IBPS, आज 4 फरवरी 2021 को आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा (IBPS PO Mains Exam) 2021 का आयोजन करने जा रहा है. परीक्षा के ठीक बाद, हम यानी Bankersadda की टीम उम्मीदवारों को विस्तृत परीक्षा विश्लेषण और परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेंगे. जिसके लिए, हम उन सभी उम्मीदवारों से Exam Analysis के लिए हमारे साथ रजिस्टर करने का अनुरोध करते हैं, जो 4 फरवरी 2021 को होने वाली आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा (IBPS PO Mains Exam 2021) में शामिल होने वाले हैं.
- IBPS PO मेंस 2020-21 परीक्षा के लिए GA बैग (जनरल अवेयरनेस का कम्प्लीट सोल्यूशन)
- IBPS PO मेन्स एडमिट कार्ड (Click Here to Download Call Letter)
- GA Power Capsule in Hindi : IBPS PO मेंस 2020 के लिए Download करें Free PDF
यह परीक्षा विश्लेषण आगे अन्य शिफ्टों में होने वाली परीक्षाओं में बैठने वाले सभी छात्रों की तो मदद करेगा ही साथ ही उन उम्मीदवारों की भी मदद करेगा, जो आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में भाग लेने वाले है. आप आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के Analysis के लिए register करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
Appearing in IBPS PO mains exams? Register here for exam analysis
हमारी टीम आपसे परीक्षा से जुड़े कुछ सवाल पूछेगी जैसे:
- परीक्षा का स्तर
- सभी सेक्शन का कठिनाई स्तर
- हर topic से पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और प्रश्नों की संख्या
- आपके ओवरऑल एटेम्पट
Appearing in IBPS PO mains exams? Register here for exam analysis