Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज...

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_2.1

TOPIC: Practice Set

 

Q1. एक वर्ग का परिमाप 28 सेमी है और वर्ग की भुजा एक वृत्त की त्रिज्या के बराबर है। वृत्त का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।

(a) 165 वर्ग सेमी

(b) 176 वर्ग सेमी

(c) 154 वर्ग सेमी

(d) 132 वर्ग सेमी

(e) 198 वर्ग सेमी

Q2. एक ट्रेन एक खम्भे को 11 सेकंड में पार करती है और 8 मीटर/सेकेंड की गति से विपरीत दिशा में चल रही एक साइकिल को 9 सेकंड में पार करती है। 144 मीटर लंबे पुल को पार करने के लिए ट्रेन द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।

(a) 12 सेकंड 

(b) 18 सेकंड 

(c) 9 सेकंड 

(d) 21 सेकंड 

(e) 15 सेकंड 

Q3. Y ने योजना A में 15000 रुपये का निवेश किया, जो 2 वर्षों के लिए 10% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करती है। 2 वर्ष के बाद योजना A से प्राप्त राशि को योजना B में निवेश किया जो 2 वर्षों के लिए 20% की दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है। दोनों योजनाओं से प्राप्त कुल ब्याज ज्ञात कीजिए।

(a) 10450 रुपये

(b) 10470 रुपये

(c) 10220 रुपये

(d) 10410 रुपये

(e) 10280 रुपये

Q4. कक्षा Q का औसत भार, कक्षा P के भार से 10 किग्रा कम है और कक्षा P और Q में छात्रों की कुल संख्या क्रमशः 70 और 50 है। यदि कक्षा Q का कुल भार 1200 किग्रा है, तो कक्षा P का औसत भार ज्ञात कीजिए।

(a) 34 किग्रा

(b) 42 किग्रा

(c) 56 किग्रा

(d) 18 किग्रा

(e) 24 किग्रा

Q5. एक नाव धारा के प्रतिकूल 630 किमी की दूरी तय करने में और अपने प्रारंभिक स्थान पर वापस आने में 25 घंटे का समय लेती है। यदि शांत जल में नाव की गति धारा की गति से सात गुना अधिक है, तो नाव द्वारा शांत जल में 128 किमी की दूरी तय करने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिए।

(a) 1.5 घंटे 

(b) 2.5 घंटे 

(c) 2 घंटे 

(d) 4 घंटे 

(e) 5 घंटे 

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

Q6. डेल और लेनोवो के बेचे गए लैपटॉप की कुल संख्या, एचपी और एसर के निर्मित लैपटॉप की कुल संख्या से कितना प्रतिशत अधिक या कम है (लगभग)?
(a) 23%
(b) 25%
(c) 18%
(d) 20%
(e) 30%

Q7. डेल, लेनोवो और एचपी के खराब लैपटॉप की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 600
(b) 460
(c) 390
(d) 615
(e) 500

Q8. लेनोवो, एचपी और एप्पल के बेचे गए लैपटॉप की कुल संख्या, डेल और एसर के निर्मित लैपटॉप की संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 1224
(b) 1460
(c) 1390
(d) 1279
(e) 1500

Q9. यदि अगले वर्ष, डेल के निर्मित लैपटॉप की संख्या में 30% की वृद्धि की जाती है और डेल के खराब लैपटॉप की संख्या समान रहती है, तो अगले वर्ष डेल के बेचे गए लैपटॉप की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 5200
(b) 5900
(c) 4900
(d) 5700
(e) 5500

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11.लेनोवो, एचपी, एप्पल और एसर के खराब लैपटॉप की औसत संख्या, डेल के खराब लैपटॉप से कितने प्रतिशत अधिक या कम है (लगभग)?

(a) 22%

(b) 25%

(c) 18%

(d) 28%

(e) 30%

Direction (12 – 15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा।

Q12. 40.5% of 50-8% of 3.125=?% of 8
(a) 120
(b) 150
(c) 500
(d) 205
(e) 250

Q13. (35% of 4200) +? = (125% of 32)²
(a) 170
(b) 90
(c) 130
(d) 210
(e) 190

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q15. 250 × 20 ÷ 5– (9)³ = ?
(a) 271
(b) 277
(c) 239
(d) 231
(e) 281

Solutions:

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Quantitative Aptitude Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022-21st January_140.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS PO प्रीलिम्स 2022 Quant क्विज : 25th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_13.1