तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है।
Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए:
सात व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, और S एक इमारत की सात अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं, पहली मंजिल की संख्या 1 और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या को 7 के रूप में गिना जाता है। उनके पास अलग-अलग आकार के अर्थात् हार्ट, क्यूबॉइड, कोनिकल, सिलेंडरीकल, स्फेरिकल, ओवल और पिरामिड बॉक्स है
(लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हो)। वे अलग-अलग रंगों अर्थात् भूरा, गुलाबी, पीच, पीला, हरा, काला और लाल (जरूरी नहीं कि उसी क्रम में) को भी पसंद करते हैं।
N, जो काला रंग पसंद करता है, विषम मंजिल पर नहीं रहता है। S पहली मंजिल पर नहीं रहता है और लाल और गुलाबी रंग पसंद नहीं करता है। पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। पहली मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के पास कोनिकल आकार वाला बॉक्स है और जिसके पास स्फेरिकल आकार वाला बॉक्स है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। वह व्यक्ति जो N की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है, वह हरा रंग पसंद करता है। Q की मंजिल और M की मंजिल के बीच में दो व्यक्ति रहते हैं। R, जिसके पास ओवल आकार वाला बॉक्स है, वह उस मंजिल पर रहता है जो M के ठीक ऊपर है, वह जो विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। R गुलाबी रंग पसंद नहीं करता है P न तो पहली मंजिल पर रहता है और न ही चौथी मंजिल पर रहता है। वह व्यक्ति को R की मंजिल के ठीक नीचे रहता है उसके पास हार्ट के आकार वाला बॉक्स है और वह व्यक्ति जिसके पास क्यूबॉइड के आकार वाला बॉक्स है वह P की मंजिल के नीचे रहता है। S जिसके पास पिरामिड के आकार वाला बॉक्स है और R के बीच तीन व्यक्ति रहते है। वह व्यक्ति जिसके पास हार्ट के आकार वाला बॉक्स है, उसे पीच रंग पसंद है।
Q1. ओवल आकार वाले बॉक्स के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर कौन रहता है?
(a)R
(b) वह व्यक्ति जिसके पास क्यूबॉइड आकार वाला बॉक्स है
(c)S
(d)वह व्यक्ति किसके पास स्फेरिकल आकार का बॉक्स है
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. R की मंजिल और भूरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति रहते है?
(a)कोई नहीं
(b)एक
(c)दो
(d)तीन
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3. M के पास कौन से आकर का बॉक्स है?
(a)स्फेरिकल
(b)ओवल
(c)हार्ट
(d)सिलेंडरीकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?
(a)L
(b)S
(c)Q
(d)R
(e)इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?
(a)कोनिकल -P-पीला
(b)क्यूबॉइड -M-लाल
(c)ओवल-R-लाल
(d)सिलेंडरीकल -P-हरा
(e)इनमें से कोई नहीं
Solution (1-5):
S1. Ans. (b)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (c)
S4. Ans. (b)
S5. Ans. (c)
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
(e) यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. किस कथन का उपयोग करके, हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ‘कुछ सफेद नीला नहीं है’।
I. सभी सफेद बैंगनी हैं। कुछ सफेद पीले हैं। कुछ हरा बैंगनी है। कोई हरा नीला नहीं है।
II. कुछ बैंगनी सफेद है। कुछ सफेद पीले हैं। सभी पीले हरे हैं। कोई हरा नीला नहीं है।
Q7. सात लोग A, B, C, D, E, F और G एक किराने की दुकान पर गए, निम्नलिखित में से किसने पांचवीं सबसे अधिक किराने की वस्तुओं को खरीदा और यदि G और C की किराना वस्तुओं के मध्य की संख्या का अंतर 2 है, तो C द्वारा खरीदे जाने वाले किराने की वस्तुओं की संख्या क्या है?
