Topic – Miscellaneous
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, W ने सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों में अलग-अलग लैपटॉप खरीदे। लैपटॉप ब्रांड लेनोवो, डेल, एचपी, सोनी, एसर, ऐप्पल और सैमसंग हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।
R ने शुक्रवार को लैपटॉप खरीदा। R और W के मध्य दो व्यक्तियों ने खरीदे। W और एचपी खरीदने वाले के मध्य किसी ने लैपटॉप नहीं खरीदा। एचपी और सैमसंग का लैपटॉप खरीदने वालों के मध्य तीन दिन हैं। जिसने सोनी का लैपटॉप खरीदा, उसने एसर का लैपटॉप खरीदने वाले से ठीक पहले लेकिन W के बाद खरीदा। T ने P, जिसने ऐप्पल का लैपटॉप खरीदा, के ठीक बाद खरीदा। Q और U, जिसने लेनोवो का लैपटॉप नहीं खरीदा, के मध्य दो व्यक्तियों ने लैपटॉप खरीदे। लेनोवो का लैपटॉप खरीदने वाला व्यक्ति, डेल का लैपटॉप खरीदने वाले व्यक्ति से ठीक पहले खरीदता है। बुधवार को न तो लेनोवो और न ही डेल लैपटॉप खरीदा गया।
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने मंगलवार को लैपटॉप खरीदा?
(a) R
(b) Q
(c) S
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने एप्पल का लैपटॉप खरीदने वाले व्यक्ति से ठीक पहले लैपटॉप खरीदा था?
(a) P
(b) R
(c) T
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. W और Q के मध्य कितने व्यक्तियों ने लैपटॉप खरीदा?
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समूह से संबंधित हैं, इनमें से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q-एचपी
(b) W-सोनी
(c) U-एप्पल
(d) T-सोनी
(e) P-सोनी
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा लैपटॉप R द्वारा खरीदा गया है?
(a) एसर
(b) ऐप्पल
(c) डेल
(d) लेनोवो
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।
एक निश्चित कूट के लिए,
“SBI PO has come” को “fo la bu na” के रूप में लिखा जाता है,
“Come worst has been displayed” को “jo ke la si na” के रूप में लिखा जाता है,
“SBI Prepare displayed too” को “ya si bu zo” के रूप में लिखा जाता है,
“Prepare for come worst” को “na ya go ke” के रूप में लिखा जाता है।
Q6. ‘ke’ का क्या अर्थ है?
(a) been
(b) has
(c) come
(d) Prepare
(e) worst
Q7. ‘PO’ के लिए कूट क्या है?
(a) fo
(b) la
(c) bu
(d) na
(e) या तो bu या na
Q8. निम्नलिखित में से कौन ‘Prepare has been displayed’ दर्शाता है?
(a) ya la ke si
(b) jo si ya la
(c) si jo ke na
(d) bu ya ke la
(e) ya si jo zo
Q9. ‘zo’ का क्या अर्थ है?
(a) too
(b) displayed
(c) Prepare
(d) SBI
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q10. निम्नलिखित में से किससे ‘SBI Prepare is too’ को दर्शाया जा सकता है?
(a) zo ya go wo
(b) bu ya zo go
(c) zo ya bu ke
(d) ya zo wo bu
(e) wo go zo ya
Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W चार महीने यानी जनवरी, मार्च, अप्रैल और मई में दो अलग-अलग तारीखों यानी 11, 24 तारीख को छुट्टी पर जा रहे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।
R सम तिथि और उस महीने पर जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम होती है। R और U के बीच एक व्यक्ति जाता है। T, V के ठीक पहले जाता है लेकिन समान महीने में नहीं जाता है। जितने व्यक्ति Q से पहले जाते हैं उतने ही व्यक्ति W के बाद जाते हैं। P, S से पहले जाता है। P उस महीने में नहीं जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम होती है। P, Q के ठीक पहले नहीं जाता है। Q, W से पहले जाता है।
Q11. Q और U के बीच कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q12. S निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
(a) मई
(b) अप्रैल
(c) जनवरी
(d) मार्च
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. निम्नलिखित में से कौन 11 मार्च को जाता है?
(a) P
(b) W
(c) Q
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन R के ठीक पहले जाता है?
(a) P
(b) T
(c) U
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समूह से संबंधित हैं, इनमें से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) T
(c) R
(d) W
(e) U
SOLUTIONS: