IBPS PO Apply Online 2021: जैसा कि हम सभी जानते है इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने 19 अक्टूबर 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की 4135 रिक्तियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. IBPS PO भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 20 तारीख से एक्टिव हुई थी और आज ( 10 नवंबर 2021) बंद हो जा रही है इसलिए यदि आपने अभी तक IBPS PO भर्ती 2021 के लिए आवेदन नही किया है, तो आप अभी IBPS की अधिकारिक वेबसाइट या नीचे इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अब वे सभी उम्मीदवार जो इस साल IBPS PO को टारगेट कर रहे है और सरकारी बैंक में जॉब करना चाहते उनके लिए यह सुनहरा अवसर है, इसलिए उन्हें अभी आवेदन कर देना चाहिए साथ ही एक बार इस आर्टिकल में दी गई IBPS PO भर्ती 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल जैसे – पात्रता मानदंड, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस आदि को चेक कर लेना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय से अपना एप्लीकेशन कर दें ताकि वे इस बेहतरीन अवसर का लाभ उठा सकें.
IBPS PO Apply Online 2021: Important Dates
IBPS द्वारा IBPS PO अधिसूचना 2021 में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4135 रिक्तियां जारी की गई है. IBPS PO 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 है. उम्मीदवारों को नीचे टेबल में दी गई आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन 2021 के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियों को चेक कर लेना चाहिए.
IBPS PO Apply Online 2021 – Important Dates |
|
Events |
Dates |
19th October 2021 |
|
IBPS PO Online Application Starts |
20th October 2021 |
Online Application Ends |
10th November 2021 |
Prelims Admit Card |
November/December 2021 |
Prelims Exam |
4th & 11th December 2021 |
Mains Exam |
January 2021 |
IBPS PO 2021 Online Application Link
IBPS PO ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई है. इच्छुक सभी उम्मीदवारों को IBPS PO 2021 के लिए आज यानि 10 नवंबर 2021 तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. IBPS PO 2021 ऑनलाइन आवेदन लिंक के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है. आपको बता दें उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करते समय एक वैलिड मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिस पर उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसका उपयोग हर चरण यानी एडमिट कार्ड, परिणाम आदि के लिए किया जाएगा.
IBPS PO 2021 Online Application Link – Click Here
How to Apply Online for IBPS PO 2021?
Step 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी @ibps.co.in पर जाएं.
Step 2: होम पेज पर ‘CRP PO/MT’ टैब पर क्लिक करें.
Step 3: अब ‘Common Recruitment Process for Probationary Officer/Management Trainees XI’ लिंक पर क्लिक करें और नया पेज दिखाई देगा.
Step 4: इस बाद अब ‘Click here for New Registration’ टैब पर क्लिक करें.
Step 5: जरुरी डिटेल, शुल्क दर्ज करें और आवेदन पत्र जमा करें.
Step 6: डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.
Documents Required for IBPS PO Online Application 2021 Form
IBPS PO 2021 के आवेदन पत्र को भरने के लिए, उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के दौरान अपलोड करने के लिए आवश्यक है. नीचे दी गई टेबल में IBPS PO ऑनलाइन आवेदन 2021 फॉर्म के लिए जरुरी सभी डॉक्यूमेंट दिए गए है.
Documents Required for IBPS PO 2021 |
|
Documents |
Size |
Passport Size Photograph |
20 – 50 kb |
Signature |
10 – 20 kb |
Handwritten Declaration |
50 – 100 kb |
Left-hand Thumb Impression |
20 – 50 kb |
IBPS PO 2021 Application Fees
IBPS PO 2021 आवेदन ऑनलाइन लिंक अब सक्रिय है और उम्मीदवारों को IBPS PO 2021 के लिए आवेदन शुल्क पता होना चाहिए.
IBPS PO 2021 : Application |
|
Category |
Fees |
General/EWS |
Rs. 850 /- |
SC/ST/PWD |
Rs. 175 /- |
IBPS PO 2021 Age Limit
IBPS PO 2021 के लिए पात्रता मानदंड के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए
Also Check:
FAQs: IBPS PO Apply Online 2021
Q1. When has the IBPS PO Recruitment 2021 released?
Ans. The IBPS PO Recruitment 2021 has been released on 19th October 2021.
Q2. What is the last date for IBPS PO Apply Online 2021?
Ans. The last date for IBPS PO Apply Online 2021 is 10th November 2021.
Q3. What is the selection process of IBPS PO 2021?
Ans. Prelims Exam, Mains Exam, and Interview.
Q4. What is the age limit of IBPS PO?
Ans. The age limit of IBPS PO is 20 years to 30 years.