I. F ने A से अधिक किराने की वस्तुएं खरीदीं। G ने B से अधिक किराने की वस्तुएं खरीदीं, लेकिन C से कम खरीदीं । E ने D से अधिक किराने की वस्तुएं खरीदीं। E और G की किराने की वस्तुओं की संख्या के मध्य का अंतर 22 है।
II. न तो D और न ही B ने किराने की सबसे कम संख्या में सामान खरीदा। C ने किराने की वस्तुओं को केवल दो लोगों की तुलना में कम संख्या में खरीदा । D ने F से अधिक किराने की वस्तुओं की खरीदारी की। किराने की वस्तुओं की अधिकतम संख्या 98 है, जो E द्वारा खरीदी गई है।
Q8. S का जन्म किस दिन हुआ था?
I. S की बहन को याद है कि वह सोमवार के बाद और शनिवार से पहले पैदा हुई थी।
II. S के दोस्त को याद है कि वह मंगलवार के बाद पैदा हुआ था।
Q9. छह व्यक्तियों के परिवार में कौन E का पिता है?
I. C, B का दामाद है। A, D का इकलौता पुत्र है। D, E की नानी है।
II. E, X का पुत्र है, जो A की इकलौती बहन है, B, X का पिता है।
Q10. केंद्र के सामने एक गोलाकार मेज के चारों ओर पांच व्यक्ति बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन C के ठीक बाएं बैठता है?
I. D, B के बाएं से दूसरा है। E, D का निकटतम पड़ोसी है। C, E के बाएं से दूसरा व्यक्ति है।
II. B, D के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। A ,B के दायें से दूसरा व्यक्ति है। D और E के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं।
Solution (6-10):
S6. Ans.(b)
Sol. From II we can conclude some white is not blue.
S7. Ans.(d)
Sol. By combining I and II we can’t find fifth highest number of grocery items and number of grocery items being purchased by C.
S8. Ans.(d)
Sol. From I and II we can’t find day in which S was born.
S9. Ans.(e)
Sol. By combining both the statement we can find C is father of X.
S10. Ans.(c)
Direction (11-13): दिए गये प्रश्नों में प्रतीकों #, &, @ और $ को निम्न अर्थों के रूप में प्रयोग किया गया है, जैसा नीचे उदाहरण में दिया गया है. दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
नोट : जो निर्देश दिए गये हैं, वे सही दिशा के सूचक हैं.
P#Q – P, Q की दक्षिण दिशा में है.
P@Q – P, Q की उत्त्तर दिशा में है.
P&Q – P, Q की पूर्व दिशा में है.
P$Q – P, Q की पश्चिम दिशा में है.
बिंदु A, बिंदु B की @ 10 मीटर है। बिंदु E, बिंदु D की &6 मीटर है। बिंदु G, बिंदु F की $10मीटर है। बिंदु C, बिंदु B की &20 मीटर है. बिंदु E, बिंदु F की # 5 मीटर है। बिंदु D, बिंदु C की @5 मीटर है।
Q11. B के सन्दर्भ में बिंदु F की दिशा क्या है?
(a) #@
(b) @&
(c) $#
(d) @$
(e) &#
Q12. यदि बिंदु P, बिंदु B से &8 मी है, तो बिंदु P और D के मध्य की न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 16 मी
(b) 25 मी
(c) 12 मी
(d) 13 मी
(e) 18 मी
Q13. A के सन्दर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
(a) $@
(b) $&
(c) #&
(d) @$
(e) #@
Solution (11-13):
S11. Ans.(b)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(c)
Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक कॉलोनी में छ: इमारत हैं अर्थात P, Q, R, S, T, U. इमारत P, इमारत Q के 8कि.मी उत्तर में है. इमारत R इमारत P और Q के ठीक मध्य में है. ईमारत S, इमारत R के 6कि.मी पूर्व में है और इमारत T, इमारत R और S के ठीक मध्य में है. इमारत U, इमारत S के 2कि.मी दक्षिण में है.
Q14. इमारत P और T के मध्य की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 3 कि.मी
(b) 4 कि.मी
(c) 5 कि.मी
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 6 कि.मी
Q15. इमारत U, इमारत Q के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) उत्तर
Solutions (14-15):
Sol.
S14.Ans.(c)
S15.Ans.(b)