TOPIC: आज की क्विज़ Puzzle based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
आठ व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं कि कुछ व्यक्ति कोनों पर बैठे हैं और कुछ व्यक्ति मेज के मध्य में बैठे हैं। कोनो पर बैठे व्यक्ति मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं और मेज के मध्य बैठे व्यक्ति मेज के केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। Q और V एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी नहीं है। T, P के ठीक दायीं ओर बैठा है। P मेज के केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं और P और R के बीच एक व्यक्ति बैठा है। R और V के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। S, V के ठीक दायीं ओर बैठा है। V और W के बीच एक व्यक्ति बैठा है। W और P एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी नहीं है। U और Q एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। Q, मेज के केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति T के ठीक बाएं बैठा है?
(a) R
(b) U
(c) Q
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एकसमान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं इनमें से कौन-सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T
(b) P
(c) V
(d) W
(e) U
Q3. यदि P और Q अपने स्थानों को आपस में बदल लेते हैं, तो इनमें से कौन Q के ठीक दाई ओर बैठा है?
(a) W
(b) S
(c) T
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति W के ठीक बायें बैठा है?
(a) S
(b) V
(c) U
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति U की ओर उन्मुख है?
(a) V
(b) S
(c) W
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions
(6-10): दी
गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति अर्थात् A, B,
C, D, E, F और
G जूतों
के सात विभिन्न ब्रांड अर्थात् अल्डो, नाइक, वुडलैंड, पूमा, बाटा, एडिडास और यूसीबी खरीदते हैं।
उनमें से प्रत्येक विभिन्न शहर अर्थात् करनाल, जयपुर, दिल्ली, नॉएडा, मुंबई, गुडगाँव और आगरा से सम्बंधित है।
यह आवश्यक नहीं है कि सभी जानकारी समान क्रम में हों।
नॉएडा से सम्बंधित व्यक्ति
वुडलैंड के जूते नहीं खरीदता है। C पूमा के जूते खरीदता है और जयपुर
से सम्बंधित है। E बाटा
के जूते नहीं खरीदता है तथा दिल्ली और मुंबई से सम्बंधित नहीं है। A नाइक के जूते खरीदता है। D नॉएडा से सम्बंधित है तथा एडिडास
और यूसीबी के जूते नहीं खरीदता है। एडिडास के जूते खरीदने वाला व्यक्ति मुंबई से
सम्बंधित है। G आगरा
से सम्बंधित है तथा यूसीबी और बाटा के जूते नहीं खरीदता है। B यूसीबी, वुडलैंड और बाटा के जूते नहीं
खरीदता है। F करनाल
से सम्बंधित है तथा यूसीबी और वुडलैंड के जूते नहीं खरीदता है। D बाटा के जूते नहीं खरीदता है।
Q6. निम्नलिखित में से G कौन-से ब्रांड के जूते खरीदता है?
(a) अल्डो
(b) यूसीबी
(c) एडिडास
(d) वुडलैंड
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति
दिल्ली से सम्बंधित है?
(a) D
(b) F
(c) A
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति
बाटा के जूते खरीदता है?
(a) D
(b) करनाल से सम्बंधित व्यक्ति
(c) G
(d) नॉएडा से सम्बंधित व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन
सत्य है?
(a) B-पूमा
(b) E-बाटा
(c) B-वुडलैंड
(d) D-यूसीबी
(e) कोई सत्य नहीं है
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति
गुडगाँव से सम्बंधित है?
(a) D
(b) C
(c) E
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, और G एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख व्यक्ति, उत्तर दिशा की ओर उन्मुख व्यक्तियों से अधिक हैं। A, C के ठीक बायें बैठा है और A, पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। E के बायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या, E के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान हैं। A, E के दायीं ओर बैठा है। D और F के बीच एक व्यक्ति बैठा है तथा F, E का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। G, C के दायीं ओर बैठा है लेकिन ठीक दायें नहीं। D, E की समान दिशा की ओर उन्मुख है। A और C एक दूसरे से विपरित दिशा की ओर उन्मुख हैं। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। E के ठीक दायीं ओर बैठा व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। B और G समान दिशा की ओर उन्मुख है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन C और G के ठीक बीच में बैठा है?
(a) E
(b) A
(c) D
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. B के संदर्भ में, D का स्थान क्या है?
(a) ठीक बायें
(b) दायें से दूसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) ठीक दायें
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. G और F के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a)एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एकसमान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं इनमें से कौन-सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A
(b) E
(c) D
(d) F
(e) G
Q15. यदि B और F अपने स्थानों को आपस में बदलते हैं, तो B के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) C
(b) D
(c) G
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions
Solutions (1-5):
Sol.
S1. Ans. (a)
S2. Ans. (b)
S3. Ans. (c)
S4. Ans. (a)
S5. Ans. (a)
Solutions (6-10):
Sol.
S6.Ans(d)
S7.Ans(c)
S8.Ans(b)
S9.Ans(e)
S10.Ans(c)
Solutions (11-15):
Sol.
S11. Ans. (a)
S12. Ans. (b)
S13. Ans. (c)
S14. Ans. (e)
S15. Ans. (c)
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material