Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims 2019 से कुछ...

IBPS PO Prelims 2019 से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

IBPS PO Prelims 2019 से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु | Latest Hindi Banking jobs_2.1
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि IBPS PO प्रिलिम्स 2019 का पहला दिन अब समाप्त हो चुका है. हमने Bankersadda पर IBPS PO Pre परीक्षा के सभी पालियों के विश्लेषण को प्रदान किया है. अधिकांश छात्रों के लिए यह दिन खुशी का दिन हो सकता है क्योंकि इस वर्ष 12 अक्टूबर को आयोजित IBPS PO परीक्षा आसान रही. छात्रों ने IBPS PO परीक्षा में लगभग 68-75 (लगभग) प्रश्न हल करने का प्रयास किया है, लेकिन सब कुछ केवल सटीकता पर निर्भर करता है. हम आशा करते हैं कि जो उम्मीदवार आज की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए होंगे और उन्होंने अपना सबसे बेहतर प्रयास किया होगा अब आप सभी को परिणाम की चिंता छोड़कर इसके आगामी चरण अर्थात IBPS PO Mains 2019 के लिए तैयारी शुरू करनी चाहिए.
आप में से कई उम्मीदवार 19 अक्टूबर को IBPS PO Prelims परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं और आप सभी अब अपनी परीक्षा से केवल एक हफ्ते की दूरी पर हैं. हालांकि हमने आप सभी के साथ IBPS PO Pre परीक्षा का विश्लेषण साझा किया है और इसमें पूछे गए प्रश्नों के बारे में जानकारी प्रदान की है.

Click here to Download Free IBPS PO Prelims memory based PDF

12 अक्टूबर को आयोजित आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स की सभी पालियों के परीक्षा पैटर्न में पारंपरिक पैटर्न और विषय शामिल थे अर्थात आईबीपीएस में एसबीआई में कोई बदलाव नहीं किया गया था. IBPS PO प्रारंभिक 2019 में कोई नया पैटर्न पेश नहीं किया गया था. कई छात्रों को यह परीक्षा आसान लगी.
संख्यात्मक अभियोग्यता खंड सभी चार पालियों में समान था. सभी चार शिफ्टों में डाटा निर्वचन के प्रश्न पूछे गए थे जो caselet, Tabular, Line DI, Bar graph DI पर आधारित थे. विभिन्न पालियों में पूछी गई DI में केवल आंकड़ों का अंतर था. अन्य टॉपिक जिनसे अधिकतम प्रश्न पूछे गए थे वे हैं: Quadratic Equation, missing Number Series, Simplification &Approximation. सभी शिफ्टों में अंकगणित से 10-14 प्रश्न पूछे गए थे.
तार्किक क्षमता के बारे में बात करें तो, इस से यह निष्कर्ष निकला जा सकता है कि आज की IBPS PO Prelims परीक्षा में तार्किक क्षमता आसन स्तर की थी. परीक्षा में पजल और बैठने की व्यवस्था पर 3-4 प्रश्न थे. रीजनिंग अनुभाग में अधिकतम प्रश्न inequality, Syllogism, Alphanumeric series, Blood relation, Coding and decoding आदि से पूछे गए थे. सभी उम्मीदवारों ने इस खंड में 28-33 प्रश्नों का अभ्यास किया था.

Click here to take the IBPS PO Prelims memory based challenge.

अंग्रेजी भाषा खंड की बात करें तो, आज की परीक्षा में इस खंड में प्रश्नों का स्तर आसान था और यह आगामी पालियों में भी संभवत: आसान होगा. इसमें कोई भी नया पैटर्न शामिल नहीं किया गया था. इसमें अधिकाँश प्रश्न silngle fillers, Reading Comprehension, Error detection, word replacement, Cloze test आदि से पूछे गए थे.

IBPS PO Prelims की आगामी पालियों में आप क्या उम्मीद कर सकते हैं?

आज की परीक्षा के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि परीक्षा आसान-मध्यम स्तर की थी. आगामी पाली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी गति और सटीकता और समय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा, सभी प्रश्न पारंपरिक पैटर्न पर आधारित थे. आगामी पालियां भी संभवत: आसान होंगी लेकिन जैसा की आप सभी जानते हैं कि यह एक प्रतियोगी परीक्षा है तो हम आपको अधिक से अधिक तैयर रहने की सलाह देंगे. आपको इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता करने के लिए हम आपको आज के आधार पर मेमोरी बेस्ड पेपर प्रदान कर रहे हैं. All The best!

Done With IBPS PO Prelims Exam? Fill this form to get Free study material for IBPS PO Main.

Click here to Register For IBPS PO Prelims Memory Based Paper

Check  IBPS PO Prelims 2019 All Shifts Analysis Here

IBPS PO Prelims 2019 से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS PO Prelims 2019 से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु | Latest Hindi Banking jobs_4.1