Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 4th October – Puzzle, Coding-decoding, Miscellaneous

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 4th October – Puzzle, Coding-decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle,
Coding-decoding, Miscellaneous

 Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

सात मित्र A, B, C, D, E, F, और G कॉलेज में सोमवार से रविवार तक समान सप्ताह के विभिन्न दिनों में विभिन्न खेल खेलते हैं अर्थात फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेनिस और बेसबॉल लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. 

बेसबॉल खेलने वाले और A जो मंगलवार को नहीं खेलता है उनके मध्य चार मित्र खेलते हैं. केवल क्रिकेट खेलने वाला वाला व्यक्ति F और D के मध्य खेलता है. वह व्यक्ति जो बैडमिंटन खेलाता है वह F के ठीक बाद खेलता है. B, शुक्रवार और रविवार को खेल नहीं खेलता है और वह क्रिकेट नहीं खेलता है. E, B के पहले क्रिकेट खेलता है लेकिन B के ठीक पहले नहीं. C वॉलीबॉल खेलता है. वह व्यक्ति जो टेनिस खेलता है वह बुधवार को खेलता है. वह व्यक्ति जो फुटबॉल खेलता है वह शनिवार को नहीं खेलता. G बैडमिंटन खेलने वाले के ठीक बाद नहीं खेलता है. D टेनिस नहीं खेलता है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन मंगलवार को खेलता है?

(a)  F

(b) वह व्यक्ति जो क्रिकेट खेलता है

(c) B

(d) C

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. B निम्नलिखित में से किस दिन पर खेलता है?

(a) शुक्रवार

(b) रविवार

(c) मंगलवार

(d) बुधवार

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. F निम्नलिखित में से कौन सा खेल खेलता है?

(a) क्रिकेट

(b) टेनिस

(c) फुटबॉल

(d) बेसबॉल

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. E और A के मध्य कितने दोस्त खेलते हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति हॉकी खेलता है?

(a) G

(b) A

(c) E

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूट भाषा में: 

‘Queen King Regime’ को ‘en in gm’ लिखा जाता है, 

‘Regime legacy town’ को ‘gm cy wn’ लिखा जाता है,

‘Hope town good’ को ‘cy gd po’ लिखा जाता है

‘Regime King Knife’ को ‘in gm if’ लिखा जाता है. 

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘legacy knife’ का कूट क्या है?

(a) wn if

(b) gm wn

(c) gd wn

(d) if cy

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Regime’ का कूट क्या है?

(a) en

(b) in

(c) gm

(d) if

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Good’ का कूट क्या है? 

(a) gd

(b) po

(c) cy

(d) if

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘King Hope’ के लिए कूट क्या हो सकता है?

(a) in gd

(b) if po

(c) in cy

(d) या तो (a) या (c)

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Town’ का कूट क्या है? 

(a) gd 

(b) po

(c) cy

(d) in

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H एक वृत में केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. B, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. E, D का निकटतम पडोसी नहीं है. E, H की ओर उन्मुख है. C, E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A और F के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है, F जो C की ओर उन्मुख है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) C

(b) D

(c) B

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. C के बाएं से गिनने पर C और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) चार

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म A के निकटतम पडोसी है?

(a) F, C

(b) B, D

(c) E, B

(d) H, C

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  

Q14. 47 छात्रों की एक पंक्ति में अमन बाएं छोर से 21वें स्थान पर है और मोनिका समान पंक्ति के दायें छोर से 23वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने छात्र हैं?

(a) 1

(b) 3

(c) 2

(d) 5

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. तीन पीढ़ियों वाले एक परिवार में सात सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित युगल हैं. H की दो संताने हैं. A, B का ब्रदर इन लॉ है. M, E का ससुर है, E जो H की संतान है. D, B का नेफ्यू है, B जो G का इकलौता पुत्र है. E, A का सहोदर नहीं है. M, G से विवाहित नहीं है. D, M का ग्रैंडचाइल्ड  है. G, D से किस प्रकार संबंधित है

 (a) सिस्टर इन लॉ

(b) ग्रैंडसन

(c) ग्रैंडमदर

(d) ग्रैंडफादर

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Solutions

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 4th October – Puzzle, Coding-decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 4th October – Puzzle, Coding-decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 4th October – Puzzle, Coding-decoding, Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 3rd October_100.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For IBPS Clerk/NIACL AO Prelims 2021- 3rd October_110.1