Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली...

IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019

IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS PO Mains Quantitative Quiz
संख्यात्मक योग्यता आपके प्रदर्शन को और बेहतर बना सकती है। आपको केवल बेसिक्स को स्पष्ट करने और अधिक से अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है। संख्यात्मक योग्यता  एक ऐसा विषय है जो आपको अपना स्कोर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। हर साल IBPS संख्यात्मक योग्यता पर प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के साथ आता है, जिससे छात्रों के लिए परीक्षा हॉल में डिकोड करना मुश्किल हो जाता है। नियमित रूप से मॉक और क्विज़ प्रदान करना आपको पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में मदद करेगा। Adda 247 अभ्यास के लिए आपको दैनिक क्विज़ प्रदान करता है क्योंकि 31 नवंबर को IBPS PO मेन्स निर्धारित है। यहाँ 2 नवम्बर 2019 की IBPS PO मेंस की संख्यात्मक योग्यता प्रश्नोत्तरी दी गई है:

Directions (1-5): नीचे दिए गये पाई-चार्ट में छह विक्रेताओं द्वारा बेचे गए मार्करों के प्रतिशत को दर्शाया गया है।
तालिका विभिन्न विक्रेताओं द्वारा बेचे गए कुल मार्करों में से तीन प्रकार के मार्कर का अनुपात दर्शाती है। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों को हल कीजिये।IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q1. विक्रेता ‘A’ ने  क्रय मूल्य से 40% अधिक पर मार्करों का क्रय मूल्य तय किया, लेकिन बेचने के समय उसने X, Y और Z पर क्रमशः 40%, 20% और 10% की छूट दी। यदि सभी मार्करों का क्रय मूल समान हो, तो कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए? 
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q2. X, Y और Z मार्करों में से प्रत्येक का विक्रय मूल्य, विक्रेताओं E और F के लिए समान है तथा E द्वारा बेचे गये X, Y, Z का कुल विक्रय मूल्य 47250 रु. है। F द्वारा बेचे गए सभी मार्करों का कुल विक्रय मूल्य ज्ञात करें यदि E ने प्रत्येक X, Y, Z मार्कर के विक्रय मूल्य को 1: 1.5: 3 के अनुपात में रखा है।
(a) Rs.48250
(b) Rs.51250
(c) Rs.54520
(d) Rs.57520
(e) Rs.45500
Q3. विक्रेता ’C ‘ ने सभी मार्करों को एक निश्चित राशि में बेच दिया और उसे 11 (1/9)% की हानि हुई। यदि वह इसे 9000 रु. अधिक में बेचता, तो उसे 11 (1/9)% का लाभ होता। यदि विक्रेता ’C ’, 20% लाभ अर्जित करना चाहता है, तो Y मार्कर का कुल विक्रय मूल्य क्या होगा, यदि प्रत्येक मार्कर का विक्रय मूल्य क्रमशः 2: 3: 4 के अनुपात में हो।
(a) Rs.13680
(b) Rs.12680
(c) Rs.13608
(d) Rs.12608
(e) Rs. 14250
Q4. सतीश और वीर दो ग्राहक हैं। विक्रेता ‘B’ सतीश को X मार्कर का 60% बेच देता है, और शेष वीर को बेच देता है, B सतीश को Y मार्कर का 40% भी बेचता है और शेष वीर को बेच देता है। प्रत्येक Y मार्कर का विक्रय मूल्य ज्ञात करें, यदि सतीश और वीर क्रमशः X और Y मार्कर के लिए 8870 रु. और 980 रु. का भुगतान करते हैं।
(a) Rs.10
(b) Rs.12
(c) Rs.14
(d) Rs.16
(e) Rs.18

Q5. छह विक्रेताओं में से, कौन से विक्रेता ने X प्रकार के मार्करों की अधिकतम संख्या बेचीं? 
(a) B
(b) C
(c) D
(d) F
(e) E
Directions(6-7). अंकुर और शुभम मिलकर 64 दिनों में एक काम कर सकते हैं और शुभम और कार्तिक मिलकर  इसी काम को 72 दिनों में कर सकते हैं। पहले 22 दिन अंकुर और शुभम साथ काम करते हैं, उसके बाद अंकुर काम छोड़ देता है तथा कार्तिक, शुभम के साथ शामिल हो जाता है। कार्तिक और शुभम अगले छह दिनों के लिए काम करते हैं, उसके बाद शुभम काम छोड़ कर चला जाता है और शेष काम कार्तिक और अनूप ने और 30 दिनों में पूरा किया। अनूप की कार्यक्षमता,  कार्तिक की कार्यक्षमता की तुलना में 75% अधिक है। 

