IBPS PO Mains Admit Card 2021 : Download Call Letter For IBPS PO Mains Exam
IBPS PO मेन्स परीक्षा 2021 के लिए बहुत ही कम समय बचा है. इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS PO Mains Exam के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 4 फरवरी 2021 को IBPS PO मेन्स परीक्षा 2021 में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रख लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें :
- IBPS PO मेन्स 2021 परीक्षा रिविजन के लिए ऐसे बनाएं लास्ट वीक स्ट्रेटेजी
- IBPS PO Mains Exam 2021के लिए रीजनिंग सेक्शन कैसे तैयार करें?
आप IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना Call Letter डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO Mains Admit Card 2021 ( IBPS PO मेन्स एडमिट कार्ड )
Download IBPS PO Mains Admit Card 2021: Click Here
ऐसे करें अपना IBPS PO Mains Admit Card 2021 डाउनलोड :
- IBPS की अधिकारिक website पर Visit करें या ऊपर दिए गए Link पर click करें.
- अपना registration number/roll number and password/date of birth डाले.
- login करने के लिए बॉक्स में दिए गए captcha कोड को डाले.
- लॉग इन करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमे उम्मीदवारों IBPS PO Mains 2021 Hall ticket पर click करना होगा.
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकालनी होगी.
- IBPS PO मेन्स एडमिट कार्ड 2021 पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
Frequently asked questions – FAQs
Q 1. When is IBPS conducting IBPS PO Mains Exam?
Ans: 4th February 2021.
Q 2. What is the last date to download the IBPS PO Mains Admit Card 2021?
Ans: The Last Date to download the IBPS PO Mains Admit Card 2021 is 4th January 2021.
Q 3. Is it necessary to take out a hard copy of the admit card?
Ans: Yes, Candidates must take out the printout of the Admit card.
Q 4. How many shifts will be there in IBPS PO Mains Exam?
Ans: IBPS PO Mains Exam will be conducted in 4 Shifts.