मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I > मात्रा II
Directions (13-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या निकटतम मान आना चाहिए (आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है.)
Q13. 619.992 – 134.99 ÷ 14.998 – (9.01)² = ?
(a) 720
(b) 530
(c) 650
(d) 690
(e) 490
Q14. 449.97 ÷ 15.02 + 208.08 ÷ 8.01 – 16.01 = ?
(a) 120
(b) 60
(c) 100
(d) 80
(e) 40
Q15. 4^?×√226=239.998÷8.001+929.99
(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 3
(e) 1
Solutions
All the Best BA’ians for IBPS PO Prelims Result!