Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेन्स एग्जाम एनालिसिस ट्रेंड

IBPS PO मेन्स एग्जाम एनालिसिस ट्रेंड, देखें पिछले 3 वर्षों में किन टॉपिक से पूछे गए प्रश्न

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन 30 नवंबर 2024 को IBPS PO मेन्स परीक्षा 2024 आयोजित करने जा रहा है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें परीक्षा को समझने के लिए पिछले कुछ वर्षों के विस्तृत विश्लेषण ट्रेंड को चेक करना चाहिए.

IBPS PO मेन्स एग्जाम एनालिसिस ट्रेंड की मदद से उम्मीदवार लगभग समान स्तर के प्रश्नों की उम्मीद कर सकते हैं और उन्हें अंदाजा हो सकता है कि किसी भी सेक्शन से किसी विशेष विषय से कितने प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इस पोस्ट में, हमने IBPS PO मेन्स परीक्षा के पिछले 3 वर्षों (2021, 2023) के परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड दिए है, जिसकी मदद से उम्मीदवार एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्नों का आईडिया लगा सकते है.

IBPS PO मेन्स एग्जाम एनालिसिस ट्रेंड, देखें पिछले 3 वर्षों में किन टॉपिक से पूछे गए प्रश्न

यहां, उम्मीदवार कम्पलीट IBPS PO मेन्स परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड अनुभाग-वार देख सकते हैं-

 

IBPS PO Mains Exam Analysis Trend of Reasoning Ability

यहां,  IBPS PO मेंस परीक्षा के पिछले 3 वर्षों यानी 2021 – 2023 के रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में प्रत्येक विषय से पूछे गए प्रश्नों की संख्या नीचे दी गई है-

IBPS PO Mains: 3 Years Analysis Trend of Reasoning Ability
Topics 2023 2022 2021
Flat & Floor Puzzle 5 3
Scheduling Puzzle 4
Classification Puzzle 5
Selection Puzzle 3 5
Year Puzzle + Blood Relation 4
Designation Puzzle 10
Stack Based Puzzle 2
Sudoku Puzzle 5
Distance Based Puzzle 5
Circular Seating Arrangement 1 3
Uncertain Number Of Persons-Seating Arrangement 4
Square Seating Arrangement 4
Parallel Row Seating Arrangement 5
Linear Seating Arrangement 8
Data Sufficiency 2 4 3
Logical/Critical Reasoning 6 5 4
Coded Inequality 2
Blood Relation 3
Coded Blood Relation 3
Coding Decoding(New Pattern) 3
Input Output 4 5
Distance & Direction 3
Coded Distance & Direction 2
Team Formation 4
Miscellaneous 6

IBPS PO Mains Exam Analysis Trend of English Language

उम्मीदवार नीचे टेबल में देख सकते हैं कि पिछले 3 में अधिक रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के लिए पूछा गया है, इसलिए उन्हें इस पर ध्यान देना होगा कि क्या उन्हें पहली RC कठिन लगती है, तो उन्हें अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, वे अगले पर स्विच कर सकते हैं प्रश्न. क्लोज टेस्ट एक और विषय है जिसे दोनों वर्षों में पूछा गया है इसलिए हम मान सकते हैं कि यह विषय महत्वपूर्ण है.

IBPS PO Mains: 3 Years Analysis Trend of English
Topics 2023 2022 2021
Word Swap 5
Para Completion 4
Triple Fillers 5
Error 5 3
Reading Comprehension Type 1 6 6 4
Reading Comprehension Type 2 5 5 8
Miscellaneous 5 4
Similar Meaning Sentence 4
Inference Based Questions 4
Cloze Test 5 4
Words Interchange 4
Word Re-arrangement 4
Double Fillers 2
Fill in the blanks 4
Connectors 3
Para Jumble 3
Phrase Replacement 3

IBPS PO मेन्स एग्जाम एनालिसिस ट्रेंड, देखें पिछले 3 वर्षों में किन टॉपिक से पूछे गए प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Mains Exam Analysis Trend of Data Analysis & Interpretation

डेटा विश्लेषण और व्याख्या भाग में, उम्मीदवार देख सकते हैं कि केस लेट DI के साथ अधिकांश प्रश्न डेटा इंटरप्रिटेशन से पूछे गए हैं-

IBPS PO Mains: 3 Years Analysis Trend of Data Analysis & Interpretation
Topics 2023 2022 2021
Line Graph Data Interpretation 5 5
Pie Chart DI 5 6
Tabular Data Interpretation 4 5 5
Tabular Data Interpretation: Percentage 4
Caselet Data Interpretation (Speed, Time & Distance) 4
Caselet Data Interpretation 3
Caselet Data Interpretation (Boat & Stream) 4
Data Interpretation (Time and Work Based ) 3
Time & Work Passage 3
Quantity Comparison 3
Quadratic Equation 1
Number Series 4 3 3
Arithmetic 5 8 5
Algebra 3
Data Sufficiency 3 3 4
Mensuration 2
Partnership 2

IBPS PO Mains Exam Analysis Trend of General Economy & Banking Awareness

उम्मीदवार नीचे दी तालिका में IBPS PO मेन्स परीक्षा में पिछले वर्ष में के GA सेक्शन में पूछे गए प्रश्नों को चेक कर सकते हैं-

IBPS PO Mains: 3 Years Analysis Trend of General/ Economy/ Banking Awareness
Topics 2023 2022 2021
Science and Technology 3 0 0
Committees News 1 1 1
Economy 4 1 0
National 2 2 1
Business 5 8 4
Regulatory Bodies/Banking 6 13 9
Abbreviations 1 0 0
Awards 2 0 1
Reports 1 0 0
International 1 3 2
Scheme 2 0 4
Static GK 3 0 1
Nobel Prize 1 0 0
App 1 1 1
Agreement 1 0 4
Sports 3 1 4
Ranks and Reports 1 1 1
State News 0 3 1
Summits and Conference 0 1 0
Appointments 0 1 0
Books and Authors 0 1 2
Defence 0 1 1
Reports 0 1 0
Important Days 0 0 1
Ministry 0 0 1

 

Test Prime for all 2024 Exam

IBPS PO मेन्स एग्जाम एनालिसिस ट्रेंड, देखें पिछले 3 वर्षों में किन टॉपिक से पूछे गए प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

IBPS PO मेन्स में पिछले 3 वर्षों में प्रश्नों ट्रेंड क्या रहा है?

IBPS PO मेन्स परीक्षा तेजी से जटिल होती जा रही है, खासकर रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में, जिसमें पहेलियाँ, डेटा व्याख्या और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पर ध्यान दिया जाता है.

IBPS PO मेन्स का कौन सा सेक्शन सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है?

IBPS PO मेन्स का रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड साल-दर-साल लगातार चुनौतीपूर्ण रहा हैं, खासकर जटिल पहेलियों और लंबे डेटा व्याख्या सेट के कारण.

IBPS PO मेन्स 2024 परीक्षा कब निर्धारित है?

IBPS PO मेन्स 2024 परीक्षा 30 अक्टूबर 2024 को निर्धारित है.