Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 29th October – Practice Set

Topic – Practice Set

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति अर्थात् : A,B,C,D,P,Q,R और S दो सामानांतर पंक्ति में बैठे हुए है लेकिन यह आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। एक पंक्ति में बैठा व्यक्ति दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्तियों की ओर उन्मुख है। पंक्ति 1 में बैठा व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख हैं और पंक्ति 2 में बैठे व्यक्ति दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। उन्हें परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त होते हैं।
S, P की ओर उन्मुख व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। परीक्षा में न्यूनतम और अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति अंतिम छोर पर बैठे हैं। Q और S के अंकों के मध्य अंतर 7 है। 15 अंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति, 40 अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है । 30 अंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति, 63 और 70 अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है । C, 55 अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है । 50 अंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति, P के ठीक बायें बैठा है। C, 25 अंक प्राप्त करता है। B, D के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, उत्तर की ओर उन्मुख है। D, 55 अंक प्राप्त नहीं करता है । R, C से दोगुना अंक प्राप्त करता है।

Q1. परीक्षा में D कितने अंक प्राप्त करता है?
(a) 15
(b) 25
(c) 30
(d) 40
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सर्वाधिक अंक प्राप्त करता है?
(a) A
(b) Q
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. R के सन्दर्भ में A का स्थान क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) ठीक बाएं
(c) दायें से दूसरा
(d) बाएं से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. B के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) B अंतिम छोर पर बैठा है।
(b) C, B की ओर उन्मुख है
(c) B, तीसरे सर्वाधिक अंक प्राप्त करता है।
(d) B और S के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं।
(e) सभी कथन सत्य हैं।

Q5. यदि P, 15 से संबंधित है, C, 50 से संबंधित है, तो समान क्रम में 55 किससे संबंधित है?
(a) S
(b) D
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-9): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं ।

इनपुट: 2563 2156 8536 3245 2587 4521
चरण I: 2356 1256 3568 2345 2578 1245
चरण II: 3568 2578 2356 2345 1256 1245
चरण III: 22 22 16 14 14 12
चरण IV: 11 11 8 7 7 6

चरण IV, पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है। उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट: 7584 2563 2754 8965 2145 6424

Q6. जब चरण 1 में बाएं से तीसरी संख्या को चरण IV में दाएं से चौथी संख्या से विभाजित किया जाता है, तो क्या मान आएगा?
(a) 113
(b) 184
(c) 273
(d) 322
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. चरण III में बाएं छोर से दूसरी, चौथी और छठी संख्या को जोड़ने के बाद क्या आएगा?
(a) 52
(b) 56
(c) 58
(d) 62
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. चरण III में बाएं छोर से दूसरी और चरण IV में दाएं छोर से तीसरी संख्याओं का अंतर निम्नलिखित में से क्या होगा?
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण II के बाएं छोर से तीसरे के दायें से दूसरा होगा?
(a) 5689
(b) 4578
(c) 2457
(d) 2446
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. हाल ही में ऑनलाइन जर्नल न्यूरोइमेज क्लिनिकल में प्रकाशित अध्ययन, राज्य के कार्यात्मक एमआरआई का विश्लेषण करते हुए, यह पता चलता है कि एचआईवी संक्रमित बच्चों का न्यूरोप्सिओलॉजिकल टेस्ट स्कोर कम हो जाताहै जिसके प्रभाव से स्मरण शक्ति में कमी, ध्यानाभाव और अन्य दृश्य प्रेरक पेशियों के समन्वय जैसी अन्य स्थितियों के बीच कमी आती है।
दिए गए कथन से निम्नलिखित में से किसका अनुमान लगाया जा सकता है?
(a) वे बच्चे जो एचआईवी से संक्रमित नहीं हैं, उनमें तेज स्मृति है।
(b) केवल एमआरआई आपके शरीर के अंदर की सटीक तस्वीर या छवि प्रदान कर सकता है।
(c) यह लक्षण जैसे मेमोरी स्पेन, अटेन्सन डेफिसिट और दृश्य-प्रेरक पेशियों के समन्वय में कमी केवल बच्चों के बीच देखी जा सकती है।
(d) एचआईवी एक ऐसी बीमारी है, जो मानव शरीर में केवल मस्तिष्क को प्रभावित करती है।
(e) एचआईवी संक्रमित बच्चे जो न्यूरोप्सिओलॉजिकल रूप से मजबूत होते हैं, वे स्मरण शक्ति में कमी , ध्यानाभाव आदि जैसी बीमारी से कम प्रभावित होते हैं..

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
विभिन्न आयु अर्थात् : 11,16,25,33,40,49,55 के सात व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हुए है। सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं।
J और K के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं और उनमें से एक अंतिम छोर पर बैठा है। O,J के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, J जो सबसे छोटा है। O के निकटतम पड़ोसियों की आयु का योग 74 है। चार व्यक्ति L के बाएं ओर बैठे है, L जिसकी आयु 5 से विभाजित है। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों की आयु पूर्ण वर्ग है । N, M और P के बीच में बैठा है, P जिसकी आयु 11 से विभाज्य है। न तो L और न P सबसे बड़ा व्यक्ति है। N की आयु 5 से विभाज्य है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा व्यक्ति है?
(a) J
(b) K
(c) M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. M और O के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b)एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q13. P और N की आयु का अंतर क्या है?
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में कौन सा सत्य है?
(a) L-25
(b) M-49
(c) N-33
(d) O-40
(e) कोई सत्य नहीं है

Q15. यदि J, 55 से सम्बन्धित है, K, 40 से सम्बन्धित है तो समान तरीके से L, _____ से सम्बन्धित है?
(a) 11
(b) 25
(c) 33
(d) 49
(e) 16

Solutions:

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 29th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1