Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज...

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_2.1

TOPIC: Mixed DI and Caselet

Directions (1 – 5): नीचे दिया गया बार ग्राफ पांच अलग-अलग स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या को दर्शाता है और तालिका में प्रवेश पाने वाले छात्रों की संख्या और प्रवेश न पाने वाले छात्रों की संख्या का अनुपात दिखाया गया है। आँकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. A में प्रवेश पाने वाले छात्रों का E में प्रवेश न पाने वाले छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 12:17

(b) 16: 25

(c) 25:16

(d) 17:12

(e) 13:15

Q2. B और C में प्रवेश न पाने वाले छात्रों की कुल संख्या, D और E में प्रवेश पाने वाले छात्रों की कुल संख्या से कितनी अधिक है?

(a) 54

(b) 108

(c) 88

(d) 78

(e) 64

Q3. A, B और D में प्रवेश न पाने वाले छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 186

(b) 176

(c) 162

(d) 156

(e) 166

Q4. B में प्रवेश पाने वाले छात्रों की कुल संख्या, E में प्रवेश न पाने वाले छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?

(a) 104%

(b) 95%

(c) 125%

(d) 100%

(e) 110%

Q5. सभी पांच स्कूलों में प्रवेश पाने वाले छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 1004

(b) 1012

(c) 1002

(d) 1008

(e) 1006

Directions (6-10): निम्नलिखित आँकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। नीचे दिया गया डेटा एक कंपनी के तीन अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों की संख्या के बारे में जानकारी दिखाता है।

वित्त विभाग में पुरुष एचआर विभाग में महिलाओं की तुलना में 40% अधिक हैं। वित्त विभाग में महिलाएं इस विभाग में कुल कर्मचारियों की संख्या का 30% हैं। सेल्स विभाग में पुरुषों और महिलाओं की संख्या वित्त विभाग में महिलाओं की तुलना में क्रमशः 50 और 40 अधिक है। एचआर विभाग में पुरुषों की संख्या 82 है जो सेल्स और वित्त विभाग के कर्मचारियों की कुल संख्या का 20% है।

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q7. वित्त विभाग में पुरुषों की संख्या, सेल्स और एचआर विभाग में मिलाकर महिलाओं की औसत संख्या से कितनी अधिक/कम है?

(a) 24

(b) 45

(c) 58

(d) 18

(e) 40

Q8. एचआर विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या का वित्त विभाग में महिलाओं की संख्या से क्रमशः अनुपात ज्ञात कीजिए।

(a) 91∶31

(b) 91∶30

(c) 91∶34

(d) 91∶32

(e) 91∶40

Q9. खरीद विभाग में पुरुषों और महिलाओं की संख्या वित्त विभाग में पुरुषों और महिलाओं की संख्या से 25% अधिक और 40% अधिक है। खरीद विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

(a) 245

(b) 287

(c) 267

(d) 259

(e) 292

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Directions (11-15): दो कॉलेज P और Q हैं, जिनमें क्रमशः 800 और 1200 छात्र पढ़ते हैं। P में कुल छात्रों का 30% साइंस स्ट्रीम में हैं और Q में कुल छात्रों का 60% साइंस स्ट्रीम में हैं। P और Q की साइंस स्ट्रीम में लड़कों का लड़कियों से अनुपात क्रमशः 2 : 3 और 7 : 5 है।

Q11. दोनों कॉलेजों की साइंस स्ट्रीम में लड़कियों की कुल संख्या Q में छात्रों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?

(a) 65%

(b) 63%

(c) 66%

(d) 69%

(e) 60%

Q12. कॉलेज P की साइंस स्ट्रीम में लड़कों का कॉलेज Q की साइंस स्ट्रीम में लड़कियों से अनुपात कितना है?

(a) 8 : 25

(b) 9 : 26

(c) 7 : 24

(d) 10 : 29

(e) 11 : 30

Q13. दोनों कॉलेजों की साइंस स्ट्रीम में कुल लड़के, कॉलेज P में कुल छात्रों से कितने अधिक या कम हैं?

(a) 288

(b) 290

(c) 294

(d) 280

(e) 284

Q14. P की साइंस स्ट्रीम में कुल लड़के, कॉलेज Q की साइंस स्ट्रीम में कुल लड़कियों का कितना प्रतिशत हैं?

(a) 35%

(b) 33%

(c) 30%

(d) 32%

(e) 34%

Q15. P और Q की साइंस स्ट्रीम के छात्रों की औसत संख्या कितनी है?

(a) 380

(b) 420

(c) 480

(d) 360

(e) 440

Solutions:

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 29th September – Mixed DI and Caselet | Latest Hindi Banking jobs_12.1
About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.