IBPS Clerk Prelims Memory Based Mock 2017: Attempt Now: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 3 और 4 सितंबर 2022 को आयोजित होने वाली है, इसलिए उम्मीदवारों को पिछले वर्षों के आधार पर अधिक मॉक का अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए. इसलिए यहां, हम आपको आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 2017 प्रदान कर रहे हैं, जिसे आप वेब और ऐप दोनों पर आजमा सकते हैं. IBPS क्लर्क परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस क्लर्क मेमोरी बेस्ड मॉक 2017 को हल करना महत्वपूर्ण है.
IBPS Clerk Prelims Memory Based Mock 2017: Attempt Now
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के स्तर को समझने के लिए IBPS क्लर्क मेमोरी बेस्ड मॉक 2017 का प्रयास करना महत्वपूर्ण है. मेमोरी बेस्ड मॉक वर्ष-वार आईबीपीएस क्लर्क मॉक में परीक्षा के तीन सेक्शन क्वांट, अंग्रेजी भाषा और रीजनिंग (Quantitative Aptitude, English Language, and Reasoning Ability) में 100 प्रश्न होते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आईबीपीएस क्लर्क मेमोरी बेस्ड मॉक का प्रयास कर सकते हैं.
IBPS Clerk Prelims Memory Based Mock 2017: Attempt Now