प्रिय पाठकों,
कल IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2016 की पहली पारी संपन्न हुई और अब यह समय उसके मेमोरी बेस्ड पेपर का है.
परीक्षा विश्लेषण के बाद अनेकों प्रतियोगी बहुत बेसब्री से मेमोरी बेस्ड पेपर का इंतजार कर रहे हैं और जैसाकि हमने आपसे वादा किया था, हम आपको IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2016 का मेमोरी बेस्ड पेपर उपलब्ध करा रहे हैं.
यह मेमोरी बेस्ड पेपर उन सभी प्रतियोगियों के लिए बेहद सहायक होगा जो आगामी पालियों में परीक्षा देने वाले हैं. इसलिए इन प्रश्नों के आधार पर IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2016 में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर और प्रकार जानने का प्रयास करें और अभ्यास करें.
हम English Practice Set का हल भी आपको शीघ्र ही उपलब्ध करायेंगे.