Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Final Result 2025
Top Performing

IBPS PO Final Result 2025 Out: IBPS ने जारी किया PO फाइनल रिजल्ट – जानें आपका सिलेक्शन हुआ या नही?

IBPS PO Final Result 2025 को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 1 अप्रैल 2025 को आधिकारिक रूप से IBPS कीआधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी कर दिया गया है. IBPS PO इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट यानी @ibps.in पर या इस पोस्ट में दिए डायरेक्ट लिंक से IBPS PO रिजल्ट चेक कर सकते हैं. IBPS PO फाइनल रिजल्ट मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के स्कोर पर आधारित है. यहां हम आपको IBPS PO फाइनल रिजल्ट 2024-25 (IBPS PO Final Result 2024-25)  से संबंधित सभी आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं.

IBPS PO Final परिणाम के माध्यम से चयनित कैंडिडेट को विभिन्न भागीदारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद पर नियुक्ति किया जाएगा

IBPS PO Final Result 2025 – महत्वपूर्ण जानकारी

IBPS PO Final Result 2025
Organization Institute of Banking Personnel Selection
Exam name IBPS PO 2025
Post Probationary Officer
Vacancy 5973
Selection Process Prelims, Mains & Interview
Final Result Status Released
Final Result Release Date 1 April 2025
Official Website @ibps.in

IBPS PO Final Result 2025 डाउनलोड लिंक

IBPS PO Final Result 2025 अब आधिकारिक IBPS वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है. उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-

IBPS PO Final Result 2025 Out Download Link- Click Here to Download the Result

IBPS PO Final Result 2025 – सफलता की कहानी साझा करें!

अगर आपने IBPS PO 2025 परीक्षा पास कर ली है, तो अपनी सफलता की कहानी हमसे साझा करें और अन्य उम्मीदवारों को प्रेरित करें!

IBPS PO Final Result Out, Share Your Success Story!!

Bank Mahapack

कैसे देखें IBPS PO Final Result 2025?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं:

  1. आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जाएं।
  2. बाईं ओर दिए गए “CRP PO MT” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. “Common Recruitment Process for Probationary Officers/Management Trainee” लिंक पर जाएं।
  4. “IBPS PO Final Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  5. अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  6. कैप्चा कोड दर्ज करें और “Login” बटन पर क्लिक करें।
  7.  अब आपकी IBPS PO Final Result 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  8.  रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें।

IBPS PO Final Cut Off 2025

IBPS ने IBPS PO Final Result 2025 के साथ-साथ कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। इसमें श्रेणीवार न्यूनतम और अधिकतम अंक शामिल हैं, जो चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उम्मीदवार अपने IBPS PO Final Cut Off 2025 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS PO Final Result 2025 Out: IBPS ने जारी किया PO फाइनल रिजल्ट – जानें आपका सिलेक्शन हुआ या नही? | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

IBPS PO Final Result 2025 कब जारी किया गया?

1 अप्रैल 2025 को IBPS PO फाइनल रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी किया गया।

IBPS PO Final Result 2025 कैसे चेक कर सकते हैं?

उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

IBPS PO 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

इस वर्ष 5973 पदों के लिए भर्ती की गई है।

IBPS PO फाइनल चयन किस आधार पर किया जाता है?

फाइनल चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।

IBPS PO Final Cut Off 2025 कहां देख सकते हैं?

IBPS PO कट-ऑफ अंक IBPS की आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी किए गए हैं, जहां उम्मीदवार श्रेणी-वार कट-ऑफ देख सकते हैं.

TOPICS: