रेखा आरेख में 5 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में दो विभिन्न टीमों द्वारा बनाये गए रनों को दर्शाया गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बनाये गए रनों की संख्या

Q1. ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले और तीसरे मैच में मिलाकर बनाये गए रनों की संख्या, इंग्लैंड द्वारा दूसरे और पांचवें मैच में मिलाकर बनाये गए रनों की संख्या का कितने प्रतिशत है? 

Q2. इंग्लैंड द्वारा बनाये गए अधिकतम रनों तथा ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गए न्यूनतम रनों के बीच अंतर ज्ञात कीजिए। 
(a)120 रन
(b)80 रन
(c)150 रन
(d)200 रन
(e)180 रन
Q3. सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गए रनों का, सभी मैचों में इंग्लैंड द्वारा बनाये गए रनों से अनुपात ज्ञात कीजिए। 
(a)25∶23
(b)46∶47
(c)43∶46
(d)49∶46
(e)23∶43
Q4. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाये गए रन, चौथे मैच में इंग्लैंड द्वारा बनाये गए रनों से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं? 
(a)25%
(b)20%
(c)35%
(d)10%
(e)50%
Q5. सभी पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने कितने मैच जीते? 
(a)1
(b)4
(c)3
(d)5
(e)2
Q6. पहले चार मैचों में इंग्लैंड द्वारा बनाये गए रनों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a)250
(b)280
(c)345
(d)320
(e)300

Q7. दो नल A और B, एक टैंक को क्रमशः 24 मिनट और 16 मिनट में भर सकते हैं, यदि दोनों नलों को एक साथ खोला जाता है तो ज्ञात कीजिए कि कितने समय के बाद नल-A को बंद कर दिया जाए ताकि पूरा टैंक 12 मिनट में भर जाये?      
(a)12 मिनट
(b)4 मिनट
(c)8 मिनट
(d)6 मिनट
(e)10 मिनट

Q8. अकेले पाइप-A और अकेले पाइप-B एक टैंक को क्रमशः 15 मिनट और 20 मिनट में भर सकते हैं। टैंक के आधार में एक पाइप-C है जो अकेले टैंक को 30 मिनट में भर सकता है। यदि सभी तीनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाता है तो ज्ञात कीजिए कि टैंक को पूर्णत: खाली होने में कितना समय लगेगा?
(a)15 मिनट
(b)18 मिनट
(c)9 मिनट
(d)30 मिनट
(e)12 मिनट

Q9. पाइप-A एक टैंक को 60 मिनट में भर सकता है तथा इसकी कार्य-क्षमता, B की कार्य-क्षमता से 20% अधिक है जो एक प्रवेशिका पाइप है। एक पाइप -C है जो टैंक को खाली करता है। जब तीनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाता है तो टैंक को भरने में 6/7घंटों का समय लगता है। ज्ञात कीजिए कि पाइप-C अकेले टैंक को कितने समय में खाली कर सकता है।
(a)60 मिनट
(b)120 मिनट
(c)110 मिनट
(d)75 मिनट
(e)90 मिनट

Q10.  कितने मिनटों में तीन पाइप एक टैंक को भर सकते हैं जिनका व्यास 20 से.मी., 30 से.मी. और 60 से.मी. है। यह दिया है कि सबसे बड़ा पाइप अकेले टैंक को 49 मिनट में भर सकता है?    
(a) 36 मिनट
(b) 40 मिनट
(c) 24 मिनट
(d) 19 मिनट
(e) 28 मिनट

Q11. पाइप-A और B एक टैंक को क्रमशः 5 घंटे और 6 घंटे में भर सकते हैं। पाइप-C इस टैंक को 30 घंटों में भर सकता है। यदि सभी तीनों पाइपों को एक साथ खोल दिया जाता है, तो टैंक कितने समय में भर जाएगा?    

Directions (12-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए हैं। आप दोनों समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए।
(a) यदि  x>y
(b)  यदि x≥y
(c) यदि x<y
(d) यदि x ≤y
(e) यदि x = y  या x और y के बीच कोई संबंध नहीं है।    







         
If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
https://www.youtube.com/watch?v=qt1K6wVFRJA&t=1172s
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams

 
																	



 FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
          FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
         SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
          SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
         Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...
          Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...
        








