Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 23...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 23 अगस्त, 2021 – Puzzles & Order Ranking

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 23 अगस्त, 2021 – Puzzles & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 23 August 2021 की क्विज़ Puzzles & Order Ranking based questions पर आधारित है… 


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

सात व्यक्तियों का समूह –J, K, L, M, N, O और P को विभिन्न फल अर्थात कीवी, आम, सेब, अमरूद, तरबूज, संतरा और स्ट्रॉबेरी पसंद हैं. वे सोमवार से रविवार तक शुरू होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों में कक्षाओं में भाग लेते हैं. किसी भी दो व्यक्तियों की कक्षा सप्ताह के समान दिन नहीं होती है.

N शुक्रवार को कक्षा में भाग लेता है. अमरुद पसंद करने वाले व्यक्ति और तरबूज पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति कक्षा में भाग लेता है. K को सेब पसंद है. संतरा और स्ट्रॉबेरी पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य एक से अधिक व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं. N को अमरुद पसंद है. M को कीवी पसंद है. P रविवार को कक्षा में भाग लेता है. J और L के मध्य केवल एक व्यक्ति कक्षा में भाग लेता है. न तो संतरा पसंद करने वाला व्यक्ति और न ही कीवी पसंद करने वाला व्यक्ति शनिवार को कक्षा में भाग लेता है. K मंगलवार को कक्षा में भाग लेता है. आम पसंद करने वाला व्यक्ति, सेब पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले कक्षा में भाग लेता है.

Q1. संतरा पसंद करने वाले व्यक्ति और P के मध्य कितने व्यक्ति कक्षा में भाग लेते हैं?

 (a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. तरबूज किसे पसंद है?

(a) K

(b) L

(c) M

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. वीरवार को कक्षा में कौन भाग लेता है?

(a) J

(b) L

(c) M

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. शनिवार को कक्षा में कौन भाग लेता है? 

(a) K

(b) O

(c) P

(d) L

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि K आम से और N कीवी से सम्बंधित है, तो इसी प्रकार से P किससे संबंधित है?

(a) सेब

(b) संतरा

(c) स्ट्रॉबेरी

(d) कीवी

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (6-8): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये:

कुछ व्यक्ति एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं कि सभी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। C और M के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। R और M के मध्य केवल सात व्यक्ति बैठे हैं। M और W के मध्य चार से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। R और W के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। C और W निकटतम पड़ोसी नहीं है। W, M के बाएं स्थान पर बैठा है। M के बाईं ओर केवल 14 व्यक्ति बैठे हैं। N, M के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और पंक्ति के छोर में से एक पर बैठा है। 

Q6. C और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन 

(b) चार 

(c) पांच 

(d) दो 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. R के बाईं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) चार 

(b) पांच 

(c) सात 

(d) छह 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) 20

(b) 17

(c) 18

(d) 19

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

छह प्लेटों के आकार अलग-अलग हैं। प्लेट F और B का आकार प्लेट A की तुलना में बड़ा है। प्लेट C, A की तुलना में बड़ा लेकिन F और B की तुलना में छोटा है। D सबसे छोटा नहीं है लेकिन C से छोटा है। प्लेट F का आकार, प्लेट E की तुलना में छोटा है लेकिन प्लेट B की तुलना में बड़ा है। यह दिया गया है कि तीसरा सबसे बड़ा प्लेट 132 सेमी है। सबसे छोटी प्लेट 69 सेमी है। 

Q9. प्लेट C का मान क्या हो सकता है?

(a) 117 सेमी 

(b) 135 सेमी

(c) 169 सेमी

(d) 158 सेमी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. सबसे बड़ी प्लेट कौन-सी है (आकार के अनुसार)? 

(a) F

(b) B

(c) D

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोने पर बैठे हैं और शेष भुजाओं के मध्य में बैठे हैं। C, भुजा के मध्य में नहीं बैठा है। कोने में बैठे व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन भुजाओं के मध्य में बैठे व्यक्तियों के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। A, E की ओर उन्मुख है। F के बाएं से गिनने पर, D और F के मध्य एक से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं। D, A का पड़ोसी नहीं है। H, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, G जो E के पड़ोसियों में से एक है। H, B के विपरीत बैठा है। C, A के दाएं से दूसरे स्थान पर नहीं बैठा है। 

Q11. C के संदर्भ में H का स्थान क्या है? 

(a) बाएं से तीसरा 

(b) दाएं से तीसरा 

(c) बाएं से चौथा 

(d) दाएं से पांचवां 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. निम्नलिखित में से चार एक समूह से सम्बंधित है, निम्न में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) D

(e) A

Q13. D के विपरीत कौन बैठा है?

(a) E

(b) F

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. B के संदर्भ में G का स्थान क्या है?

(a) बाएं से तीसरा 

(b) दाएं से तीसरा 

(c) बाएं से चौथा 

(d) दाएं से पांचवां 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. C के दाएं से गिनने पर, C और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) दो 

(b) एक 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS:


IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 23 अगस्त, 2021 – Puzzles & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1


IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 23 अगस्त, 2021 – Puzzles & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 23 अगस्त, 2021 – Puzzles & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 23 अगस्त, 2021 – Puzzles & Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_7.1