Topic – Puzzles, Direction
Directions (1-5): निम्न जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y नामक दस व्यक्ति हैं। उन्हें अलग-अलग महीनों यानी जनवरी, मार्च, अप्रैल, जून और जुलाई की 14 और 19 तारीख को नियुक्तियां मिलीं, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो।
V को उस महीने में नियुक्ति मिली, जिसमें दिनों की विषम संख्या है लेकिन जनवरी में नहीं। V और W के बीच चार व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। T को सम तिथि पर नियुक्ति नहीं मिली। V को W से पहले नियुक्ति मिली। X को उस महीने में नियुक्ति मिली, जिसमें दिनों की विषम संख्या है। S को महीने की सम तिथि पर एक नियुक्ति मिली, जिसमें T के बाद दिनों की सम संख्या है। P को T से ठीक पहले नियुक्ति मिली। X और Y के बीच केवल दो व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। U को R के ठीक बाद नियुक्ति मिली, लेकिन अप्रैल और जनवरी में नहीं। Q और U के बीच केवल तीन व्यक्तियों को नियुक्ति मिली। T और U को एक ही तारीख पर लेकिन अलग-अलग महीनों में नियुक्ति मिली।
Q1. निम्नलिखित में से किसे 31 दिनों से कम वाले महीने में नियुक्ति मिली?
(a) T
(b) W
(c) Y
(d) U
(e) दोनों (b) और (c)
Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) U
(c) S
(d) T
(e) W
Q3. निम्नलिखित में से कौन पहले और अंतिम दिन नियुक्ति प्राप्त करने वाले व्यक्ति हैं?
(a) R, X
(b) P, Y
(c) Q, U
(d) P, U
(e) V, P
Q4. T और Y के बीच कितने व्यक्तियों को नियुक्ति मिली?
(a) कोई नहीं
(b) चार से अधिक
(c) तीन
(d) चार
(e) दो
Q5. निम्नलिखित में से किसे 19 जून को नियुक्ति मिली?
(a) S
(b) W
(c) T
(d) Y
(e) R
Direction (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात मित्र अर्थात् A, B, F, E, G, C, D हैं, जो अलग-अलग कंपनी अर्थात् अड्डा-247, करियर पॉवर, पैरामाउंट, प्रुडेंस, टाइम्स, महिंद्रा, टेस्टबुक में कार्य करते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। साथ ही उनके पास अलग-अलग फोन अर्थात् वन प्लस, सैमसंग, हॉनर, विवो, ओप्पो, नोकिया, एप्पल हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
न तो D न ही E, महिंद्रा में कार्य करता है। D, अड्डा-247 में कार्य नहीं करता है। जो व्यक्ति अड्डा-247 में कार्य करता है, उसके पास सैमसंग का फोन है। F, टाइम्स में कार्य करता है। A के पास एप्पल का फोन है। C, करियर पॉवर में कार्य करता है और उसके पास वन प्लस का फोन है। जिस व्यक्ति के पास ओप्पो का फोन है, वह महिंद्रा में कार्य करता है। G के पास विवो और ओप्पो का फोन नहीं है। जिस व्यक्ति के पास नोकिया का फोन है वह न तो टेस्टबुक न ही प्रूडेंस में कार्य करता है। F के पास नोकिया का फोन नहीं है। G, प्रूडेंस में कार्य करता है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन महिंद्रा में कार्य करता है?
(a) F
(b) E
(c) B
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसके पास सैमसंग का फोन है?
(a) F
(b) E
(c) B
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन पैरामाउंट में कार्य करता है?
(a) F
(b) E
(c) B
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?
(a) G-वन प्लस-प्रूडेंस
(b)E-एप्पल-पैरामाउंट
(c) B-अड्डा-247-हॉनर
(d) F-विवो-टाइम्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. D के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) वह पैरामाउंट में कार्य करता है
(b) उसके पास नोकिया का फोन है
c) उसके पास हॉनर का फ़ोन नही है
(d) सभी (a), (b), (c) सही हैं
(e) कोई भी सही नहीं है
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दिया गया है:
A*B का अर्थ B, A से 1 मीटर पूर्व की ओर है
A@B का अर्थ B, A से 1 मीटर पश्चिम की ओर है
A#B का अर्थ B, A से 1 मीटर दक्षिण की ओर है
A%B का अर्थ B, A से 1 मीटर उत्तर की ओर है
A!B का अर्थ B, A से 2 मीटर पूर्व की ओर है
Q11. यदि R @ P # Q ! S * T सत्य है, तो P के संदर्भ में, T किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि D ! O # R @ E % M ! N सत्य है, तो D के संदर्भ में, बिंदु M किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. छवि बिंदु-A से चलना आरंभ करती है। कुछ समय चलने के बाद, वह अपने बाएँ ओर मुड़ती है और चलना जारी रखती है, फिर वह कुछ समय बाद अपने दाएं ओर मुड़ती है। अब वह कुछ दूरी तक चलती है, फिर अपने बाएँ ओर मुड़ती है तथा इसके बाद वह अपने दाएं ओर मुड़ती है। अंतत: दोबारा दाएं ओर मुड़ने के बाद वह रुक जाती है। यदि अब वह पश्चिम दिशा की ओर चल रही है, बिंदु-A से उसने किस दिशा में चलना आरंभ किया था?
(a) दक्षिण
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) पश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये:
बिंदु P, बिंदु Q के 12 मीटर पूर्व में है। बिंदु Q, बिंदु R के 9 मीटर उत्तर में है और साथ ही बिंदु S के 11मी दक्षिण में है। बिंदु T , बिंदु S के 8 मीटर पश्चिम में है। बिंदु R, बिंदु U के 14 मीटर दक्षिण में है। बिंदु W, बिंदु R के 15 मी पश्चिम में स्थित है।
Q14. बिंदु S के सन्दर्भ में, बिंदु W किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. U और P के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) √29 मी
(b) 13 मी
(c) √37 मी
(d) 6 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: