Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Result 2024

IBPS PO Prelims Result 2024: IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, चेक करें डिटेल

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान बहुत जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट @https://www.ibps.in पर IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 (IBPS PO Prelims Result 2024)  जारी करने वाला है. इसके बाद वे सभी छात्र जिन्होंने 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा दी थी, देख सकेंगे कि उन्हें IBPS PO भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण मेंस परीक्षा के लिए शोर्टलिस्ट किया गया है या नही.

जिन उम्मीदवारों का IBPS PO रिजल्ट 2024 (IBPS PO Result 2024) का स्टेटस “QUALIFIED” होगा वे 30 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली मेंस परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे. आपको बता दें कि IBPS PO भर्ती चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल यानी प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार होंगे. इस पोस्ट में, उम्मीदवार IBPS PO रिजल्ट 2024 (IBPS PO Result 2024) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, परिणाम चेक करने के चरण, परिणाम पर उल्लिखित विवरण आदि चेक कर सकते हैं.

IBPS PO परिणाम 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर सकते हैं-

IBPS PO Result 2024: Important Dates

Events Dates
IBPS PO Notification 2024 1st August 2024
IBPS PO Prelims Exam Date 2024 19th & 20th October 2024
IBPS PO Prelims Result 2024 2nd Week of November 2024
IBPS PO Mains Exam Date 30th November 2024

 

IBPS PO Prelims Result 2024: Download Link 

IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 (IBPS PO Prelims Result 2024) लिंक जल्द ही बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा और फिर वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए है अपना स्टेट देख सकते है कि उन्होंने क्वालीफाई किया है या नही. जिन्हें IBPS PO परिणाम लिंक 2024 प्राप्त करने में कठिनाई होती है, वे सीधे नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

IBPS PO Prelims Result Link 2024 (Inactive )

ऐसे देखें अपना IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2024

IBPS PO रिजल्ट 2024 (IBPS PO Result 2024) डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए है-

  • Visit the official website of IBPS i.e. @ibps.in.
  • Now click on the ‘CRP PO/MT’ on the side button.
  • A new page will appear, here click on ‘Common Recruitment Process for Probationary Officers/Management Trainee XII’.
  • Here you will see the link Click here to check the Online Preliminary Exam Result 2024 click on this link.
  • A new page will appear, here enter your registration number and date of birth or password, which you received at the time of online registration.
  • Enter the captcha image and log in.
  • Check your IBPS PO Prelims Result 2024.
  • Take a print for future reference.

IBPS PO Prelims Score Card 2024 (IBPS PO प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024)

IBPS अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS PO स्कोर कार्ड 2024 जारी करेगा। आमतौर पर, IBPS परिणाम घोषित होने के 7-8 दिनों के भीतर स्कोरकार्ड जारी करता है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि IBPS PO स्कोरकार्ड 2024 नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड के साथ लॉग इन करके अपने IBPS PO स्कोर कार्ड 2024 चेक कर सकेंगे.

 

IBPS PO Prelims Cut off 2024 (IBPS PO प्रीलिम्स कट ऑफ 2024)

कट-ऑफ न्यूनतम अंक है जो चयन प्रक्रिया के अगले चरण में जाने के लिए आवश्यक है। IBPS PO प्रीलिम्स कट-ऑफ 2024 बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद हम आपको IBPS PO कट ऑफ 2024 के साथ अपडेट करेंगे, लेकिन तब तक उम्मीदवार ऊपर दी गई तालिका में दिए गए लिंक से अपेक्षित कट-ऑफ और पिछले वर्ष की कट-ऑफ देख सकते हैं.

IBPS PO Mains Exam Pattern 2024 

यहां दी गई तालिका में उम्मीदवार IBPS PO मेन्स परीक्षा पैटर्न 2024 चेक कर सकते हैं।

IBPS PO Mains Exam Pattern 2024
Sr.No. Name of the Test No. of Questions Maximum Marks Duration
 1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 minutes
 2 English Language 35 40 40 minutes
 3 Data Analysis & Interpretation 35 60 45 minutes
4 General Economy & Banking Awareness 40 40 35 minutes
Total 155 200 180 minutes
 5 English Language (Letter Writing & Essay) 2 25  

 

IBPS PO Prelims Result 2024: IBPS PO प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, चेक करें डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

क्या IBPS PO परिणाम 2024 जारी हो गया है?

नहीं, IBPS PO परिणाम 2024 अभी जारी नहीं हुआ है.

मैं अपना IBPS PO परिणाम 2024 कैसे देख सकता हूँ?

उम्मीदवार ऊपर पोस्ट में दिए गए लिंक से सीधे अपना IBPS PO परिणाम 2024 देख सकते हैं.

IBPS PO मेंस परीक्षा 2024 कब निर्धारित है?

IBPS PO मेंस परीक्षा 2024 30 नवंबर 2024 को निर्धारित है.