Q6.  कार्तिक और अनूप x दिनों के लिए काम करते हैं, अंकुर और शुभम अगले (x+2 2/3) दिनों के लिए काम करते हैं, यदि कुल कार्य का शेष 12 (1/2)% प्रभात द्वारा और 6 अधिक दिनों में पूरा किया जाता है। प्रभात (x + 12) दिनों में कुल काम का कितना भाग पूरा करेगा?
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q7. अंकुर और शुभम एकान्तर रूप से काम शुरू करते हैं और y दिनों के लिए काम करते हैं। उसके बाद कार्तिक और अनूप उनके स्थान पर आ जाते हैं और अगले y / 2 दिनों के लिए एकान्तर रूप से काम करते हैं। यदि कुल कार्य का 75/8% अभी भी शेष है, जो अभिमन्यु द्वारा और 9 दिनों में पूरा किया जाता है। यदि,  अभिमन्यु (y + 16) दिनों के लिए काम करता है, तो अनूप और कार्तिक द्वारा कितने दिनों में शेष कार्य पूरा किया जाएगा? (y, 4 से भाज्य है)
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Directions(8-9):  तीन साझेदार अभिषेक, नीरज और अनिकेत ने 3: 5: 8 के अनुपात में पूँजी के साथ साझेदारी में एक व्यवसाय शुरू किया। चार महीने बाद अभिषेक, नीरज और अनिकेत ने क्रमशः,6000 रु., 9000 रु. और 12000 रु. का निवेश किया, अगले चार महीनों के बाद अभिषेक और अनिकेत ने क्रमशः 5000 रु. और 8000 रुपये निकाल लिए तथा नीरज ने अतिरिक्त 6000 रु. जमा किये।

Q8. दो व्यक्ति अंकुर और सौरभ एक व्यवसाय शुरू करते हैं। अंकुर ने अभिषेक द्वारा पहले चार महीने के लिए किये गये निवेश से 6000 रु. अधिक का निवेश किया तथा सौरभ ने उतना निवेश किया था,  जितना अंतिम चार महीनों के लिए अनिकेत ने निवेश किया था। यदि अंकुर और सौरभ को एक साल के बाद 15: 28 के अनुपात में लाभांश मिला, तो अंतिम चार महीनों के लिए नीरज के निवेश कितना था? 
(a) 24000 Rs.
(b) 18000 Rs.
(c) 16000 Rs.
(d) 30000 Rs.
(e) 36000 Rs.

Q9. आमिर और मयंक ने साझेदारी में एक व्यवसाय शुरू किया। छह महीने के लिए आमिर का निवेश, नीरज द्वारा पहले चार महीनों के लिए किएय गये निवेश से 6000रु. अधिक था और मयंक ने आठ महीने के लिए निवेश किया गया निवेश, अनिकेत द्वारा पहले चार महीनों के लिए किये गये निवेश से 2000 रु. कम था. यदि कुल 22750 रु. के लाभ में से मयंक का लाभांश 15400 रु. है , तो आमिर का निवेश, मयंक के निवेश से कितना कम है?
(a)218000 Rs
(b)216000 Rs.
(c)210000 Rs.
(d)220000 Rs.
(e) 232000 Rs.
Directions (10-11): अभिषेक ने एक दुकानदार से कुछ कुर्सियाँ और मेज खरीदीं। एक कुर्सी और मेज का अंकित मूल्य 5: 8 के अनुपात में था। दुकानदार ने कुर्सी और मेज पर क्रमशः 20% और 25% की छूट दी। अभिषेक द्वारा खरीदी गई कुर्सियों और मेज की संख्या का अनुपात 6: 5 है।
Q10. यदि अभिषेक अपने द्वारा खरीदी गई प्रत्येक कुर्सी और मेज दोनों पर 50% बढाकर मूल्य अंकित करने के बाद, उन्हें क्रमश: 25% और 20% की छूट पर बेच देता है,  और ग्राहक द्वारा खरीदी गई प्रत्येक चार कुर्सियों पर एक मेज मुफ्त देता और कुल कुर्सियों में से केवल 2/3 कुर्सियां ही चार कुर्सियों के सेट में बेची गईं हैं, तो अभिषेक द्वारा दुकानदार से खरीदी गई सभी वस्तुओं को बेचने के बाद उसका शुद्ध लाभ / हानि % क्या है?
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q11. यदि दुकानदार द्वारा तय किया गया मेज का अंकित मूल्य, एक कुर्सी से 300 रुपये अधिक था और दुकानदार से कुर्सियाँ और मेज खरीदने में अभिषेक द्वारा किया गया कुल खर्च 108000 रुपये था, तो अभिषेक ने कितनी कुर्सियाँ खरीदी थीं ?
(a) 150
(b) 60
(c) 120
(d) 90
(e) 80
Directions (12-15): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह(?) के स्थान पर क्या मान आएगा? 
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

solutions:

IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_20.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_21.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_22.1
IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_23.1




You may also like to Read:

IBPS PO Main 2019 Preparation Study Material!

IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_24.1IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_25.1

All the Best BA’ians for IBPS PO Prelims Result!


IBPS PO मेंस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 2 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_26.1