Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Syllabus 2020 : IBPS...

IBPS PO Syllabus 2020 : IBPS PO एग्जाम पैटर्न और विस्तृत सिलेबस

IBPS PO Syllabus 2020 : IBPS PO एग्जाम पैटर्न और विस्तृत सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO 2020: Detailed Syllabus | Exam pattern 

IBPS PO 2020 भर्ती के तहत IBPS PO prelims 2020 परीक्षा का आयोजन  3, 10, 11 अक्टूबर 2020 को किया जाना है. हमे उम्मीद है कि आप सभी की प्रिपरेशन पूरी हो गई हो गई होगी इस समय अधिक से अधिक अभ्यास पर ध्यान देना  चाहिए. हम यहाँ IBPS PO 2020 की मेंस और प्रीलिम्स परीक्षा के लिए विस्तृत सिलेबस यहाँ दे रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच दे सकते हैं. इस आखरी समय में एक बार सिलेबस से गुजरना चाहिए, जिससे आपको यह समझने में मदद मिले कि कोई टॉपिक प्रैक्टिस के दौरान छूट न जाए. 

IBPS PO 2020 में तीन अलग-अलग स्तर  हैं:
  • Preliminary exam
  • Main exam
  • Interview process

IBPS PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा 

IBPS PO 2020 परीक्षा के पहले चरण में तीन प्रमुख सेक्शन शामिल हैं- रीजनिंग, अंग्रेजी और क्वांट. छात्रों को इसमें कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 20 मिनट की समय-सीमा होगी.

नीचे IBPS PO Prelims 2020 का परीक्षा पैटर्न दिया गया है

Sr. No. विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय-सीमा
1 क्वांट 35 35 20 मिनट
2 English Language 30 30 20 मिनट
3 रीजनिंग  35 35 20 मिनट
4 Total 100 100 60 मिनट

IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस 2020:

यहां IBPS PO Prelims 2020 के लिए IBPS PO सिलेबस इस प्रकार है –

रीजनिंग  क्वांट English Language
अल्फाबेट टेस्ट  सरलीकरण / अनुमान Reading Comprehension
अल्फा न्यूमेरिकल सीरीज  नंबर सीरीज Cloze Test
आर्डर और रैंक  मिश्रण और यौगिक  Para Jumbles
कोडेड असमानताएँ साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और मानदंड और सूचकांक Match the Column 
बैठने की व्यवस्था  कार्य और समय  Fill in the blanks
पज़ल्स  चाल-दूरी और समय  Error Spotting
अल्फाबेटिक सिंबल सीरीज  Mensuration(क्षेत्रमिति) – सिलेंडर, शंकु, स्फियर Paragraph Completion
न्याय  डाटा विश्लेषण  Error Detection 
रक्त सम्बन्ध  अनुपात और समानुपात, प्रतिशत Miscellaneous
दिशा निर्देश  लाभ – हानि 
कोडिंग डिकोडिंग  द्विघातीय समीकरण 
क्रमपरिवर्तन, संयोजन और संभावना



IBPS PO मेंस 2020 

मेंस परीक्षा में चार अलग-अलग सेक्शन (रीजनिंग, अंग्रेजी, संख्यात्मक अभियोग्यता और जनरल अवेयरनेस) होते हैं, इसके बाद एक वर्णनात्मक परीक्षा होती है. उम्मीदवार को चयन के अंतिम दौर यानी इंटरव्यू चरण के लिए उपस्थित होने के लिए वैकल्पिक  और वर्णनात्मक परीक्षा क्रैक करना होगा.

IBPS PO मेंस परीक्षा 2020 के लिए विस्तृत पैटर्न 


Sr.No. विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय-सीमा
 1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 मिनट
 2 English Language 35 40 40 मिनट
 3 Data Analysis & Interpretation 35 60 45 मिनट
4 General Economy & Banking Awareness 40 40 35 मिनट
Total 155 200 180 मिनट
 5 English Language (Letter Writing & Essay) 2 25 30 मिनट

IBPS PO मेंस 2020 विस्तृत सिलेबस 

IBPS पीओ पाठ्यक्रम 2019
English Language

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Fillers
  • Sentence Errors
  • Vocabulary based questions
  • Sentence Improvement
  • Jumbled Paragraph
  • Paragraph Based Questions ( Paragraph Fillers, Paragraph Conclusion, Paragraph /Sentences Restatement)




तार्किक योग्यता

  • पज़ल्स
  • बैठक व्यवस्था
  • दिशा निर्देश
  • रक्त सम्बन्ध
  • न्याय
  • क्रम और रैंकिंग
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • मशीन इनपुट-आउटपुट
  • असमानता
  • अल्फा-न्यूमेरिकल-सिंबल सीरीज़
  • डाटा एफिशिएंसी
  • तर्क क्षमता( पैसेज इन्फेरेंस, स्टेटमेंट, और अज़म्पशन, निष्कर्ष, तर्क)




मात्रात्मक योग्यता

  • अकड़ा निर्वाचन ( बार ग्राफ, लाइन चार्ट, टेबुलर, केसलेट, रडार/वेब, पाई चार्ट)
  • असमानता(द्विघातीय समीकरण)
  • नम्बर सीरीज
  • अनुमान और साधारणीकरण
  • डाटा पर्याप्तता
  • विविध अंकगणितीय समस्याएं (HCF और LCM, लाभ और हानि, SI और CI, आयु की समस्या, कार्य और समय, गति-दूरी और समय, संभावना, क्षेत्रमाप, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, औसत, अनुपात और तुलना, भागीदारी, नाव और धारा से सम्बंधित समस्याएं, ट्रेनों की समस्या, मिश्रण और आरोप, पाइप और टंकी

सामान्य जागरूकता

  • बैंकिंग और इंश्योरेंस अवेयरनेस
  • फाईनेनसिअल अवेयरनेस
  • गवर्मेंट स्कीम और पॉलिसी
  • करंट अफेयर्स
  • स्टैटिक अवेयरनेस

कंप्यूटर योग्यता

  • कंप्यूटर का इतिहास और विकास
  • कंप्यूटर संगठन का परिचय
  • कंप्यूटर मेमोरी
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और I/O डिवाइस
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • कंप्यूटर भाषा
  • कंप्यूटर सिस्टम
  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • इन्टरनेट
  • ऍम एस ऑफिस सूट एंड शोर्ट कट कीज़
  • बेसिक ऑफ़ DBMS
  • नंबर सिस्टम और कन्वर्जन
  • कंप्यूटर और नेटवर्क सिक्यूरिटी



केवल उन छात्रों को इंटरव्यू के दौर के लिए बुलाया जाएगा जो उपर्युक्त दोनों चरण में सफलता प्राप्त करेंगे और फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेंस परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
IBPS PO Syllabus 2020 : IBPS PO एग्जाम पैटर्न और विस्तृत सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_3.1